शादी के बाद कटरीना कैफ-विक्की कौशल की पहली होली, लेकिन उससे पहले पार्टी में दिखा ग्लैम अवतार h3>
बॉलिवुड के क्यूट कपल कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) शादी के बाद 18 मार्च 2022 को अपनी पहली होली सेलिब्रेट कर रहे हैं। दिसंबर 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर में दोनों की ग्रैंड वेडिंग की झलक आज भी आंखों के भीतर कहीं कैद है। लेकिन शुक्रवार को होली की धूम से ठीक पहले कटरीना और विक्की कौशल का ग्लैमरस अवतार भी नजर आया। दोनों गुरुवार रात को धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता की बर्थडे पार्टी (Apoorva Mehta’s Birthday Party) में पहुंचे थे। अपूर्व 50 साल के हो गए हैं। यह पार्टी करण जौहर ने अपने अजीज दोस्त के लिए दी थी। वैसे तो इस पार्टी में बॉलिवुड से कई सितारे पहुंचे, लेकिन जब कटरीना कैफ और विक्की कौशल वहां अपने ग्लैम अवतार में पहुंचे तो हर किसी की चमक फीकी पड़ गई। दोनों ने पपाराजी को इस मौके पर जमकर पोज दिए। कभी एक-दूसरे का हाथ पकड़ा तो कभी एक-दूसरे की आंखों में देखकर खिलखिला उठे।
मिनी ड्रेस में कटरीना, टक्सिडो में विक्की
अपूर्व की बर्थडे पार्टी में कटरीना और विक्की हाथों में हाथ डाले पहुंचे। कटरीना स्यान ब्लू कलर की मिनी ड्रेस (Katrina Kaif Blue Mini Dress) में कातिलाना लग रही थीं, जबकि काले रंग के टक्सिडो में विक्की कौशल कूल दिख रहे थे। सोशल मीडिया पर पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हो रही हैं। कटरीना ने जो मिनी ड्रेस पहनी थी, वह बॉलिवुड के पसंदीदा लेबल एलेक्स पेरी की है।
कटरीना के गालों की लाली, होंठ से गुलाबी
कटरीना ने इस नीले रंग की ड्रेस के साथ झिलमिलाते काले स्टिलेटोस, क्रिस्टल से सजी एक स्टेटमेंट रिंग, रूबी स्टोन और एक जोड़ी मेटैलिक ब्लू हूप इयररिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया। बालों को कायदे से ब्लो ड्राय कर पहुंची कटरीना ने आंखों पर स्मोकी आई शैडो लगाया हुआ था। उनके गुलाबी गालों पर मस्कारा और न्यूड पिंक लिप शेड के साथ ऑन- फ्लीक ब्राउज, और बीमिंग हाइलाइटर भी थे।
आ रही है कटरीना-सलमान की ‘टाइगर 3’
कटरीना कैफ के फैंस को 2023 का इंतजार है। सलमान खान के साथ उनकी फिल्म ‘टाइगर 3’ रिलीज होने वाली है। फिल्म का टीजर आ गया है, जिसमें कटरीना के ऐक्शन अवतार ने फैंस का दिल जीत लिया है। हाल ही, कटरीना और सलमान ने दिल्ली में फिल्म की शूटिंग की है।
गौरी-आर्यन, अनन्या, जान्हवी, काजोल भी पहुंची थी
अपूर्व मेहता की बर्थडे पार्टी में आधी रात को जगमग माहौल था। पार्टी में काजोल, आर्यन खान और गौरी खान, अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर, तारा सुतारिया और आलिया भट्ट के साथ अर्जुन कपूर भी पहुंचे थे।
पार्टी में ट्रांसपेरेंट ड्रेस में पहुंची अनन्या पांडे पर टिकी सबकी निगाहें
जान्हवी कपूर की चमचमाती ड्रेस ने लूटी महफिल
फ्लोरल ड्रेस में पहुंची आलिया भट्ट
अपूर्व की बर्थडे पार्टी में कटरीना और विक्की हाथों में हाथ डाले पहुंचे। कटरीना स्यान ब्लू कलर की मिनी ड्रेस (Katrina Kaif Blue Mini Dress) में कातिलाना लग रही थीं, जबकि काले रंग के टक्सिडो में विक्की कौशल कूल दिख रहे थे। सोशल मीडिया पर पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हो रही हैं। कटरीना ने जो मिनी ड्रेस पहनी थी, वह बॉलिवुड के पसंदीदा लेबल एलेक्स पेरी की है।
कटरीना के गालों की लाली, होंठ से गुलाबी
कटरीना ने इस नीले रंग की ड्रेस के साथ झिलमिलाते काले स्टिलेटोस, क्रिस्टल से सजी एक स्टेटमेंट रिंग, रूबी स्टोन और एक जोड़ी मेटैलिक ब्लू हूप इयररिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया। बालों को कायदे से ब्लो ड्राय कर पहुंची कटरीना ने आंखों पर स्मोकी आई शैडो लगाया हुआ था। उनके गुलाबी गालों पर मस्कारा और न्यूड पिंक लिप शेड के साथ ऑन- फ्लीक ब्राउज, और बीमिंग हाइलाइटर भी थे।
आ रही है कटरीना-सलमान की ‘टाइगर 3’
कटरीना कैफ के फैंस को 2023 का इंतजार है। सलमान खान के साथ उनकी फिल्म ‘टाइगर 3’ रिलीज होने वाली है। फिल्म का टीजर आ गया है, जिसमें कटरीना के ऐक्शन अवतार ने फैंस का दिल जीत लिया है। हाल ही, कटरीना और सलमान ने दिल्ली में फिल्म की शूटिंग की है।
गौरी-आर्यन, अनन्या, जान्हवी, काजोल भी पहुंची थी
अपूर्व मेहता की बर्थडे पार्टी में आधी रात को जगमग माहौल था। पार्टी में काजोल, आर्यन खान और गौरी खान, अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर, तारा सुतारिया और आलिया भट्ट के साथ अर्जुन कपूर भी पहुंचे थे।
पार्टी में ट्रांसपेरेंट ड्रेस में पहुंची अनन्या पांडे पर टिकी सबकी निगाहें
जान्हवी कपूर की चमचमाती ड्रेस ने लूटी महफिल
फ्लोरल ड्रेस में पहुंची आलिया भट्ट