शहीद दारोगा सतिभा अमर रहे के नारों से गूंजता रहा परना गांव

7
शहीद दारोगा सतिभा अमर रहे के नारों से गूंजता रहा परना गांव

शहीद दारोगा सतिभा अमर रहे के नारों से गूंजता रहा परना गांव


ऐप पर पढ़ें

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के परना गांव में शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में शहीद पुलिस सब-इंस्पेक्टर सतिभा कुमारी का पार्थिव शरीर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव आने की सूचना मिलते ही उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए परना गांव समेत आसपास की आधा दर्जन पंचायतों के हजारों लोग की भीड़ उमड़ पड़ी। ताबूत से निकालने के बाद तिरंगा में लिपटे महिला दारोगा के शव को देखते ही वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आईं।
उनके पार्थिव शरीर की एक झलक पाने के लिए लोग व्याकुल थे। बारिश के बाद भी लोग तब तक वहां जमे रहे जब तक कि अंतिम संस्कार के लिए शव को सिमरिया नहीं ले जाया गया। इस दौरान लोग सतिभा कुमारी अमर रहे…नारे लगाते रहे। शहीद दारोगा नीमा चांदपुरा थाना की परना पंचायत के वार्ड नंबर-6 निवासी शिक्षक श्याम कुमार यादव की पत्नी थी। वह अपने पीछे एक लड़का एक लड़की के अलावा पति समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गयी। वर्ष 2018 में उनका दरोगा में चयन हुआ था। इससे पहले गोपालगंज की पुलिस टीम ने पूरे सम्मान के साथ शहीद दारोगा के पार्थिव शरीर को परना गांव लाया। गोपालगंज से आयी पुलिस एस्कॉर्ट की टीम सिमरिया गंगा घाट में अंतिम संस्कार तक जमी रही। सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार, नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष रंजन कुमार समेत कई थाने की पुलिस गंगा घाट पर मौजूद रही। मुखाग्नि मृतका के पति ने दी।

अल्टो कार पर पलटा सीमेंट लदा ट्रक, दबने से दारोगा व चालक की गई जान

दारोगा सतिभा कुमारी गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना में प्रतिनियुक्त थी। गुरुवार को न्यायालय के काम से वह अल्टो कार से जा रही थी। कार चालक मनंजय यादव चला रहा था। फुटानीगंज पेट्रोल पंप के समीप सीमेंट लदा एक ट्रक अल्टो कार पर जा पलटा। इससे कार पूरी तरह चिपटी हो गयी। कार के अंदर बैठी दारोगा व कार के चालक की कार के अंदर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पर गोपालगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तब काफी मशक्कत के बाद चिपटी हुई कार से दोनों के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद सम्मान के साथ एस्कॉर्ट कर शव को परना गांव पहुंचाया। नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने मृतका के घर पहुंच शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।

सब-इंस्पेक्टर सतिभा की मौत से मौजी थान सिंह गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

गढ़पुरा, निज संवाददाता। प्रखंड के मौजी थान सिंह वार्ड-पांच निवासी कमलाकांत यादव की पुत्री सब-इंस्पेक्टर सतिभा कुमारी की सड़क हादसे में हुई मौत से पूरा परिवार सदमे में डूब गया है। गोपालगंज से शुक्रवार सुबह जैसे ही शव मायके लाया गया कि परिजनों की चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोग पीड़ित परिजनों को सांत्वना दे रहे थे। सतिभा अपने तीन बहनों में मंझली थी। किसान परिवार में पली बढ़ी सतिभा की शादी आठ वर्ष पूर्व नीमा चांदपुरा थाना के परना गांव निवासी श्याम कुमार से हुई थी जो फिलहाल बीपीएससी टीचर हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News