शिवरह में मुहर्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न

3
शिवरह में मुहर्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न

शिवरह में मुहर्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न

शिवहर। जिले में मुहर्रम बुधवार को शान्ति व सदभाव पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया। विभिन्न क्षेत्रों में तजिया जुलूस निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में मुसलमान भाई शामिल हुए। शिवहर नगर में भी विभिन्न अखाड़ो द्वारा ताजिया जुलूस निकाला गया। नगर के मुख्य चौक के अलावा विभिन्न चौकों पर ताजिया जुलूस में शामिल लोगों ने तरह- तरह के करबत दिखाये। इसके बाद रैन पर ले जाकर ताजिया का मिलान कराया। विभिन्न पारम्परिक हथियारों से लैस होकर लोगों ने चौक चौराहो पर रूक कर खेल व करतब दियाये एवं पारंपरिक गीत व नारे लगाये। इस मौके पर शाम में नगर में जमकर आतिशबाजी भी की। यह सिलसिला देर शाम तक चलाता रहा। ताजिया जुलूस में वड़ी संख्या में युवा शामिल थें। शिवहर नगर सहित सदर थाना क्षेत्र में 26 जगहों पर मुर्हरम जुलूस आयोजित किया गया।

मुहर्रम के अवसर पर सुरक्षा के थें पुख्ता इंताम

मुहर्रम के अवसर पर शान्ति व व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिलें में सुरक्षा के ब्यापक प्रवंध किये गये थें। सभी संवेदनशील जगहो पर दंडाधिकारियों के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बलों को तैनात किया गया था। इसके अलावा गश्ति दल भी लगाये गये थें। गश्ति दल में भी दंडाधिकारियों के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल तैनात थें। सबसे अधिक सुरक्षा के प्रवंध तरियानी प्रखंड़ में किये गयें।जिले के तरियानी प्रखंड के विभिन्न गांव में मोहर्रम एवं महावीरी झंडा बुधवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। तरियानी के थानाध्यक्ष विनय प्रसाद ने बताया की थाना क्षेत्र के मौलागंज परम बसंत तथा चक सुरगाही साहित 15 गांव में ताजिया जुलूस के अलावा वृंदावन तथा मुशहरी सहित एक दर्जन गांवों में महावीरी झंडा शांति पूर्वक संपन्न हो गया। तरियानी छपरा के थाना अध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया की रुपौली एवं ताजपुर सहित आधा दर्जन गांवों में मोहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। जबकि हिरम्मा थाना क्षेत्र के हिरौता,बंगटाही तथा माधोपुर छाता सहित 10 गांव में ताजिया जुलूस निकाला गया। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता ने बताया की ताजिया जुलूस के अलावा थाना क्षेत्र के अटकोनी तथा बेनीपुर गांव में महावीर झंडा का आयोजन हुआ।

शांतिऔर सद्भाव के साथ मना मुहरम पर्व

पुरनहिया। प्रखंड के बराही जगदीश बाजार के अलावा चकसोनौल,पिपराही बखार मे मुहरम के अवसर पर निर्मित ताजिया जुलूस मे जोश-खरोश व लाठी-डंडे के साथ युवाओं ने अपने उत्साह का प्रदर्शन किया।आयोजित मेले मे जलेबी,कचरी-मूढी व मिठाईयों की जमकर बिक्री हुई।बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय,सीओ पल्लवी कुमारी व थानध्यक्ष ललन कुमार के नेतृत्व मे महिला व पुरूष बल मेले की भीड़ को नियंत्रित करते देखे गये और शांति व्यवस्था के लिये आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।

एसडीओ व एसडीपीओ ने लिया जायजा

पिपराही। एसडीओ अविनाश कुणाल तथा एसडीपीओ अनिल कुमार ने बुधवार को

मुहर्रम को लेकर विभिन्न गांवों से निकले ताजिया जुलुस का जायजा लिया। एसडीओ तथा एसडीपीओ ने बसहिया शेख रैन पर आयोजित मेला में अधिकारियों के साथ कैम्प किए रहे। मुहर्रम को लेकर विभिन्न जगहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

मौके पर पूर्व विधायक सरफुद्दीन,बीडीओ आदित्य सौरभ, थानाध्यक्ष संजय स्वरूप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।(एसं)

पिपराही में मुहर्रम का ताजिया निकला

पिपराही। प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को मुहर्रम का त्यौहार मनाया गया।मुहर्रम के अवसर पर कई गांवों से ताजिया निकाला गया। विभिन्न गांवो से जुलूस के साथ निकला ताजिया बसहिया शेख रैन पर ले जाया गया। रैन पर विभिन्न ताजिया का मिलान किया गया। इस अवसर पर मेला का भी आयोजन किया गया। मेला परिसर में स्थानीय खिलाड़ियों द्वारा अपने अपने करतब का प्रदर्शन किया गया। ताजिया देखने के लिए आसपास के लोगों के अलावा दूर दराज के दर्शक भारी संख्या में पहुंचे थे।मुहर्रम को लेकर खासकर युवाओं में काफी उत्साह बना रहा।गाजे-बाजे के साथ बसहिया, दोस्तिया,हत्ता चमनपुर तथा पकङी गांव से ताजिया रैन पर लाया गया। वहीं बसहिया शेख, गढवा टोला, दोस्तिया, अम्बा,महुआवा, गङहिया,हत्ता चमनपुर, मेसौढा तथा पकङी गांव से जुलुस के साथ इस्लामिक झंडा निकाला गया। रैन पर ताजिया मिलान के बाद झंडा एवं ताजिया को अपने अपने गांव ले जाया गया। जबकि बसहिया शेख गांव के इस्लामिक झंडा को रैन पर स्थापित किया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News