शादी के 6 साल बाद पति जोरावर अहलूवालिया से अलग हुईं कुशा कपिला, बोलीं- आसान नहीं था ये फैसला
कंटेंट क्रिएटर से एक्टर बनीं कुशा कपिला ने जोरावर आहलूवालिया के साथ शादी की थी। मगर 6 साल बाद ही ये अलग हो गए। इन्होंने शादी से पहले एक-दूसरे को कई सालों तक डेट किया, लेकिन अब दोनों ने अलग होना का फैसला किया है। इन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया है और सेप्रेशन की घोषणा की है। एक्ट्रेस ने बताया है कि ये उनके लिए आसाना नहीं था लेकिन अभी वो अपने जीवन के एक अच्छे मुकाम पर हैं इसलिए ये तय किया।
कुशा कपिला और जोरावर आहलूवालिया ने इंस्टाग्राम पर साथ में बताया, ‘जोरावर और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। यह किसी भी नजरिए से आसान फैसला नहीं है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारी लाइफ के इस मोड़ पर यह सही फैसला है। हमने जो प्यार और लाइफ एक साथ शेयर की है, वह हमारे लिए सब कुछ है। लेकिन दुख की बात है कि हम मौजूदा समय में अपने लिए जो तलाश रहे हैं, वह आपस में नहीं है। हमने इसमें अपना सब कुछ लगा दिया, जितना हम कर सकते थे।’
कुशा कपिला ने शेयर किया पोस्ट
कुशा कपिला ने आगे लिखा, ‘एक रिश्ते का अंत बहुत दर्द से भरा होता है और यह हमारे और हमारे परिवारों के लिए एक कठिन परीक्षा ही साबित हुई है। शुक्र है, हमारे पास इसे प्रॉसेस करने के लिए कुछ समय है, लेकिन हमने जो आपस में शेयर किया है और एक साथ बनाया है, वह दशकों तक जिंदा रहेगा। हमें अपनी लाइफ के अगले पड़ाव पर पहुंचे ने के लिए अभी बहुत वक्त चाहिए होगा। इस घाव को भरने में अभी काफी समय लगेगा। हमारा अभी सारा फोकस फिलहाल एक-दूसरे के प्रति प्यार, सम्मान और सपोर्ट के साथ गुजारने पर है। हम अपनी बेटी माया के लिए एक को-पेरेंट बनकर उसे प्यार देंगे। और कोशिश करेंगे कि हम एक-दूसरे के चीयरलीडर्स और सपोर्ट सिस्टम बने रहें।’
कुशा कपिला और जोरावर की है बेटी
कुशा और जोरावर ने कुछ समय तक डेटिंग के बाद साल 2017 में शादी कर ली। अपनी प्रेम कहानी और वो कैसे मिले, इसके बारे में बात करते हुए, कुशा ने 2019 में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को बताया था, ‘सात साल पहले, मैं एक दोस्त की शादी में गई थी। जब जोरावर ने पूछा कि क्या मुझे ड्रिंक चाहिए। वहां ओपन बार था, तो ऐसा कौन करता है? मैंने उसे बताया कि मेरा एक बॉयफ्रेंड है और मैं चली गई, लेकिन मैं महसूस कर सकती थी कि उसकी नजरें मुझ पर ही थीं। मैं इस बात से इनकार नहीं करूंगी कि वह मुझे अच्छा दिखता था और शायद मैं भी उस पर लट्टू थी। लेकिन उस समय, मैं बहुत सारी चीजों से गुजर रही थी। मेरा वज़न 20 किलो था और मुझे लगता था कि किसी को मुझमें दिलचस्पी नहीं होगी। मुझे नहीं पता था कि उसका ध्यान मेरी तरफ कैसे आया। खैर। इसके बाद बातें शुरू हुईं। प्यार हुआ और फिर शादी।’
कुशा कपिला और जोरावर आहलूवालिया ने इंस्टाग्राम पर साथ में बताया, ‘जोरावर और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। यह किसी भी नजरिए से आसान फैसला नहीं है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारी लाइफ के इस मोड़ पर यह सही फैसला है। हमने जो प्यार और लाइफ एक साथ शेयर की है, वह हमारे लिए सब कुछ है। लेकिन दुख की बात है कि हम मौजूदा समय में अपने लिए जो तलाश रहे हैं, वह आपस में नहीं है। हमने इसमें अपना सब कुछ लगा दिया, जितना हम कर सकते थे।’
कुशा कपिला ने शेयर किया पोस्ट
कुशा कपिला ने आगे लिखा, ‘एक रिश्ते का अंत बहुत दर्द से भरा होता है और यह हमारे और हमारे परिवारों के लिए एक कठिन परीक्षा ही साबित हुई है। शुक्र है, हमारे पास इसे प्रॉसेस करने के लिए कुछ समय है, लेकिन हमने जो आपस में शेयर किया है और एक साथ बनाया है, वह दशकों तक जिंदा रहेगा। हमें अपनी लाइफ के अगले पड़ाव पर पहुंचे ने के लिए अभी बहुत वक्त चाहिए होगा। इस घाव को भरने में अभी काफी समय लगेगा। हमारा अभी सारा फोकस फिलहाल एक-दूसरे के प्रति प्यार, सम्मान और सपोर्ट के साथ गुजारने पर है। हम अपनी बेटी माया के लिए एक को-पेरेंट बनकर उसे प्यार देंगे। और कोशिश करेंगे कि हम एक-दूसरे के चीयरलीडर्स और सपोर्ट सिस्टम बने रहें।’
कुशा कपिला और जोरावर की है बेटी
कुशा और जोरावर ने कुछ समय तक डेटिंग के बाद साल 2017 में शादी कर ली। अपनी प्रेम कहानी और वो कैसे मिले, इसके बारे में बात करते हुए, कुशा ने 2019 में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को बताया था, ‘सात साल पहले, मैं एक दोस्त की शादी में गई थी। जब जोरावर ने पूछा कि क्या मुझे ड्रिंक चाहिए। वहां ओपन बार था, तो ऐसा कौन करता है? मैंने उसे बताया कि मेरा एक बॉयफ्रेंड है और मैं चली गई, लेकिन मैं महसूस कर सकती थी कि उसकी नजरें मुझ पर ही थीं। मैं इस बात से इनकार नहीं करूंगी कि वह मुझे अच्छा दिखता था और शायद मैं भी उस पर लट्टू थी। लेकिन उस समय, मैं बहुत सारी चीजों से गुजर रही थी। मेरा वज़न 20 किलो था और मुझे लगता था कि किसी को मुझमें दिलचस्पी नहीं होगी। मुझे नहीं पता था कि उसका ध्यान मेरी तरफ कैसे आया। खैर। इसके बाद बातें शुरू हुईं। प्यार हुआ और फिर शादी।’