श्रीगंगानगर के गांवों में खेती कर रहे थे किसान: जैसलमेर में रात का खाना शाम को ही, जानिए- कैसे थे सीजफायर से पहले के 24 घंटे – Rajasthan News

0
श्रीगंगानगर के गांवों में खेती कर रहे थे किसान:  जैसलमेर में रात का खाना शाम को ही, जानिए- कैसे थे सीजफायर से पहले के 24 घंटे – Rajasthan News
Advertising
Advertising

श्रीगंगानगर के गांवों में खेती कर रहे थे किसान: जैसलमेर में रात का खाना शाम को ही, जानिए- कैसे थे सीजफायर से पहले के 24 घंटे – Rajasthan News

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर में जल्द ही जिंदगी सामान्य होने की उम्मीद हैं।

Advertising

.

हालांकि, शनिवार रात को बाड़मेर में फिर से ड्रोन नजर आए और जैसलमेर में धमाके सुने गए। NEWS4SOCIALके 10 रिपोर्टर सबसे संवेदनशील पांच जिलों में मौजूद हैं। उनकी जुबानी पढ़िए पिछले 24 घंटे के सबसे बड़े घटनाक्रम।

Advertising

जैसलमेर से रावत प्रवीण सिंह और सिकंदर शेख की रिपोर्ट…

शकूर खान की ढाणी में अलसुबह ये संदिग्ध वस्तु मिली।

कब-कहां : शनिवार सुबह 4:30 बजे, भागू गांव

Advertising

शकूर खान की ढाणी में अल सुबह तेज धमाका हुआ। धमाके से 10 फीट चौड़ा और 2 फीट गहरा गड्ढा हो गया। ढाणी के शकूर खान ने बताया कि पहले तीन धमाके हुए। बाहर आकर देखा तो धुंआ उठ रहा था। इस पर तुरंत पुलिस को सूचना दी। शकूर खान ने बताया प्रशासन ने जो भी हिदायतें दी हैं। उसका पालन कर रहे हैं। ब्लैकआउट को देखते हुए रात का खाना भी शाम को ही कर लेते हैं। कितना भी जरूरी हो, रात में लाइट नहीं जलाते।

कब-कहां : शनिवार सुबह 5 बजे, पोकरण का जैमला गांव

जमालद्दीन की ढाणी के लोग गहरी नींद में थे। एक तेज धमाके ने पूरे गांव की नींद उड़ा दी। लोग दौड़कर घरों से बाहर निकले। ढाणी के पास ही काले रंग की करीब 15 फीट लंबी एक मिसाइलनुमा संदिग्ध चीज पड़ी थी। लोगों ने सतर्कता बरतते हुए उससे दूरी बनाई और तुरंत पुलिस-आर्मी को सूचना दी। जांच के बाद आर्मी के अधिकारियों ने उस संदिग्ध वस्तु को जब्त कर लिया।

Advertising

जमालद्दीन की ढाणी में सुबह मिली इस संदिग्ध वस्तु के बाद लोग काफी डर गए थे। हालांकि, पूरे इलाके में शांति और किसी को कुछ नुकसान नहीं हुआ है।

श्रीगंगानगर से मनीष व्यास और नितिन शर्मा की रिपोर्ट

कब-कहां : शनिवार सुबह 11 बजे, मदेरा गांव

तनाव के हालात के बावजूद श्रीगंगानगर के लोगों के चेहरों पर खौफ नहीं है। किराने की दुकान चलाने वाले रामवीर सिंह बोले-यहीं पला-बढ़ा हुआ। पहले भी कई बार जंग और जंग के हालात देखे हैं। प्रशासन जो बता रहा है, वो सावधानी बरत रहे हैं, लेकिन गांव छोड़कर नहीं जाएंगे।

बॉर्डर के पास मदेरा गांव में गए तो वहां किसान खेती में लगे हुए थे। किसान मदनलाल बोले-डर काहे का? हमें पता है, हमारी फौजें न पाकिस्तान को न ही उनके बम मिसाइलों को यहां तक पहुंचने देंगी।

मदेरा गांव में खेत में काम करते किसान मदनलाल।

कब-कहां : शनिवार सुबह 12 बजे, सूरजगढ़

पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को दावा किया था कि मिसाइल हमला कर भारत में सूरतगढ़ एयरबेस को तबाह कर दिया है। हालांकि इसके थोड़ी देर बाद ही भारत ने सूरतगढ़ एयरबेस की ताजा तस्वीर जारी कर पाकिस्तान के झूठ का खुलासा कर दिया।इधर, सूरतगढ़ शहर में भी लोग पाकिस्तानी दावे को शर्मनाक, झूठा और मजाकिया बता रहे है।

NEWS4SOCIALटीम सूरतगढ़ पहुंची तो यहां सब कुछ नॉर्मल था। सब्जी मंडी में रोज की ही तरह भीड़ थी। प्रॉपर्टी डीलर वीरेंद्र कुमार से बात की तो हंसते हुए बोले–मिसाइल छोड़ो, कोई पटाखा भी नहीं जला है।

सूरतगढ़ में अटैक को लेकर पाकिस्तान के झूठे दावे सामने आए। यहां के लोगों ने बताया सब कुछ नॉर्मल है।

बाड़मेर से पूर्णिमा बोहरा और विजय कुमार की रिपोर्ट

कब कहां: शुक्रवार रात 8 बजे, मुख्य बाजार

शहर का मुख्य बाजार पूरी तरह बंद था। हमेशा रोशनी से जगमगाने वाला शहर अंधेरे में डूबा था। बाड़मेर के लोग ब्लैकआउट के आदेश का पूरी गंभीरता के साथ पालन करते दिखे। शहर से बाहर निकलकर हाईवे पर पहुंची तो वहां भी गाड़ियां हेडलाइट बंद करके वहां से गुजर रही थीं।

रात करीब साढ़े नौ बजे सायरन की तेज आवाज ने सन्नाटे तो चीरा। आसमान में पाकिस्तान के ड्रोन थे। दस ड्रोन का एक झुंड आसमान में नजर आया। साथ ही आसमान में विस्फोट की आवाज के साथ उसे खत्म होते भी देखा। इस हमले के बाद साइरन वापस बजा जिासे पता चला कि स्थिति सामान्य हो गई है।

शनिवार काे सुबह साढे़ नौ बजे अचानक मार्केट बंद करने व बाड़मेर शहर में किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं करने के निर्देश जारी हुए। सिणधरी चौराहे पर पुलिस की गाड़ियां स्पीकर पर लोगों को संदेश देते हुए निकल रही थी। मार्केट बंद कर लोगों को घर जाने का कहा।

बाड़मेर में व्यवस्था बनाने में लगा पुलिसकर्मी। बाजार शनिवार को काफी कम भीड़ थी।

बीकानेर से अनुराग हर्ष और मोहम्मद इमरान की रिपोर्ट

कब-कहां : सुबह 9 बजे, नाल

सुबह नाल एयरपोर्ट आर आस–पास के गांवों में रेड अलर्ट रहा। नाल थाना पुलिस ने गांव वालों को दुकानें न खोलने और घरों के अंदर ही रहने की हिदायत दी। लोगों ने भी समझदारी दिखाते हुए दुकानें बंद रखीं।

एयरफोर्स स्टेशन होने के कारण नाल गांव को हाई अलर्ट पर रख गया है। पुलिस लोगों से घरों के अंदर रहने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील कर रही है। यहां शाम 8 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट है।

लूणकरणसर और डूंगरगढ़ के बीच बीकानेर से करीब 70 किलोमीटर दूर कालू गांव में शनिवार सुबह ग्रामीणों को रॉकेट मिसाइल जैसा ढांचा मिला है। पुलिस ने इसे अपने कब्जे में ले लिया है।

बीकानेर में दिनभर बाजार सुनसान थे। इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए।

जोधपुर से कमल वैष्णव की रिपोर्ट

कब-कहां : शनिवार सुबह 10 बजे, जोधपुर शहर

शनिवार सुबह शहरवासी रोजाना की ही तरह अपनी दिनचर्या में जुटे थे। सुबह 10:15 बजे जिला प्रशासन ने आमजन के लिए गाइडलाइन जारी की गई। इसी बीच 11:15 बजे अचानक ही जोधपुर में रेड अलर्ट की सूचना आई। पुलिस बाजार बंद कराने लगी तो दुकानदार भी असमंजस में पड़ गए कि अचानक ऐसा क्यों?

कुछ ही देर में जिला प्रशासन ने एक और सूचना जारी कर दी। जिसमें पूरे शहर में सायरन बजाते हुए संभावित हवाई हमले को देखते हुए लोगों को अपने घरों में रहने को कहा गया। तकरीबन एक घंटे में सभी बाजार बंद हो गए। दोपहर 3 बजे कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने जिले में पूर्व में जारी किया गया अलर्ट हटाने की सूचना जारी की।

जोधपुर में कलेक्टर की ओर से अलर्ट वापस लेने के बाद बाजार फिर से खुल गए।

….

राजस्थान में पाकिस्तान का अटैक…से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए

1. जैसलमेर में देर रात धमाकों की आवाज सुनाई दी:सीजफायर के बाद राजस्थान के बाड़मेर में ड्रोन अटैक विफल; 9 जिलों में ब्लैकआउट

भारत से युद्धविराम के बाद पाकिस्तान ने राजस्थान में बॉर्डर से सटे बाड़मेर में ड्रोन हमला किया। भारतीय सेना ने हमले को विफल कर दिया। श्रीगंगानगर में भी ड्रोन दिखाई दिए। पूरी खबर पढ़िए…

2. राजस्थान से उड़े फाइटरों ने दुश्मनों के 3 एयरबेस उड़ाए:4 दिन में 100 से ज्यादा पाकिस्तानी ड्रोन-मिसाइल अटैक, जानिए- कैसे ताकतवर हमले किए नाकाम

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान लगातार राजस्थान सीमा को भी टारगेट कर रहा था। पाकिस्तान ने लगातार चार रात तक 90 घंटे में 100 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइल हमले किए।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़िए…

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising