शिवदीप लांडे ने लिखा-एक कदम माटी के कर्ज की ओर…: यूजर्स बोले- सस्पेंस खत्म कीजिए, पार्टी बनाएंगे क्या; दूसरे ने लिखा- केजरीवाल के रास्ते चल दिए – Bihar News

0
शिवदीप लांडे ने लिखा-एक कदम माटी के कर्ज की ओर…:  यूजर्स बोले- सस्पेंस खत्म कीजिए, पार्टी बनाएंगे क्या; दूसरे ने लिखा- केजरीवाल के रास्ते चल दिए – Bihar News
Advertising
Advertising

शिवदीप लांडे ने लिखा-एक कदम माटी के कर्ज की ओर…: यूजर्स बोले- सस्पेंस खत्म कीजिए, पार्टी बनाएंगे क्या; दूसरे ने लिखा- केजरीवाल के रास्ते चल दिए – Bihar News

शिवदीप लांडे ने 11 जनवरी को फेसबुक पर ये फोटो पोस्ट की है।

Advertising

29 जनवरी को इस्तीफा मंजूर किए जाने के बाद से पूर्व IPS शिवदीप लांडे लगातार सोशल मीडिया पर अलग-अलग संकेत दे रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने अपने फेसबुक पर एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा है- ‘एक कदम माटी के कर्ज की ओर।’

.

Advertising

इस तस्वीर में लांडे नदी किनारे खड़े दिखाई दे रहे हैं। वे सूर्य को प्रणाम कर रहे हैं। तस्वीर में बिहार का नक्शा भी बना है।

इस तस्वीर के पोस्ट करने के बाद यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई लिख रहा है कि ‘सर सस्पेंस खत्म कीजिए’ तो किसी ने लिखा है कि ‘क्या आप अपनी पार्टी बना रहे हैं।’ जबकि दीपक कुमार नाम के यूजर्स ने लिखा है कि ‘आप भी केजरीवाल के रास्ते पर निकल गए सर।’

11 फरवरी को शिवदीप लांडे ने फेसबुक पर ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- एक कदम माटी के कर्ज की ओर।

Advertising

10 फरवरी को शिवदीव लांडे ने अपनी बिना वर्दी की तस्वीर पोस्ट की थी, लिखा था- वर्दी नहीं, लेकिन हौसले वही।

29 जनवरी को लांडे ये फोटो शेयर कर लिखा था- जल्द आप लोगों के बीच आ रहा हूं।

29 जनवरी को शेयर तस्वीर में तीन लकीरें थीं। तस्वीर कुछ खास समझ में नहीं आ रही थी, लेकिन यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा ‘ये शिव का तिलक लग रहा है, लगता है सर अध्यात्म में जाएंगे।’

Advertising

दूसरे ने लिखा ‘महोदय राजनीति में जाएंगे। आपको नौकरी करनी चाहिए थी।’

एक यूजर ने लिखा ‘सर आपके फैसले से सभी पुलिस वालों को दुख पहुंचा है।’

13 जनवरी को राष्ट्रपति ने मंजूर किया था इस्तीफा

IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा 117 दिनों के बाद मंजूर किया गया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 13 जनवरी को शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर किया। 14 जनवरी को देर शाम गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है। वहीं IPS काम्या मिश्रा का इस्तीफा अभी तक मंजूर नहीं किया गया है। काम्या ने भी 130 दिन पहले अपना इस्तीफा गृह विभाग को भेज दिया था।

19 सितंबर 2024 को लांडे ने इस्तीफा दिया था

शिवदीप लांडे ने 19 सितंबर 2024 को अपना इस्तीफा दिया था। इस्तीफा देने के पहले शिवदीप पूर्णिया में बतौर IG के पद पर तैनात थे। पूर्णिया में 6 सितंबर को पूर्णिया रेंज के IG पद का चार्ज लिया था। इस्तीफे के तुरंत बाद इसे मंजूर नहीं किया गया था।

इसके बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि शिवदीप अपना इस्तीफा वापस ले लेंगे, लेकिन अब शिवदीप का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। इस्तीफे की पेशकश के बाद विभाग ने शिवदीप को ट्रांसफर कर तत्काल मुख्यालय बुला लिया था। मुख्यालय में उन्हें IG प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गई। उनकी जगह राकेश राठी को पूर्णिया का IG बनाया गया। महाराष्ट्र के रहने वाले शिवदीप लांडे का पूरा नाम शिवदीप वामनराव लांडे है। वह 2006 बैच के IPS अधिकारी हैं।

ये तस्वीर 2015 की है, जब शिवदीप लांडे पटना के एसपी रहते हुए घूस मांग रहे यूपी के इंस्पेक्टर सर्वचंद को फिल्मी अंदाज में दुपट्टा ओढ़कर पकड़ा था। जिसके बाद वे काफी चर्चा में आए थे। (फाइल फोटो)

इस कारण बिहार में चर्चित हुए थे शिवदीप लांडे

दुपट्टा ओढ़कर घूसखोर पुलिस कर्मी को पकड़ा था

जनवरी 2015 में शिवदीप पटना के डाक बंगला चौराहे पर घूस मांग रहे इंस्पेक्टर सर्वचंद को फिल्मी अंदाज में दुपट्टा ओढ़कर पकड़ने के मामले में चर्चा में आए थे। यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर सर्वचंद पर आरोप था कि वह पटना के दो व्यापारी भाइयों से एक पुराने केस को खत्म करने के लिए पैसे मांग रहे थे। इन दोनों भाइयों ने इसकी जानकारी तत्कालीन एसपी शिवदीप लांडे को दी।

इसके बाद लांडे भेष बदलकर टी-शर्ट पहने और सिर पर दुपट्टा लपेटे इंस्पेक्टर सर्वचंद का डाक बंगला चौराहे पर इंतजार करने लगे। सर्वचंद जैसे ही घूस का पैसा लेने के लिए वहां पहुंचे, शिवदीप ने उन्हें अरेस्ट कर लिया। हालांकि, सबूतों के अभाव में थोड़ी ही देर में सर्वचंद्र को छोड़ भी दिया गया।

——————————-

ये भी पढ़ें

शिवदीप लांडे को ई-मेल से लड़कियां प्रपोज करती थीं:दोस्त की शादी में दे बैठे थे दिल; माफिया के घर बुलडोजर लेकर पहुंच गए

शिवदीप लांडे की ऐसी फैन फॉलोइंग थी कि लड़कियां उन्हें ई-मेल और फेसबुक पर शादी के लिए प्रपोज करती थीं। कई लड़कियों ने तो उनका नंबर भी अपने फोन में सेव कर रखा था।लेकिन लांडे अपना दिल एक कॉमन फ्रेंड की शादी में हार बैठे थे। यहां उन्होंने पहली बार ममता को देखा था। बातचीत शुरू हुई, कुछ ही दिनों में दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। लांडे कितने कड़क अफसर थे वो इस बात से समझिए कि एक बार वो खनन माफिया के घर बुलडोजर लेकर ही पहुंच गए थे। पूरी खबर पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising