शादी वाले घर में मचा हंगामा, दुल्हन ने थाम लिया प्रेमी का हाथ… मायूस होकर लौटा दूल्हा | There uproar wedding house bride lover hand groom return disappointed | News 4 Social

7
शादी वाले घर में मचा हंगामा, दुल्हन ने थाम लिया प्रेमी का हाथ… मायूस होकर लौटा दूल्हा | There uproar wedding house bride lover hand groom return disappointed | News 4 Social


शादी वाले घर में मचा हंगामा, दुल्हन ने थाम लिया प्रेमी का हाथ… मायूस होकर लौटा दूल्हा | There uproar wedding house bride lover hand groom return disappointed | News 4 Social

ये है पूरा मामला बुधवार (6 मार्च) को मऊरानीपुर के एक विवाह घर में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। मप्र से बारात आनी थी। इसी बीच, दुल्हन अपने प्रेमी के साथ थाने पहुंच गयी और शादी करने से इन्कार कर दिया।

समझाने पर भी नहीं मानी युवती जब इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो वह भी थाने पहुंच गए। परिजनों ने युवती को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवती अपने प्रेमी के साथ ही जाने पर अड़ी रही।

3 महीने पहले हो चुकी थी शादी युवती ने बताया कि उसने अपने प्रेमी के साथ 3 महीने पहले शादी कर ली है। जब परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने वर पक्ष को फोन कर पूरे मामले से अवगत कराते हुये बारात लाने से इंकार कर दिया। शादी वाले घर में पलभर में सब कुछ बदल गया। इधर, देर रात तक युवती अपने प्रेमी के साथ थाने में बैठी थी और समझाइश का दौर जारी था।