शिखर धवन ने पूछा-ताजमहल के कारीगरों के हाथ कटवाए थे?: गाइड का जवाब- कोई सबूत नहीं; फैंस गब्बर-गब्बर चिल्लाए; डायना बेंच पर फोटो खिंचाई – Agra News h3>
मंगलवार को क्रिकेटर शिखर धवन ताजमहल देखने पहुंचे।
क्रिकेटर शिखर धवन मंगलवार को ताजमहल देखने आगरा पहुंचे। उन्होंने करीब एक घंटे तक ताज का दीदार किया। गाइड ने शिखर धवन को ताजमहल की विजिट कराई।
.
इस दौरान शिखर ने गाइड से पूछा- क्या सच में ताजमहल बनाने वाले कारीगरों के हाथ कटवा दिए थे? गाइड ने शिखर धवन को बताया कि हाथ कटवाने के कोई प्रमाण नहीं हैं।
ताजमहल घूमने के बाद विजिटर बुक पर शिखर धवन ने लिखा- सुंदरता अभूतपूर्व है। इसका रख-रखाव बहुत अच्छी तरह से किया जा रहा है।
शिखर को देखकर सेल्फी लेने की मची होड़ कैप, प्रिंटेंड जैकेट, ब्लैक बरमूडा में शिखर को अचानक ताजमहल को देखकर फैंस उत्साहित हो गए। उन्हें देखकर पर्यटकों में सेल्फी लेने की होड़ मच गई। शिखर को देखकर लोग गब्बर-गब्बर चिल्लाने लगे। शिखर ने हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन किया।
पहले 3 तस्वीरें…
शिखर धवन मंगलवार को अचानक ताजमहल पहुंचे।
शिखर धवन ने ताजमहल की विजिटर बुक में लिखा- सुंदरता अभूतपूर्व।
शिखर धवन ने डायना बेंच पर बैठकर फोटो सेशन भी करवाया।
शिखर ने गाइड से पूछा- ताज कितने वक्त में बना? शिखर धवन ने गाइड से ताजमहल को लेकर कई सवाल पूछे। पूछा- ताजमहल बनने में कितना समय लगा? कितने कारीगरों ने बनवाया, कितना खर्च हुआ? उन्होंने कहा- यहां असली और नकली कब्र क्या है? गाइड ने उनके सभी सवालों के जवाब दिए। बताया कि साल में सिर्फ एक बार उर्स के दौरान ही नीचे की कब्र खोली जाती है।
बेंच का नाम डायना क्यों? शिखर धवन ने डायना बेंच को लेकर भी गाइड से सवाल किए। उन्होंने पूछा कि इसका नाम डायन बेंच क्यों है? गाइड ने बताया कि ब्रिटेन की प्रिंसेज डायना 1992 में ताजमहल आई थीं। लाल रंग की ड्रेस में ताजमहल के सामने संगमरमर की बेंच पर अकेले बैठी डायना की तस्वीर पूरी दुनिया में छा गई थी। इसके बाद से यह बेंच डायना बेंच के नाम से मशहूर हो गई।
अब पढ़िए शिखर धवन का क्रिकेट करियर…
शिखर धवन ने क्रिकेट के तीनों फार्मेट से लिया संन्यास टीम इंडिया के ओपनर रहे शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। शिखर ने 2011 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में डेब्यू किया था। टेस्ट टीम में उन्हें 2013 में जगह मिली थी। 34 टेस्ट में 40.61 के औसत से धवन ने 2315 रन बनाए। 167 वन-डे मैचों में 44.11 के औसत से 7436 रन बनाए। वहीं, 68 T-20 मैचों में उन्होंने 27.92 के औसत से 1759 रन बनाए हैं।
2024 में पंजाब किंग्स से खेले थे धवन शिखर IPL में पहले सीजन से जुड़े हैं। संन्यास की घोषणा करते वक्त उन्होंने IPL खेलने या ना खेलने पर कुछ नहीं कहा। इससे लगता है कि वे IPL खेलाना जारी रख सकते हैं। पहले सीजन 2008 में वे दिल्ली के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहला मैच खेलने उतरे थे। आखिरी मैच 2024 में पंजाब किंग्स की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था। इस सीजन में वे इंजरी के कारण कई मैच नहीं खेल पाए।
आयशा और शिखर का एक बेटा जोरावर भी है।
2012 में शादी, 2023 में तलाक शिखर धवन ने 2012 में अपने से 10 साल बड़ी तालाकशुदा आयशा मुखर्जी से शादी की थी। आयशा की पहले से ही दो बेटियां थीं। दोनों की फेसबुक पर दोस्ती हुई थी, जो प्यार में बदल गई। 2014 में उनका बेटा जोरावर हुआ।
2021 में शिखर और आयशा अलग हो गए थे। आयशा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में शिखर से अपने तलाक की बात लिखी थी।
4 अक्टूबर, 2023 में दिल्ली के फैमिली कोर्ट ने तलाक की मंजूरी दे दी। कोर्ट ने माना कि आयशा ने शिखर के साथ मानसिक क्रूरता की। कोर्ट ने तलाक याचिका में धवन के आरोपों को इस आधार पर मंजूरी दी कि आयशा ने या तो इनका विरोध नहीं किया या फिर वे खुद का बचाव करने में विफल रहीं।
———————-
ये खबर भी पढ़ें…
बेटियों की जिद पर ताजमहल देखने पहुंचे ऋषि सुनक; ब्रिटेन के पूर्व PM बोले- बहुत खूबसूरत, सादगी के कायल हुए पर्यटक
ब्रिटेन के पूर्व PM ऋषि सुनक शनिवार को अपने परिवार के साथ ताजमहल देखने पहुंचे। वहीं रविवार को फतेहपुर सीकरी पहुंचे।
ब्रिटेन के पूर्व PM ऋषि सुनक ने आगरा के ताजमहल का दीदार किया। सुनक पत्नी अक्षता, सास सुधामूर्ति, दोनों बेटियों कृष्णा और अनुष्का के साथ एक घंटे तक रहे। दरअसल, ऋषि सुनक शनिवार सुबह दो दिवसीय दौर पर आगरा पहुंचे। उनके शेड्यूल में रविवार को सूर्योदय के समय ताजमहल देखना था, लेकिन बेटियों की जिद और रिक्वेस्ट के चलते सूर्यास्त के समय ही ताजमहल देखने पहुंच गए। पढ़िए पूरी खबर