शिक्षा विभाग में चला केके पाठक का डंडा, 75 अफसर-कर्मियों पर गिरी गाज; लिस्ट में IAS भी
ऐप पर पढ़ें
शिक्षा विभाग ने राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक समेत सभी करीब 75 पदाधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन बंद कर दिया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने 22 जुलाई के अपने निरीक्षण में वहां की स्थिति पर असंतोष जताते हुए उक्त कार्रवाई की है। एससीईआरटी के निदेशक आईएएस अधिकारी सज्जन आर हैं।
इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि अपर मुख्य सचिव ने एससीईआरटी परिसर के सभी भवनों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि आवासीय प्रशिक्षण की क्षमता बढ़ाने को जो निर्देश दिया गया था, उसमें प्रगति संतोषजनक नहीं है। इसके बाद उन्होंने तत्काल सभी का वेतन बंद करने का निर्देश दिया। इसी आलोक में वेतन बंद करने का आदेश एससीईआरटी द्वारा जारी किया गया। श्री पाठक ने 31 अगस्त तक उक्त निर्माण पूरा करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें- शिक्षा विभाग में अब फ़ाइल नहीं रोक सकेंगे अधिकारी, ACS केके पाठक की नई रणनीति क्या है?
पहले भी बंद किया है वेतन मालूम हो कि कुछ दिनों पहले भी श्री पाठक ने एससीईआरटी के दस कर्मियों के वेतन बंद करने का आदेश दिया था। पूर्व में एससीईआरटी के निरीक्षण में उन्होंने बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम के कार्यपालक अभियंता को परिषद के छात्रावास, अकादमिक भवन, पुराना प्रशासनिक भवन आदि निर्माण कार्य को ससमय पूर्ण करने के लिए मानव बल बढ़ाने का आदेश दिया था। अब-तक उन्होंने विभाग के कर्मियों समेत कॉलेजों-स्कूलों के कई शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों का वेतन विभिन्न कारणों से बंद किया है।
यह भी पढ़ें- कभी दाखिले को रहती थी मारामारी, आज सीटें रह गई खाली; पटना यूनिवर्सिटी का ऐसा हाल क्यों?
शुरू से निरीक्षण पर जोर शिक्षा विभाग में पदभार ग्रहण करने के साथ ही अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने निरीक्षण पर विशेष जोर दिया। पहले ही दिन उन्होंने आदेश जारी किया कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों से प्रतिदिन शिक्षकों और कर्मचारियों की हाजिरी रिपोर्ट विभाग में आएगी। वह स्वयं भी विद्यालयों और विभाग के कार्यालयों के निरीक्षण पर निकलते हैं। अपर मुख्य सचिव प्रतिदिन शाम को राज्यभर के शिक्षा पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा भी करते हैं।
तारीफ भी की
केके पाठक ने एससीईआरटी परिसर में तैयार हो रही पब्लिक लाइब्रेरी की प्रगति की तारीफ भी की और इसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं, अकादमिक भवन में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति पर भी प्रसन्नता जाहिर की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि परिसर में अवस्थित पुराने स्टूडियो के कमरे खुले नहीं हैं। उनमें लगे तालों की चाबी भी ससमय उपलब्ध नहीं कराई गई। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।
प्रति सप्ताह 15 हजार शिक्षकों को प्रशिक्षण
निरीक्षण के दौरान के के पाठक को पदाधिकारियों ने बताया कि एससीईआरटी द्वारा पिछले तीन सप्ताह में ही राज्य के तीस हज़ार से अधिक शिक्षकों का प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है। एससीईआरटी के निदेशक ने अपर मुख्य सचिव को आश्वस्त किया कि प्रति सप्ताह 15 हजार शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लक्ष्य को शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
शिक्षा विभाग ने राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक समेत सभी करीब 75 पदाधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन बंद कर दिया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने 22 जुलाई के अपने निरीक्षण में वहां की स्थिति पर असंतोष जताते हुए उक्त कार्रवाई की है। एससीईआरटी के निदेशक आईएएस अधिकारी सज्जन आर हैं।
इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि अपर मुख्य सचिव ने एससीईआरटी परिसर के सभी भवनों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि आवासीय प्रशिक्षण की क्षमता बढ़ाने को जो निर्देश दिया गया था, उसमें प्रगति संतोषजनक नहीं है। इसके बाद उन्होंने तत्काल सभी का वेतन बंद करने का निर्देश दिया। इसी आलोक में वेतन बंद करने का आदेश एससीईआरटी द्वारा जारी किया गया। श्री पाठक ने 31 अगस्त तक उक्त निर्माण पूरा करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें- शिक्षा विभाग में अब फ़ाइल नहीं रोक सकेंगे अधिकारी, ACS केके पाठक की नई रणनीति क्या है?
पहले भी बंद किया है वेतन मालूम हो कि कुछ दिनों पहले भी श्री पाठक ने एससीईआरटी के दस कर्मियों के वेतन बंद करने का आदेश दिया था। पूर्व में एससीईआरटी के निरीक्षण में उन्होंने बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम के कार्यपालक अभियंता को परिषद के छात्रावास, अकादमिक भवन, पुराना प्रशासनिक भवन आदि निर्माण कार्य को ससमय पूर्ण करने के लिए मानव बल बढ़ाने का आदेश दिया था। अब-तक उन्होंने विभाग के कर्मियों समेत कॉलेजों-स्कूलों के कई शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों का वेतन विभिन्न कारणों से बंद किया है।
यह भी पढ़ें- कभी दाखिले को रहती थी मारामारी, आज सीटें रह गई खाली; पटना यूनिवर्सिटी का ऐसा हाल क्यों?
शुरू से निरीक्षण पर जोर शिक्षा विभाग में पदभार ग्रहण करने के साथ ही अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने निरीक्षण पर विशेष जोर दिया। पहले ही दिन उन्होंने आदेश जारी किया कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों से प्रतिदिन शिक्षकों और कर्मचारियों की हाजिरी रिपोर्ट विभाग में आएगी। वह स्वयं भी विद्यालयों और विभाग के कार्यालयों के निरीक्षण पर निकलते हैं। अपर मुख्य सचिव प्रतिदिन शाम को राज्यभर के शिक्षा पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा भी करते हैं।
तारीफ भी की
केके पाठक ने एससीईआरटी परिसर में तैयार हो रही पब्लिक लाइब्रेरी की प्रगति की तारीफ भी की और इसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं, अकादमिक भवन में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति पर भी प्रसन्नता जाहिर की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि परिसर में अवस्थित पुराने स्टूडियो के कमरे खुले नहीं हैं। उनमें लगे तालों की चाबी भी ससमय उपलब्ध नहीं कराई गई। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।
प्रति सप्ताह 15 हजार शिक्षकों को प्रशिक्षण
निरीक्षण के दौरान के के पाठक को पदाधिकारियों ने बताया कि एससीईआरटी द्वारा पिछले तीन सप्ताह में ही राज्य के तीस हज़ार से अधिक शिक्षकों का प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है। एससीईआरटी के निदेशक ने अपर मुख्य सचिव को आश्वस्त किया कि प्रति सप्ताह 15 हजार शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लक्ष्य को शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।