शाजापुर में वाहनों में आग लगने की तीन घटनाएं: ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की वाहनों की जांच, ड्राइवर को दे रही सेफ्टी टिप्स – shajapur (MP) News

3
शाजापुर में वाहनों में आग लगने की तीन घटनाएं:  ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की वाहनों की जांच, ड्राइवर को दे रही सेफ्टी टिप्स – shajapur (MP) News
Advertising
Advertising

शाजापुर में वाहनों में आग लगने की तीन घटनाएं: ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की वाहनों की जांच, ड्राइवर को दे रही सेफ्टी टिप्स – shajapur (MP) News

शाजापुर में बढ़ते तापमान के साथ चलते वाहनों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस समस्या से निपटने के लिए यातायात पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस यात्री वाहनों में अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता और उनकी कार्यक्षमता की जांच कर रही है। इसके अलावा याताया

Advertising

.

यातायात थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला के अनुसार, वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है। पुलिस हेलमेट, सीट बेल्ट और ओवरलोडिंग जैसे नियमों का पालन सुनिश्चित कर रही है।

Advertising

वाहन विशेषज्ञ रमेश चंद्र राठौर ने बताया कि गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। उन्होंने कहा कि लूज वायरिंग, शॉर्ट सर्किट, वाहन और टायरों का अधिक गर्म होना आग का प्रमुख कारण है। कई बार तकनीकी खामियां भी इन हादसों का कारण बनती हैं। उन्होंने वाहन के नियमित रखरखाव पर जोर दिया। गर्मी के दिनों में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी।

तस्वीरों में देखें पुलिस की कार्रवाई

बचाव के उपाय

  • वाहन के रखरखाव पर ध्यान दें, समय-समय पर परीक्षण जरूर कराएं।
  • वाहन में वायरिंग की जांच करें। उन्हें लटका हुआ और लूज न छोड़ें।
  • ईंधन प्रणाली की जांच जरूर कराएं।
  • वाहनों के नीचे तरल पदार्थ के रिसाव, टूटी हुई या फटी हुई नली, ढीले तार, खुली हुई धातु या टूटे हुए इन्सुलेशन आदि नहीं हों।
  • कचरे को वाहन में जमा न होने दें।
  • बीड़ी, सिगरेट या अन्य ज्वशनशील सामग्री का उपयोग वाहन में न करें।
  • वाहन चलाते समय वाहन की आवाज़ में बदलाव, टेलपाइप से निकलने वाले धुएं आदि पर लेकर सचेत रहें। असामान्य होने पर जांच कराएं।
  • लंबी यात्रा के दौरान समय-समय पर वाहन को रोक कर इंजन आदि ठंडा होने दें।
Advertising

एक महीने में सामने आईं 4 घटनाएं

  1. 5 अप्रैल को नेशनल हाई-वे पर चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में दंपती सवार थे। धुआं उठता देख कार को रोड किनारे रोक कर वह कार से उतर गए, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता है। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने पानी डालकर आग बुझाई थी।
  2. 23 अप्रैल को ग्राम पनवाड़ी स्थित आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर चलते ट्रक में आग लग गई। ट्रक चालक कांता प्रसाद के अनुसार ट्रक के अगले हिस्से में आग की लपटें उठती देखीं। उसने तुरंत ट्रक रोका और नीचे कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। देखते ही देखते ट्रक जल गया। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
  3. 27 अप्रैल को ग्राम सनकोटा के पास होटल के बाहर खड़ी यात्री बस (स्लीपर कोच) में अचानक आग लगी गई, जिससे बस पूरी तरह जल गई। सिर्फ लोहे का ढांचा ही बचा। घटना के वक्त वस में सवार 58 लोग होटल पर चाय-नाश्ता करने उतरे थे। एक यात्री बस में सो रहा था, उसे भी बचा लिया गया। दो दमकल वाहन से टीम ने पानी डालकर आग बुझाई।
  4. 10 मई को आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर शाजापुर से 28 किलोमीटर दूर मक्सी बायपास पर डंपर ने यात्री बस को टक्कर मार दी। इसके बाद बस 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस इंदौर से गुना जा रही थी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत और 18 यात्री घायल हुए थे।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising