शेखपुरा 02 h3>
कमरा के विवाद में वधु पक्ष के लोगों को धुना तो लड़की ने शादी से किया इंकार
घायल लड़की के पिता व पांच परिजनों को इलाज के लिए लाया गया अस्पताल
शहर के पटेल चैक के एक निजी होटल में हुआ मारपीट
24 शेखपुरा 03
घायल वधु पक्ष के लोग इलाज कराते हुए
शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता
शादी के लिए बुक किये गये होटल के कमरे पर कब्जे को लेकर बर और वधु पक्ष के लोग आपस में ही भीड़ गये। वधु पक्ष के कई लोगों को घायल कर देने पर स्वयं लड़की ही शादी नहीं करने से इंकार कर दिया। शादी से इंकार कर देने पर बर पक्ष को बिना शादी किये ही बैरंग बापस लौटना पड़ा। मारपीट और शादी से इंकार का यह मामला अरियरी के हुसैनावाद और छतीशगढ़ के कोरवा जिला से जुड़ा हुआ है। जबकि मारपीट की घटना पटेल चैक के एक निजी होटल में किया गया। बताया जाता है कि हुसैनावाद के जयराम चैरसिया के पुत्र नीतीश कुमार की शादी अरियरी के ही मनीपुर गांव के प्रकाश चैरसिया की पुत्री रुपा कुमारी के साथ तय हुई थी। वधु पक्ष के लोग का घर तो मनीपुर में है पर छतीशगढ़ के कोरवा जिला में रहते है। मंगलवार को शादी के लिए पटेल चैक के होटल में 10 कमरा बुक किया गया था। बरात जब होटल पहुंची तो सभी 10 कमरों की चावी की मांग की। इसपर वधु पक्ष ने पांच कमरा देने को राजी हुए पर बर पक्ष के लोग सभी 10 कमरा लेने पर अड़ गये। इसी बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट होने लगी। मारपीट में लड़की के पिता रितेश चैरसिया, भाई पप्पु कुमार, उतम, गौतम, भाभी पुनम देवी और बुआ लीलसवती देवी घायल हो गई। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जिसमें गंभीर रुप से घायल रहने पर लड़की के पिता को पावापुरी रेफर कर दिया गया है। मारपीट की इस घटना के बाद लड़की ने ही शादी से इंकार कर दिया और बारात को बगैर शादी किये ही बैरंग बापस लौटना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक इस संवंध में किसी तरह का मुकद्मा दर्ज नहीं किया गया था।
3 मुंह पर सिगरेट का धुंआ उड़ाने से मना किया तो घर में घुसकर मारपीट व मारी गोली
पैर में गोली लगने से एक घायल तो मारपीट मंे कई महिलाएं घायल
24 शेखपुरा 04
सदर अस्पताल में इलाजरत गोली लगने से घायल युवक
शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता
मुंह पर सिंगरेट का धुआं उड़ाने से मना करने पर बदमाशों ने घर में घुसकर महिलाओं को जहां मारपीट कर अधमरा कर दिया तो वहीं एक युवक को भी गोली मार दी। दबंगई और गुंडई का यह मामला सदर प्रखंड के जीयनवीघा गांव में हुई है। जहां गोली लगने से घायल युवक अरुण कुमार और अन्य लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही कुसुम्भा थाना ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों नरेश महतो और दामोदर महतो को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष अमरेश प्रसाद ने बताया कि वही घटनास्थल से पुलिस ने कारतुस का एक खोखा भी बरामद किया है। युवक के पैर में गोली लगी है। वही इस संवंध में गांव के ही रांकी, कन्हैया, सोनु विकास, पंकज एवं मंटु कुमार के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया गया है। घायल ने बताया कि बारात ले जाने के लिए भोज खिलाया जा रहा था। तभी नामजद लोग भी भोज खाने आये और सिगरेट पीकर अरुण के मुंह पर धुंआ उड़ाने लगे। इसी बात को लेकर पहले कहा सुनी हुई पर स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया। रात में बारात गई और सुबह जब बारात लौटकर आई तो सभी नामजद लोग हरवे हथियार के साथ अरुण के घर में घुसकर मारपीट शुरु कर दी। मारपीट व गोलीबारी में अरुण कुमार के अलावा सविता देवी, खुश्वु कुमारी, रुक्मनी देवी, अंजली, निशा एवं गौतम कुमार घायल हो गया है।
4 रायफल, पिस्तौल व जिंदा कारतुस के साथ तीन गिरफ्तार
इस गैंग के लोगों को मार्च में भी हथियार के साथ किया गया था गिरफ्तार
24 शेखपुरा 05
बरामद हथियार व कारतुस
शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता
अवैध हथियार तस्करों पर पुलिस का शिकंजा कसना लगातार जारी है। इसी कड़ी में सदर थाना की पुलिस ने टेक्नीकिल सेल की टीम की मदद से शेखपुरा – बरबीघा एनएच रोड में रतोईया नदी पुल पर एक कार से हथियार और कारतुस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एएसपी बलिराम कुमार चैधरी ने पुलिस की इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि हथियार तस्करी कर लाया जा रहा है। इसी सूचना पर पुलिस ने मंगलवार की रात को रतोईयां नदी पुलिस पर वाहनों की तालाशी शुरु की। तालाशी के दौरान एक एकनाली रायफल, दो देशी कट्टा और 20 जिंदा कारतुस बरामद किया गया है। पुलिस ने कार पर सवार नालंदा जिला के सरमेरा थाना के चेरों के वार्ड नंबर 12 के निवासी जितेंद्र कुमार व रविरंजन कुमार को तथा नालंदा के हिलसा थाना के अलीपुर गांव के राधेश्याम प्रसाद को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है। एसपी ने बताया कि हथियारों के साथ तस्करों को पकड़े जाने का यह तार बीते तीन मार्च को बरबीघा थाना पुलिस के द्वारा जंगीपुर गांव के समीप एक वाहन से हथियार और कारतुस से जुड़ा हुआ है। एसपी ने बताया कि बीतेे तीन मार्च को जंगीपुर में एक वाहन से चार देशी पिस्तौल, 150 कारतुस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार मुरारी चैहान, सोनु कुमार और अजीत के ही दिये गये इनपुट पर इस दफा पुलिस को सफलता मिली है।
5 वुधवार को भी शेखपुरा बिहार का सबसे गर्म जिला रहा, तापमान 42 डिग्री के पार
अस्पताल मंे मरीजों की संख्या बढ़ी तो आठ शैया का बना हीट वेव वार्ड
शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता
इस साल शेखपुरा लगातार बिहार का सबसे गर्म जिला के पायदान पर बना हुआ है। वुधवार को भी जिला का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री दर्ज किया गया जो बिहार में सबसे अधिक है। वही किशनगंज जिला सबसे ठंडा रहा। हीट वेव के कारण मरीजों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। एसीएमओ डाॅ0 अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल में ओपीडी मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हो रही है। हीट वेव को लेकर सदर अस्पताल में आठ शैया का एक हीट वेव वार्ड बनाया गया है। इस वार्ड में लू लगे मरीजों का इलाज कराया जायेगा। वही सरकारी अस्पतालों में आआरएस घोल का भी वितरण कराया जा रहा है। पिछले एक पखवारे से जिलना में हीट वेव का कहर जारी है। हीट वेव को लेकर जिला के लिए मौसम विभाग की ओर से औरेंज एलर्ट जारी किया गया है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
कमरा के विवाद में वधु पक्ष के लोगों को धुना तो लड़की ने शादी से किया इंकार
घायल लड़की के पिता व पांच परिजनों को इलाज के लिए लाया गया अस्पताल
शहर के पटेल चैक के एक निजी होटल में हुआ मारपीट
24 शेखपुरा 03
घायल वधु पक्ष के लोग इलाज कराते हुए
शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता
शादी के लिए बुक किये गये होटल के कमरे पर कब्जे को लेकर बर और वधु पक्ष के लोग आपस में ही भीड़ गये। वधु पक्ष के कई लोगों को घायल कर देने पर स्वयं लड़की ही शादी नहीं करने से इंकार कर दिया। शादी से इंकार कर देने पर बर पक्ष को बिना शादी किये ही बैरंग बापस लौटना पड़ा। मारपीट और शादी से इंकार का यह मामला अरियरी के हुसैनावाद और छतीशगढ़ के कोरवा जिला से जुड़ा हुआ है। जबकि मारपीट की घटना पटेल चैक के एक निजी होटल में किया गया। बताया जाता है कि हुसैनावाद के जयराम चैरसिया के पुत्र नीतीश कुमार की शादी अरियरी के ही मनीपुर गांव के प्रकाश चैरसिया की पुत्री रुपा कुमारी के साथ तय हुई थी। वधु पक्ष के लोग का घर तो मनीपुर में है पर छतीशगढ़ के कोरवा जिला में रहते है। मंगलवार को शादी के लिए पटेल चैक के होटल में 10 कमरा बुक किया गया था। बरात जब होटल पहुंची तो सभी 10 कमरों की चावी की मांग की। इसपर वधु पक्ष ने पांच कमरा देने को राजी हुए पर बर पक्ष के लोग सभी 10 कमरा लेने पर अड़ गये। इसी बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट होने लगी। मारपीट में लड़की के पिता रितेश चैरसिया, भाई पप्पु कुमार, उतम, गौतम, भाभी पुनम देवी और बुआ लीलसवती देवी घायल हो गई। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जिसमें गंभीर रुप से घायल रहने पर लड़की के पिता को पावापुरी रेफर कर दिया गया है। मारपीट की इस घटना के बाद लड़की ने ही शादी से इंकार कर दिया और बारात को बगैर शादी किये ही बैरंग बापस लौटना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक इस संवंध में किसी तरह का मुकद्मा दर्ज नहीं किया गया था।
3 मुंह पर सिगरेट का धुंआ उड़ाने से मना किया तो घर में घुसकर मारपीट व मारी गोली
पैर में गोली लगने से एक घायल तो मारपीट मंे कई महिलाएं घायल
24 शेखपुरा 04
सदर अस्पताल में इलाजरत गोली लगने से घायल युवक
शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता
मुंह पर सिंगरेट का धुआं उड़ाने से मना करने पर बदमाशों ने घर में घुसकर महिलाओं को जहां मारपीट कर अधमरा कर दिया तो वहीं एक युवक को भी गोली मार दी। दबंगई और गुंडई का यह मामला सदर प्रखंड के जीयनवीघा गांव में हुई है। जहां गोली लगने से घायल युवक अरुण कुमार और अन्य लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही कुसुम्भा थाना ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों नरेश महतो और दामोदर महतो को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष अमरेश प्रसाद ने बताया कि वही घटनास्थल से पुलिस ने कारतुस का एक खोखा भी बरामद किया है। युवक के पैर में गोली लगी है। वही इस संवंध में गांव के ही रांकी, कन्हैया, सोनु विकास, पंकज एवं मंटु कुमार के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया गया है। घायल ने बताया कि बारात ले जाने के लिए भोज खिलाया जा रहा था। तभी नामजद लोग भी भोज खाने आये और सिगरेट पीकर अरुण के मुंह पर धुंआ उड़ाने लगे। इसी बात को लेकर पहले कहा सुनी हुई पर स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया। रात में बारात गई और सुबह जब बारात लौटकर आई तो सभी नामजद लोग हरवे हथियार के साथ अरुण के घर में घुसकर मारपीट शुरु कर दी। मारपीट व गोलीबारी में अरुण कुमार के अलावा सविता देवी, खुश्वु कुमारी, रुक्मनी देवी, अंजली, निशा एवं गौतम कुमार घायल हो गया है।
4 रायफल, पिस्तौल व जिंदा कारतुस के साथ तीन गिरफ्तार
इस गैंग के लोगों को मार्च में भी हथियार के साथ किया गया था गिरफ्तार
24 शेखपुरा 05
बरामद हथियार व कारतुस
शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता
अवैध हथियार तस्करों पर पुलिस का शिकंजा कसना लगातार जारी है। इसी कड़ी में सदर थाना की पुलिस ने टेक्नीकिल सेल की टीम की मदद से शेखपुरा – बरबीघा एनएच रोड में रतोईया नदी पुल पर एक कार से हथियार और कारतुस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एएसपी बलिराम कुमार चैधरी ने पुलिस की इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि हथियार तस्करी कर लाया जा रहा है। इसी सूचना पर पुलिस ने मंगलवार की रात को रतोईयां नदी पुलिस पर वाहनों की तालाशी शुरु की। तालाशी के दौरान एक एकनाली रायफल, दो देशी कट्टा और 20 जिंदा कारतुस बरामद किया गया है। पुलिस ने कार पर सवार नालंदा जिला के सरमेरा थाना के चेरों के वार्ड नंबर 12 के निवासी जितेंद्र कुमार व रविरंजन कुमार को तथा नालंदा के हिलसा थाना के अलीपुर गांव के राधेश्याम प्रसाद को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है। एसपी ने बताया कि हथियारों के साथ तस्करों को पकड़े जाने का यह तार बीते तीन मार्च को बरबीघा थाना पुलिस के द्वारा जंगीपुर गांव के समीप एक वाहन से हथियार और कारतुस से जुड़ा हुआ है। एसपी ने बताया कि बीतेे तीन मार्च को जंगीपुर में एक वाहन से चार देशी पिस्तौल, 150 कारतुस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार मुरारी चैहान, सोनु कुमार और अजीत के ही दिये गये इनपुट पर इस दफा पुलिस को सफलता मिली है।
5 वुधवार को भी शेखपुरा बिहार का सबसे गर्म जिला रहा, तापमान 42 डिग्री के पार
अस्पताल मंे मरीजों की संख्या बढ़ी तो आठ शैया का बना हीट वेव वार्ड
शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता
इस साल शेखपुरा लगातार बिहार का सबसे गर्म जिला के पायदान पर बना हुआ है। वुधवार को भी जिला का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री दर्ज किया गया जो बिहार में सबसे अधिक है। वही किशनगंज जिला सबसे ठंडा रहा। हीट वेव के कारण मरीजों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। एसीएमओ डाॅ0 अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल में ओपीडी मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हो रही है। हीट वेव को लेकर सदर अस्पताल में आठ शैया का एक हीट वेव वार्ड बनाया गया है। इस वार्ड में लू लगे मरीजों का इलाज कराया जायेगा। वही सरकारी अस्पतालों में आआरएस घोल का भी वितरण कराया जा रहा है। पिछले एक पखवारे से जिलना में हीट वेव का कहर जारी है। हीट वेव को लेकर जिला के लिए मौसम विभाग की ओर से औरेंज एलर्ट जारी किया गया है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।