शाहरुख खान की वो फिल्म… जिसकी शूटिंग के चलते टल गई थी मुंबई में होने वाली शादियां – News4Social

11
शाहरुख खान की वो फिल्म… जिसकी शूटिंग के चलते टल गई थी मुंबई में होने वाली शादियां – News4Social


शाहरुख खान की वो फिल्म… जिसकी शूटिंग के चलते टल गई थी मुंबई में होने वाली शादियां – News4Social

Image Source : INSTAGRAM
शाहरुख खान।

संजय लिला भंसाली को लेकर एक बात बहुत मशहूर है और वो ये कि वो अपनी फिल्मों में जो कुछ भी करते हैं सब ग्रैंड होता है। फिल्म के सेट्स से लेकर कपड़ों तक, एक-एक डिटेलिंग पर संजय लीला भंसाली पूरा ध्यान रखते हैं। तभी तो उनकी फिल्में, सेट सब इतना भव्य दिखता है। उनकी फिल्मों में जो भव्यता होती है, उसे शायद ही कोई फिल्ममेकर री-क्रिएट कर सके। संजय लीला भंसाली की हर फिल्म ग्रैंड होती है। फिर चाहे वो कोई आम लव स्टोरी हो या कोई पीरियड ड्रामा। अब साल 2002 में रिलीज हुई ‘देवदास’ को ही ले लीजिए। ये फिल्म एक बंगाली नोवल पर बनी है। इस फिल्म पर भी संजय लीला भंसाली ने खूब पैसे बहाए थे। अब फिल्म के सिनेमेटोग्राफर ने इसे लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

देवदास का ग्रैंड सेट और संजय लीला भंसाली

शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित स्टारर ‘देवदास’ पर भी संजय लीला भंसाली ने पानी की तरह पैसे बहाए थे। फिल्म के कलाकारों का काम तो लाजवाब था ही, साथ ही साथ फिल्म से जुड़ी हर चीज दिल जीत लेने वाली थी। फिल्म को ग्रैंड बनाने के लिए संजय लीला भंसाली ने खूब मेहनत की थी। उन्होंने पैसों की परवाह किए बिना इसे ग्रैंड बनाने की हर मुमकिन कोशिश की थी। फिल्म के सिनेमेटोग्राफर बिनोद प्रधान ने हाल ही में इससे जुड़े कई खुलासे किए।

देवदास के सिनेमेटोग्राफर का बड़ा खुलासा

बिनोद प्रधान ने फ्राइडे टॉकीज के साथ बातचीत में बताया कि ‘एक समय था जब कहा जाता था कि मुंबई में शादियां रोकनी पड़ती हैं या फिर उन्हें फिर से शेड्यूल करना पड़ता है क्योंकि हमने शहर के सभी जनरेटर इस्तेमाल कर लिए थे। यह एक बहुत बड़ा इलाका था और मुझे जगह को रोशन करने के लिए बहुत सारे जनरेटर इस्तेमाल करने पड़ते थे। अगर कोई निर्देशक आपका समर्थन करता है, तो आप अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं।’

किसी भी चीज के समझौता नहीं करने की बात कहते थे संजय

बिनोद आगे बताते हैं कि ‘संजय लीला भंसाली ने फिल्म में किसी भी चीज के समझौता नहीं करने की बात कही थी। वह बिना किसी जल्दबाजी के आराम से शूट करने की सलाह देते थे। सच कहूं तो मैंने नहीं सोचा था कि देवदास के सेट इतने बड़े होंगे। लेकिन, इसके बाद भी उन्हें फिल्म शूट करने की कोई जल्दबाजी नहीं थी। जहां ज्यादातर फिल्मों में होता था कि एक दिन में आप 15-20 और कई बार तो 40 शॉट भी लेते थे, लेकिन देवदास के साथ ऐसा नहीं था। देवदास में हम सिर्फ 3-4 शॉट ही लेते थे।’

देवदास की शूटिंग का असर

उन्होंने आगे बताया- ‘इस देरी की सबसे बड़ी वजह थी लाइटिंग का ठीक से सेटअप होना। जैसे पारो का घर कांच से बना है तो उस सेट की लाइटिंग आसान नहीं थी। मैं तेजी से काम भी नहीं करता तो उतने बड़े सेट की लाइटिंग करने के लिए टाइम चाहिए था। चंद्रमुखी के घर के साथ भी यही समस्या थी। पूरा सेट इतना लंबा था, जब मेरी टीम ने पहली बार सेट देखा तो हम चौंक गए थे कि आखिर फिल्म शूट कैसे कर पाएंगे। फिल्म के सेट की लाइटिंग के चक्कर में मुंबई के अंदर की शादियां तक रुक गई थीं, क्योंकि संजय लीला भंसाली ने मुंबई के सारे लाइट जनरेटर देवदास के सेट पर खड़े करवा लिए थे। एक समय ऐसा था जब कहा जा रहा था कि मुंबई में हो रही शादियां रुक गईं या पोस्टपोन करानी पड़ीं, क्योंकि हमने फिल्म के लिए शहर के सारे जनरेटर इस्तेमाल कर लिए थे।’

जब आर्थिक परेशानियों से गुजर रहे थे संजय लीला भंसाली

बिनोद ने आगे बताया कि जब संजय लीला भंसाली ‘देवदास’ की शूटिंग कर रहे थे, वह आर्थिक परेशानियों से गुजर रहे थे, लेकिन उन्होंने फिल्म में कोई कसर नहीं छोड़ी। वह देवदास के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहते थे। बिनोद कहते हैं – ‘संजय ने एक बार मुझसे कहा था कि मैं कोई समझौता ना करूं और काम अच्छे से करता रहूं। बल्कि, एक समय पर देवदास के साथ आर्थिक दिक्कत थी, तब भी संजय ने मुझसे यही कहा था कि मैं फिल्म के साथ कोई समझौता ना करूं।’

Latest Bollywood News