शेयर बाजार ने की फ्लैट शुरुआत, इन शेयरों में दिखी जोरदार गिरावट – News4Social

2
शेयर बाजार ने की फ्लैट शुरुआत, इन शेयरों में दिखी जोरदार गिरावट – News4Social
Advertising
Advertising

शेयर बाजार ने की फ्लैट शुरुआत, इन शेयरों में दिखी जोरदार गिरावट – News4Social

Photo:PTI सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार

Share Market Opening 11th February, 2025: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने बिल्कुल फ्लैट शुरुआत की। हफ्ते के दूसरे दिन बीएसई सेंसेक्स 73.18 अंकों की बढ़त के साथ 77,384.98 अंकों पर खुला। वहीं दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स महज 1.95 अंकों की बढ़त के साथ 23,383.55 अंकों पर खुला। बताते चलें कि सोमवार को बाजार ने लाल निशान में कारोबार शुरु किया था और भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। कल, बीएसई सेंसेक्स 548.39 अंकों की गिरावट के साथ 77,311.80 पर और निफ्टी 50 भी 178.35 अंक टूटकर 23,381.60 पर बंद हुआ था।  

Advertising

जोमैटो के शेयरों में बड़ी गिरावट

मंगलवार को सुबह 09.24 बजे तक सेंसेक्स की 30 में से 12 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि बाकी की 18 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में थे। इसी तरह, निफ्टी 50 की 50 में से 20 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में और बाकी की 30 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल इंफोसिस के शेयर सबसे ज्यादा 0.86 प्रतिशत की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे, जबकि जोमैटो के शेयर सबसे ज्यादा 2.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

Advertising

बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे ये शेयर

सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल एचसीएल टेक के शेयर 0.59 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.49 प्रतिशत, आईटीसी 0.37 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.32 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 0.26 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.26 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 0.20 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.17 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.17 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.14 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे इन कंपनियों के स्टॉक्स

आज पावरग्रिड के शेयर 1.69 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.30 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.06 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.88 फीसदी, एनटीपीसी 0.85 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.80 फीसदी, सनफार्मा 0.73 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.72 फीसदी, भारतीय स्टेट बैंक 0.67 फीसदी, टाइटन 0.64 फीसदी, टाटा स्टील 0.52 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.42 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 0.32 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.32 फीसदी, टीसीएस 0.32 फीसदी, लार्सन एंड टुब्रो 0.26 फीसदी और टेक महिंद्रा के शेयर 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

Latest Business News

Advertising

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News

Advertising