शिक्षकों का वेतन व सेवांत लाभ लंबित नहीं रखें स्थापना डीपीओ : डीएम

13
शिक्षकों का वेतन व सेवांत लाभ लंबित नहीं रखें स्थापना डीपीओ : डीएम
Advertising
Advertising

शिक्षकों का वेतन व सेवांत लाभ लंबित नहीं रखें स्थापना डीपीओ : डीएम


शिक्षकों का वेतन व सेवांत लाभ लंबित नहीं रखें स्थापना डीपीओ : डीएम
डीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मियों के साथ की बैठक

Advertising

शत-प्रतिशत शिक्षकों व कर्मियों की बायोमेक्ट्रिक हाजिरी बनाने का दिया आदेश

स्कूलों की जांच रिपोर्ट निरीक्षी कर्मी व अधिकारी को अपलोड करने का दिया आदेश

Advertising

विद्यालय अनुश्रवण व्यवस्था को और प्रभावी व सशक्त बनाएं डीईओ

फोटो :

एजुकेशन डीएम : कलेक्ट्रेट के हरदेव भवन में शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम शशांक शुभंकर व अन्य।

Advertising

बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता।

कलेक्ट्रेट के हरदेव भवन में शुक्रवार को डीएम शशांक शुभंकर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की। शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ सुजीत कुमार राउत को सख्त लहजे में कहा कि किसी भी कीमत में शिक्षकों का वेतन व सेवांत लाभ बकाया नहीं रहना चाहिए। वेतन लंबित संबंधित मामला सामने आने पर सबसे पहले संबंधित अधिकारियों पर ही कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मियों पर किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

डीएम ने डीईओ राजकुमार को शत-प्रतिशत शिक्षकों व कर्मियों की बायोमेक्ट्रिक हाजिरी बनवाने का आदेश दिया। साथ ही, विद्यालय अनुश्रवण व्यवस्था को और प्रभावी व सशक्त बनाने को कहा। स्कूलों की जांच रिपोर्ट निरीक्षी कर्मी व अधिकारियों को समय पर अपलोड करने का आदेश दिया। डीएम ने कहा कि स्कूलों की नियमित रूप से जांच का मूल उद्देश्य है कि सरकारी स्कूलों का संचालिन निर्धारित मानक के अनुरूप हो सके। यदि विद्यालय संचालन में किसी प्रकार की कमी या कठिनाई है तो अनुश्रवण के माध्यम से उसे ठीक करायी जा सके। ताकि, अध्यनरत बच्चों के लिए विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक वातावरण का निर्माण कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सके।

Advertising

इन बिंदुओं पर जांच :

जांच के क्रम में आधारभूत संरचना यथा, बच्चों की संख्या के अनुरूप वर्ग कक्ष की उपलब्धता, स्कूल भवन का रंग रोगन, किचन शेड, गैस चूल्हा व थाली की उपलब्धता, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की उपलब्धता, पेयजल, गुणवत्तापूर्ण बेंच डेस्क की उपलब्धता, प्रयोगशाला व पुस्तकालय का बच्चों द्वारा नियमित उपयोग करने की जांच, आईसीटी लैब की उपलब्धता, चहादीवारी, बिजली कनेक्शन व मीटर की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। वर्गकक्ष में पंखा, ट्यूबलाइट व बल्ब की उपलब्धता, खेल मैदान व खेल सामग्री की उपलब्धता, सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन उपलब्धता, विद्यालय परिसर की स्वच्छता व सौंदर्यीकरण की स्थिति, कक्षावार विद्यार्थियों का नामांकन व वास्तविक स्थिति, एचएम व शिक्षकों की उपस्थिति, समय-सारिणी के अनुसार वर्गकक्ष संचालित हो रहा है या नहीं आदि बिन्दुओं पर जांच में विशेष फोकस रहेगा।

अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन की स्थिति, शारीरिक शिक्षक, संगीत शिक्षक, नृत्य शिक्षक, ललित कला शिक्षक द्वारा उनसे संबंधित गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है या नहीं समेत अन्य बिन्दुओं पर भी जांच की जाएगी। मौके पर डीडीसी वैभव श्रीवास्तव, डीईओ राजकुमार, डीपीओ राजन कुमार गिरि, अनिल कुमार, बीईओ कुमारी उषा व व अन्य मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising