शुभमन और यशस्वी के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, भारत ने की सीरीज में 2-2 की बराबरी

7
शुभमन और यशस्वी के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, भारत ने की सीरीज में 2-2 की बराबरी
Advertising
Advertising


शुभमन और यशस्वी के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, भारत ने की सीरीज में 2-2 की बराबरी

फ्लोरिडा: यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की तूफानी अर्धशतक से भारत ने वेस्टइंडीज को चौथे टी20 में 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है। मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने तीन ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 51 गेंद में 84 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 3 शानदार छक्के भी लगाए। यशस्वी के अलावा शुभमन गिल ने भी धमाकेदार 77 रनों की पारी खेली। 47 रनों की अपनी इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके लगाए।

दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में यशस्वी और शुभमन के बीच टी20 में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी हुई है। शुभमन और यशस्वी के बीच 165 रनों की साझेदारी हुई। टी20 क्रिकेट में भारत के लिए यह संयुक्त रूप से दूसरी बड़ी साझेदारी है। टी20 में केएल राहुल और रोहित शर्मा के बीच भी टी20 में 165 रनों की साझेदारी हुई थी।

Advertising

वहीं इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड दीपक हुडा और संजू सैमसन के बीच है। इन दोनों के बीच आयरलैंड के खिलाफ 2022 में 176 रनों की बड़ी साझेदारी हुई थी।

Advertising

21 साल के उम्र में अर्धशतक

यशस्वी जायसवाल का डेब्यू टी20 मैच कुछ खास नहीं रहा था लेकिन दूसरे टी20 में उन्होंने कमाल की वापसी की और अर्धशतकीय पारी खेली। इसके साथ ही वह भारत के लिए टी20 में फिफ्टी जड़ने वाले यंगेस्ट बल्लेबाज गए हैं। भारत के लिए रोहित शर्मा ने 20 साल की उम्र में 2007 में अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं यशस्वी ने 21 साल की उम्र में यह कारनामा किया है।

वेस्टइंडीज ने बनाए थे 178 रन

भारत के खिलाफ मेजबान वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। वेस्टइंडीज के लिए शिमरन हेटमायर ने 39 गेंद में 61 रनों की पारी खेली जबकि शाई होप ने 45 रन बनाए। इस तरह भारतीय टीम के सामने वेस्टइंडीज ने 179 रनों रखा।

Advertising

अर्शदीप ने लिए 3 विकेट

भारत के लिए गेंदबाजी में अर्शदीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 38 रन देकर तीन बड़े विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा कुलदीप यादव ने भी दो विकेट लिए जबकि अक्सर पटेल, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार के खाते में एक-एक विकेट आया।

पहचानिए कौन है टीम इंडिया का यह हैंडसम हंक, इस खिलाड़ी पर मर मिटती थी लड़कियां!
Cheteshwar Pujara: दो मैच में तीन शतक… टीम इंडिया से बाहर चल रहे पुजारा मचा रहे धमाल, इंग्लैंड में की रनों की बरसात

Advertising

WI vs IND: कुलदीप यादव का चला जादू, एक ही ओवर में तोड़ी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी की कमर



Source link

Advertising