शहर में अचानक घिर आई काली घटाएं, जमकर चली धूल भरी आंधी | Dark clouds suddenly surrounded the city, a fierce dust storm raged. | News 4 Social

5
शहर में अचानक घिर आई काली घटाएं, जमकर चली धूल भरी आंधी | Dark clouds suddenly surrounded the city, a fierce dust storm raged. | News 4 Social

शहर में अचानक घिर आई काली घटाएं, जमकर चली धूल भरी आंधी | Dark clouds suddenly surrounded the city, a fierce dust storm raged. | News 4 Social

भोपालPublished: Feb 28, 2024 06:37:05 pm

एक घंटे आधा शहर ब्लैक आउट

शहर में अचानक घिर आई काली घटाएं, जमकर चली धूल भरी आंधी | Dark clouds suddenly surrounded the city, a fierce dust storm raged. | News 4 Social

शहर में अचानक घिर आई काली घटाएं, जमकर चली धूल भरी आंधी

भोपाल. शहर में दोपहर 3.30 बजे धूल भरी तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने डेढ़ घंटे के अंदर शहर को अस्त व्यस्त कर दिया। निगम के आइएसबीटी स्थित छत की फॉल्स सीङ्क्षलग टूटकर गिर गई, खिड$की के कांच टूट गए जिससे पानी अंदर आ गया। अलग-अलग क्षेत्रों में 16 से अधिक पेड़ गिरे, कुछ वाहनों पर भी गिरे। बावडिय़ा ब्रिज, सावरकर ब्रिज समेत 40 से अधिक सड$कों पर जलभराव हो गया। दिन में विजिबिलिटी घटकर मात्र 100 रह गई। एक घंटे में बिजली गुल की 1200 से अधिक शिकायतें दर्ज हुई। रात आठ बजे तक लोग राहत के लिए निगम को फोन लगाते रहे। बारिश होते ही शहर का तापमान लगभग 14 डिग्री गिर गया। दोपहर 2:30 बजे जहां तापमान 31.8 डिग्री दर्ज किया गया था, वहीं शाम 5:30 बजे मात्र 18 डिग्री पर पहुंच गया। लोगों को एक बार फिर से गर्म कपड़े निकालने पड़े। एक घंटे तक कोलार से लेकर रोहित नगर, बावडिय़ा, अरेरा कॉलोनी, नर्मदापुरम रोड से जुड़ी कॉलोनियों के साथ पुराने शहर की करोद, भानपुर, बैरागढ़ तक लाइट बंद रही। यहां आधे घंटे से ज्यादा समय तक अंधेरा रहा। देर रात तक कॉलोनियों में बिजली आपूर्ति के लिए टीमें काम करती रहीं। बिजली कंपनी इंजीनियर्स का कहना है कि तेज आंधी से कई फीडर को बंद किया गया था, आंधी थमने के बाद आपूर्ति बहाल की गई। लाल परेड ग्राउंड, आइटीआइ के पास, अरेरा कॉलोनी ई-49 सर्विस लाइन, व्यापमं चौराहा, गांधी नगर नई बस्ती, नारायण नगर नर्मदापुरम रोड, भाजपा कार्यालय सात नंबर, लांबाखेड़ा रोड शारदा नगर, मालवीय नगर मारूती सुजूकी शोरूम, काजी कैंप ङ्क्षसधी कॉलोनी गली नंबर एक, खटलापुरा मुस्कान पार्क व अन्य। गार्डन की टीम पेड़ों को हटाने देर रात तक काम करती रही।
आंधी से हाइटेंशन लाइन बंद हुई, 50 टीम लगाईं
आंधी- तूफान व बारिश के कारण 220 केवी भोपाल, 132 केवी चंबल, 132 केवी अयोध्या व 132 केवी लालघाटी फीडर प्रभावित हुए। 100 से अधिक क्षेत्रों में पेड़ों की टहनियां लाइन पर गिरीं जिससे फॉल्ट हुए और बिजली बंद रही। बिजली बहाल करने कंपनी ने 50 टीमें बनाकर पूरे शहर में काम पर लगाईं जो देर रात तक काम करती रहीं।
वापस दिल्ली लौटा ङ्क्षसधिया का विशेष विमान
इधर, विशेष विमान से भोपाल पहुंच रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया का विशेष विमान तूफान के चलते भोपाल में नहीं उतर पाया। विजिबिलिटी कमजोर होने से अनुमति नहीं दी गई। विमान वापस दिल्ली की तरफ मोड़ दिया गया। ङ्क्षसधिया बैठक में शामिल होने भोपाल आ रहे थे।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News