शास्त्री ने बताई कोहली के संन्यास की वजह: कहा- लोगों के कमेंट्स से मानसिक रुप से परेशान थे; 2-3 साल और खेल सकते थे

1
शास्त्री ने बताई कोहली के संन्यास की वजह:  कहा- लोगों के कमेंट्स से मानसिक रुप से परेशान थे; 2-3 साल और खेल सकते थे
Advertising
Advertising

शास्त्री ने बताई कोहली के संन्यास की वजह: कहा- लोगों के कमेंट्स से मानसिक रुप से परेशान थे; 2-3 साल और खेल सकते थे

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Virat Kohali| Ravi Shastri On Virat Kohli Retirement; Icc Review| Ravi Shastri | Virat Kohli Test Career

दुबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली के रिटायरमेंट की वजह का खुलासा किया है। शास्त्री के अनुसार ‘कोहली लगातार सार्वजनिक टीका-टिप्पणी से मानसिक रूप से थक चुके थे।’ शास्त्री ने ICC रिव्यू में बताया कि उन्होंने संन्यास का फैसला सार्वजनिक करने से पहले कोहली से बात की थी।

Advertising

पूर्व भारतीय कोच ने कहा- ‘मैंने उनसे इस बारे में बात की थी। मुझे लगता है कि उनके संन्यास की घोषणा से एक सप्ताह पहले उनका दिमाग बहुत स्पष्ट था। उन्हें कोई पछतावा नहीं है। विराट ने मुझे चौंका दिया क्योंकि मुझे लगा कि उनमें टेस्ट क्रिकेट के लिए कम से कम दो-तीन साल बाकी हैं। जब आप मानसिक रूप से थके हुए होते हैं तो यही आपके शरीर को बताता है।’

विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने एक इंस्टा पोस्ट में लिखा- ‘टेस्ट क्रिकेट ने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया, वो पाठ सिखाए जो जिंदगीभर मुझे याद रहेंगे।’ कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था।

कोहली के संन्यास पर रवि शास्त्री ने कहा-

Advertising

मैं विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले से हैरान था। क्योंकि मुझे लगता है कि विराट में टेस्ट खेलने के लिए 2-3 साल और बचे थे।

QuoteImage

रवि शास्त्री की 4 बातें-

  • कोहली लगातार सार्वजनिक टीका-टिप्पणी से बर्नआउट हो गए शास्त्री ने कहा, ‘आप अपनी टीम के आधे से अधिक खिलाड़ियों से अधिक फिट हो सकते हैं, लेकिन मानसिक रूप से आप थके हैं। तो यह शरीर को एक संदेश भेजता है। आप जानते ही हैं। कोहली लगातार सुर्खियों में रहने के कारण बर्नआउट (थकान) हो गए।
  • कोहली के दुनियाभर में फैन, लोगो को क्रिकेट देखने प्रेरित किया शास्त्री ने कहा- ‘कोहली को दुनिया भर में प्रशंसा मिली है। पिछले दशक में किसी भी अन्य क्रिकेटर की तुलना में उनके पास अधिक प्रशंसक हैं। चाहे वह ऑस्ट्रेलिया हो, चाहे वह दक्षिण अफ्रीका हो, उन्होंने लोगों को खेल देखने के लिए प्रेरित किया।’
  • अगर कोहली ने कुछ ठाना, तो अपना 100% दिया कोहली ने भारत को 68 टेस्ट मैचों में 40 जीत दिलाई जो किसी भी भारतीय कप्तान की अब तक की सबसे ज्यादा जीत है। इस पर शास्त्री ने कहा- ‘अगर उन्होंने कुछ करने का फैसला किया तो उन्होंने अपना शत प्रतिशत दिया जिसकी बराबरी करना आसान नहीं है।’
  • एग्रेशन कोहली को दूसरे प्लेयर्स से अलग बनाता है कोहली के एग्रेशन पर शास्त्री ने कहा- ‘एक खिलाड़ी अपना काम करता है, फिर आप आराम से बैठ जाते हैं। लेकिन कोहली के साथ ऐसा नहीं है, जब टीम आउट हो जाती है तो ऐसा लगता है जैसे उन्हें सभी विकेट लेने हैं, उन्हें सभी कैच लेने हैं, उन्हें मैदान पर सभी फैसले लेने हैं। इतना ज्यादा पार्टिसिपेशन, मुझे लगता कि अगर वह आराम नहीं करता है तो कहीं वह बर्नआउट होने वाला है।’
Advertising

शास्त्री-कोहली की जोड़ी सबसे सफल रही शास्त्री ने कोहली के साथ भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे सफल कोच-कप्तान की जोड़ी बनाई। इस जोड़ी ने 2018 में भारत ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जिताई। तब भारत ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज हराने वाली पहली एशियाई टीम बनी थी।

इतना ही नहीं, इस जोड़ी ने भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले साइकल के फाइनल में भी पहुंचाया था। साथ ही इस जोड़ी ने 43 महीने तक भारत को दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम बनाए रखा था।

—————————————————–

विराट कोहली से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

कैफ बोले- लगता है विराट टेस्ट खेलना जारी रखना चाहते थे

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि विराट कोहली इंग्लैंड सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार थे। लेकिन, उन्हें अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति का समर्थन नहीं मिला। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…
Advertising