शेखपुरा 03

4
शेखपुरा 03

शेखपुरा 03

लक्जरी कार से 1393800 रुपया की बरामदगी
चार बदमाशों से तीन पिस्तौल, मैगजीन व कारतुस के साथ नकदी की बरामदगी

नंबर बढ़ाने व लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करते छह साइवर ठगों को भी पुलिस ने दबोचाा

एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस की उपलब्धियों की दी जानकारी

19 शेखपुरा 03

प्रेस कांफ्रेंस करते एसपी

शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

चुनाव को लेकर पूरी तरह से सजग शेखपुरा पुलिस को ताबड़तोड़ सफलता मिल रही है। पिछले 24 घंटे में एक लक्जरी कार से जहां भारी नकदी की बरामदगी हुई है तो चार बदमाशों को भी पिस्टल और कारतुस के साथ पकड़ा गया है। वही छह साइबर ठगो के साथ जिला के विभिन्न थानों से नौ बारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इन उपलब्धियों की की एसपी बलिराम कुमार चैधरी ने बकायदा एक प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी। एसपी ने बताया कि सोमवार की देर शाम को सिरारी थाना पुलिस नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक लग्जरी कार की तालाशी के दौरान 1393800 रुपया कैश की बरामदगी की गई है। इस कार पर औरंगाबाद का मृत्युंजय सिंह और शेखोपुरसराय थाना के जोधनबीघा गांव के रमेश सिंह व अभिमन्यु सिंह सवार थे। एसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद तीनों व्यक्ति को मुक्त कर दिया गया पर बरामद रुपया को जब्त कर जांच पड़ताल के लिए जिला लेबल पर बनी कमिटी को सौंप दिया गया है। कैश की बरामदगी की जांच के लिए डीडीसी की अध्यक्षता में कमिटी का गठन किया गया है। एसपी ने बताया कि जिनसे बरामदगी हुई है वही इन रुपयों के वारे में साक्ष्य देंगे तो कमिटी ही फैसला करेगी।

तीन पिस्टल व कैश के साथ चार गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि सूचना मिली कि पिंडशरीफ गांव से एक बाइक पर तीन युवक हथयार लेकर अंदौली गांव जा रहा है। इसी सूचना पर चेवाड़ा थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने पिंडशरीफ मोड़ के समीप ही नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरु की। इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग पिंडशरीफ की ओर से आते दिखे और पुलिस को देखकर बाइक छोड़कर भागने लगे लेकिन पुलिस ने खदेरकर तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। तालाशी के दौरान एक कटटा, एक पिस्तौल, दो मैगजीन, कारतुस और नकद 11300 रुपया बरामद किया गया है। पकड़ा गया छोटु कुमार, कन्हैया कुमार और रिशी कुमार तीनों अंदौली गांव है जिसे जेल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि तीनों किसी अपराधिक बारदात को अंजाम देने जा रहे थे। इसके अलावा सदर थाना पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर चड़िहारी गांव में मो0 असलम को भी एक लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है।

आधा दर्जन साइबर ठग गिरफ्तार

इंटर व मैट्रिक के परीक्षार्थियों को नंबर बढ़ाने का झांसा देकर, लोन दिलाने का लोभ देकर और पुराने सिक्के के बदले मोटी रकम देने का लालच देकर ढगी करने वाले छह साइबर ठगों को ठगी करते पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि कुसुम्भा ओपी के जीयनवीघा गांव के बगीचे से ठगी करते रजनीश कुमार, राहुल कुमार, सोनु कुमार, पंकज कुमार, धीरज कुमार और प्रिसं कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के पास से चार मोबइल नबरों से भरा चार रजिस्टर, छह एंड्रायड मोाबइल, 11 बटन मोाबइल, लैपटांप सहित कई आपतिजनक समान की बरामदगी की गई है। एसपी ने कहा कि यह छापेमारी कुसुम्भा ओपी पुलिस और स्पेशल सेल की टीम के द्वारा किया गया है। इस संवंध में बिहार बोर्ड आंफिस से भी ठगी किये जाने के संवंध में पत्र मिला था तभी से पुलिस चैकस थी।

4 राजस्व बसूली के लिए गये बिजली कर्मियों को बंधक बनाकर धूना

पैंगबरपुर में मारपीट की हुई घटना, दर्जन भर पर मुकद्मा दर्ज

शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

गांव में कै।प लगाकर बसूली करना बिजली बोर्ड के कर्मियों के लिए महंगा साबित हुआ। मंगलवार को सदर प्रखंड के पैगंबरपुर में बकाया बसूली के लिए गये बिजली कर्मियों को ग्रामीणों ने वंधक बनाकर जमकर धुनाई कर दी और सभी कागजात व नकदी छीन लिया। घायल बिजली बोर्ड के सुपरबाइजर प्रवीण कुमार, मीटर रीडर नीरज कुमार और बिजली मिस्त्री उपेंद्र पासवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां मरहम पट्टी के बाद सभी को मुक्त कर दिया गया। बिजली बोर्ड के जेई राजीव कुमार सिंहा ने बताया कि इस संवंध में गांव के एक दर्जन लोगों के खिलाफ सदर थाना मे मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जेई ने बताया कि अभी गांवों में कैंप लगाकर बकाया बसूली का अभियान चलाया जा रहा है। टीम गांव पहुंची तो कुछ लोग पहले अधिक बिल देने का आरोप लगाकर हंगमा करने लगे और जब कर्मियों ने इसका बिरोध किया तो सभी को बंधक बनाकर बेरहमी के साथ मारपीट की गई।

5 बगैर अनुमति का पुतला दहन करना एभीवीपी को पड़ा महंगा

एसडीओ ने वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान कर सीओ को दिया मुकद्मा दर्ज कराने का आदेश

शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

बगैर अनुमति का शिक्षा मंत्री और बिहार बोर्ड अध्यक्ष का पुतला दहन करना अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की जिला इकाई को महगंा साबित हुआ है। समाचार पत्रों में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए एसडीओ राहुल सिंहा ने सीओ को सदर थाना में आचार संहिता उल्लघंन का मुकद्मा दर्ज करने का आदेश दिया है। एसडीओ ने बताया कि सीओ को वीडियो फुटेज के आधार पर लोगों की पहचान कर मुकद्मा करने को कहा गया है। एसडीओ ने बताया कि अभी परे जिला में धारा 144 लागु है और बगैर अनुमति का किसी तरह का धरना, प्रदर्शन व जुलुस निकालना अवैघ है। बताते चले कि सोमवार को एभीवीपी के द्वारा इंटर के विधार्थियों का नामांकन प्लस टू हाई स्कूल में करने के सरकार के आदेश के खिलाफ आरडी कांलेज में शिक्षा मंत्री और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष का पुतला फुंका था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News