श्रीलंका को चैंपियन बनाने वाले कप्तान ने लिया संन्यास, भारत के खिलाफ हुआ था डेब्यू

7
श्रीलंका को चैंपियन बनाने वाले कप्तान ने लिया संन्यास, भारत के खिलाफ हुआ था डेब्यू
Advertising
Advertising


श्रीलंका को चैंपियन बनाने वाले कप्तान ने लिया संन्यास, भारत के खिलाफ हुआ था डेब्यू

नई दिल्ली: श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान लाहिरू थिरिमाने ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। लाहिरू ने सोशल मीडियो पर एक पोस्ट शेयर कर अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी। अपने इस पोस्ट में लाहिरू ने लिखा, ‘अपने देश के लिए खेलने मेरे लिए सम्मान की बात है और इस खेल ने मुझे बहुत कुछ दिया है। इस खेल से संन्यास लेने का फैसला लेना मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था।’

हालांकि लाहिरू ने अपने इस पोस्ट में एक ऐसी बात का भी जिक्र किया जिसके कारण उन्होंने संन्यास का फैसला लिया है। अपने पोस्ट में लिखा, ‘कुछ चीजें ऐसी रही जिसके कारण मैं संन्यास ले रहा हूं। मैं सोशल मीडिया पर उसे नहीं बता सकता हूं कि आखिर वह चीज रही जिसके कारण मैं इस खेल को अलविदा कह रहा हूं।’


श्रीलंका के लिए 13 साल का रहा करियर

Advertising

लाहिरू थिरिमाने ने साल 2010 में भारत के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था। लाहिरू का यह डेब्यू वनडे फॉर्मेट में हुआ था। वहीं उनका टेस्ट डेब्यू 2011 में हुआ था। श्रीलंका के लिए लाहिरू थिरिमाने ने 44 टेस्ट, 27 वनडे और 26 टी20 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने टीम की कप्तानी भी की।

Advertising

टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो लाहिरू ने नाम श्रीलंका के लिए 2088 रन दर्ज है। इस फॉर्मेट में उन्होंने श्रीलंका के लिए 3 शतक और 10 बार अर्धशतकीय पारी भी खेली। इसके अलावा वनडे में लाहिरू ने 3194 बनाए हैं। इस फॉर्मेट में लाहिरू के नाम 4 शतक और 21 अर्धशतक दर्ज है। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 291 रन बनाए हैं।

लाहिरू ने श्रीलंका को बनाया था चैंपियन

लाहिरू थिरिमाने को साल 2014 एशियन गेम्स में श्रीलंका का कप्तान बनाया गया था। लाहिरू की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम चैंपियन भी बनी थी। इसके अलावा वह 2014 टी20 विश्व कप और इसकी साल हुए एशिया कप में भी टीम के सदस्य रहे थे। एशिया कप में तो उन्हें दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।

वहीं साल 2019 में जब श्रीलंकाई टीम के 10 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान का दौरा करने से इंकार कर दिया था तो उस समय बोर्ड ने लाहिरू थिरिमाने को ही कप्तान बनाकर एक नई टीम के साथ पाकिस्तान भेजा था।

Advertising

BAN W vs IND W Highlights: टीम इंडिया ने 34 रन बनाने में खोए 6 विकेट, रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने टाई पर रोका
Fargana Hoque Record: बांग्लादेशी महिला क्रिकटर ने फरगाना हक ने किया ऐसा कारनामा, क्रिकेट फैंस कभी नहीं भुला सकेंगे नाम
पहले मैच में बेईमानी, फिर देश का अपमान! भड़कीं हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश को खूब सुनाया



Source link

Advertising