शाहीन अफरीदी ने किया चुप होने का इशारा तो वसीम अकरम ने लगाई क्लास, बोले- पाकिस्तान के कप्तान को समझना होगा…

1
शाहीन अफरीदी ने किया चुप होने का इशारा तो वसीम अकरम ने लगाई क्लास, बोले- पाकिस्तान के कप्तान को समझना होगा…
Advertising
Advertising


शाहीन अफरीदी ने किया चुप होने का इशारा तो वसीम अकरम ने लगाई क्लास, बोले- पाकिस्तान के कप्तान को समझना होगा…

ऐप पर पढ़ें

Advertising

शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2024 में रविवार को 28 गेंदों में तूफानी फिफ्टी जड़कर आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया। लाहौर कलंदर्स के कप्तान ने क्वेटा ग्लेडियेटर्स के खिलाफ उंगली को होंठ पर रखा और अपने आलोचकों को चुप रहने का इशारा किया। बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने हाल ही में शाहीन की आलोचना की थी, क्योंकि उन्होंने खुद को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया। उन्होंने कहा था कि शाहीन ऑलराउंडर नहीं हैं।

शाहीन के एग्रेसिव सेलिब्रेशन के बाद अकरम ने उनकी क्लास लगाई है। उन्होंने कहा कि शाहीन को अपनी गेंदबाजों पर ध्यान देने की जरूरत हैं। अकरम ने द पवेलियन शो में कहा, ”शाहीन बहुत अनुभवी गेंदबाज हैं। वह पाकिस्तान टीम का कप्तान भी है। वह पांच साल से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा हैं।” पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ”हम सभी देख रहे कि शाहीन नई गेंद के साथ भी हाफ वॉली डाल रहा था। शाहीन को यह समझना होगा कि बल्लेबाज अब उन्हें समझने लगे हैं कि वह ओवर की शुरुआती गेंद यॉर्कर फेंकेगा। डेथ ओवरों में वह स्लो कटर करता है या राउंड द विकेट आकर स्टंप्स पर। बल्लेबाज अब इसके लिए तैयार रहता है।”

Advertising

अकरम ने कहा, ”16 से 20 ओवरों में शाहीन का इकॉनमी रेट 11 का है। उसने जो 13 ओवर फेंके हैं, उनमें 148 रन दिए हैं। उन्होंने कहा, ”बतौर गेंदबाज उन्हें गौर करना चाहिए कि वह कैसे सुधार कर सकते हैं। उन्हें सीखना चाहिए कि बैक ऑफ द हैंड स्लोअर बॉल कैसे डालें? उन्हें दो विकेट मिले लेकिन वह एक गेंदबाज के रूप में अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह नहीं निभा सके।” शाहीन ने क्वेटा ग्लेडियेटर्स के सामने पांचवें नंबर उतरने के बाद 34 गेंदों में 55 रन जुटाए, जिसमें दो चौके और 4 छक्के शामिल हैं। लाहौर कलंदर्स को रोमांचक मैच में 6 विकेट से मिली हार। लाहौर की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

लाहौर की शनिवार को कराची किंग्स से भिड़ंत हुई, जिसमें उसे तीन विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। शाहीन इस मैच में सिकंदर रजा और डेविड विजे से पहले बैटिंग के लिए आए, जिसके बाद वसीम अकरम ने उन्हें आड़े लिया था। अकरम ने कहा था, ”शाहीन को यह बताने की जरूरत है कि वह अभी तक ऑलराउंडर नहीं बना है। आपकी टीम में वर्ल्ड क्लास हिटर हैं, जिनका काम आखिरी तीन ओवरों में रन बनाना है। शाहीन ने 3 गेंदों में एक रन बनाया। रजा ने 16 में से 22 और विजे ने 9 में से 24 रन जोड़े। वे स्कोर को 177 तक ले गए। यह जरूरी नहीं कि अगर आप कप्तान हैं तो आपको बल्लेबाजी के लिए आना होगा।”



Source link

Advertising