शादी समारोह में शामिल होने आए CRPF जवान की मौत: झगड़े में बीच बचाव करते समय हुआ घायल; इंदौर में इलाज के दौरान तोड़ा दम – Guna News

8
शादी समारोह में शामिल होने आए CRPF जवान की मौत:  झगड़े में बीच बचाव करते समय हुआ घायल; इंदौर में इलाज के दौरान तोड़ा दम – Guna News
Advertising
Advertising

शादी समारोह में शामिल होने आए CRPF जवान की मौत: झगड़े में बीच बचाव करते समय हुआ घायल; इंदौर में इलाज के दौरान तोड़ा दम – Guna News

जिले के राघौगढ़ इलाके में शादी समारोह में शामिल होने आए CRPF जवान की मौत हो गई। शादी में हुए झगड़े में वह बीच बचाव कर रहा था। इसी दौरान उसके सिर में लुहांगी मार दी गई। दो दिन चले इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया।

Advertising

.

जानकारी के अनुसार कदम सिंह भील (26) पुत्र नैनक राम भील ने सोमवार को जिला अस्पताल में घायल अवस्था में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया था कि शेरपुरा मजरा आमल्या में मोहर सिंह भील की लड़की की शादी थी। ग्राम मावन से कनीराम भील शनिवार को अपने बेटे गोपाल की बारात लेकर शेरपुरा मजरा आया था। बारात में लगभग 30 से 40 लोग थे।

Advertising

उसने बताया कि शादी का दोनों पक्ष का कार्यक्रम चल रहा था। वह अपने बड़े भाई महेन्द्र भील, आकाश भील, नेनु भील और परिवार के अन्य लोग भी शादी के कार्यक्रम में थे। रात के करीब 1 से 3 बजे के बीच का समय था। कुछ बारात वाले पास में पड़ी चैनसिंह भील की जलाऊ लकड़ी किसी काम के लिए उठाने लगे। नेनु ने बारात वालों को लकड़ी उठाने से मना किया। इसी बात को लेकर बारात में आए रामसिंह भील, पप्पू भील और धीरप भील नैनू को गालियां देते हुए उससे मारपीट करने लगे।

झगड़े की आवाज सुनकर कदम, उसका भाई महेंद्र और आकाश सभी को समझाने लगे। इसी बीच पप्पू और उसके साथियों ने मारपीट कर दी। पप्पू ने कदम पर लकड़ी से वार कर दिया। वहीं राम सिंह ने आकाश के साथ मारपीट की। धीरप ने नेनु को लकड़ी से मारा। इनमें से एक के हाथ में लुहांगी भी थी।

उनमें से एक व्यक्ति ने महेन्द्र के सिर में लोहांगी मारी, जो पीछे की ओर सिर में लगी। लुहांगी लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। महेन्द्र और कमल को ज्यादा चोटें होने से उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। महेंद्र की हालत गंभीर होने से उसे इंदौर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कमल की शिकायत पर हत्या के प्रयास, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Advertising

जवान की इंदौर में मौत महेंद्र भील का इलाज इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में किया जा रहा था। बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इंदौर में ही उसके शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। पीएम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया। परिवार वाले बुधवार शाम शव लेकर अपने गांव पहुंचे। यहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने मामले में धाराएं बढ़ाकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising