शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ जयपुर कंज्यूमर-कोर्ट में तलब: आरोप- पान मसाला में केसर होने का दावा कर आमलोगों को भ्रमित किया जा रहा – Jaipur News

19
शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ जयपुर कंज्यूमर-कोर्ट में तलब:  आरोप- पान मसाला में केसर होने का दावा कर आमलोगों को भ्रमित किया जा रहा – Jaipur News

शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ जयपुर कंज्यूमर-कोर्ट में तलब: आरोप- पान मसाला में केसर होने का दावा कर आमलोगों को भ्रमित किया जा रहा – Jaipur News

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ और विमल कुमार अग्रवाल को जयपुर कंज्यूमर कोर्ट ने तलब किया है। विमल कुमार अग्रवाल, विमल पान मसाला बनाने वाली कंपनी जेबी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं। आरोप है कि केसर के नाम पर विमल पान मसाला खरीदने के लि

.

जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (कंज्यूमर कोर्ट) के अध्यक्ष ग्यारसी लाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने 5 मार्च को सुनवाई की थी। अगली सुनवाई की तारीख 19 मार्च की सुबह 10 बजे तय की गई है। कोर्ट ने कहा है कि यदि आप व्यक्तिगत रूप से या अपने अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित होने में विफल रहते हैं, तो एकपक्षीय निर्णय लिया जाएगा।

पान मसाला इंडस्ट्री करोड़ों कमा रही शिकायतकर्ता योगेंद्र सिंह बडियाल ने दावा किया है कि विज्ञापन में कहा गया है कि ‘दाने दाने में केसर का दम है।’ इसके कारण जेबी इंडस्ट्रीज करोड़ों रुपए कमा रही है। आम लोग नियमित रूप से पान मसाला खा रहे हैं। यह सेहत के लिए हानिकारक है और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन रहा है।

योगेंद्र सिंह बडियाल ने शिकायत में कहा

जनता को केसर युक्त गुटखा के नाम पर विमल पान मसाला खरीदने के लिए लुभाया जा रहा है। आम लोग केसर के नाम पर भ्रमित हो रहे हैं, जबकि उक्त उत्पाद में केसर जैसी कोई चीज ही नहीं है। बाजार में केसर की कीमत 4 लाख रुपए प्रति किलोग्राम है, जबकि पान मसाला की कीमत केवल 5 रुपए है।

QuoteImage

शिकायत में कहा-जनता का नुकसान हो रहा

बदियाल ने निर्माता कंपनी और उत्पाद के प्रचार में शामिल लोगों के खिलाफ गलत सूचना फैलाने और आम जनता को धोखा देने के आरोप में कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में कहा गया कि इस झूठे प्रचार और प्रसार के कारण आम जनता के स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। इसके लिए निर्माता और प्रचार में शामिल लोग अलग-अलग और अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार हैं। उन्होंने आरोपियों पर जुर्माना लगाने, न्याय और आम जनता के हित में विज्ञापन और पान मसाला पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

पान मसाला विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ कोटा कंज्यूमर-कोर्ट में तलब:आरोप- पान मसाला में केसर होने का दावा, विज्ञापन से युवाओं को कर रहे भ्रमित

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ और विमल पान मसाला के निर्माताओं को कोटा कंज्यूमर कोर्ट में तलब किया गया है। कोटा के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में इन सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाकर पान मसाला के विज्ञापन पर रोक लगाने की मांग की है। (पढ़ें पूरी खबर)

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News