शहडोल में रेलवे ट्रैक डूबा, जिला अस्पताल में भरा पानी: बरगी डैम के 9, जोहिला बांध के चार गेट खुले; VIDEO में एमपी का हाल – Madhya Pradesh News

0
शहडोल में रेलवे ट्रैक डूबा, जिला अस्पताल में भरा पानी:  बरगी डैम के 9, जोहिला बांध के चार गेट खुले; VIDEO में एमपी का हाल – Madhya Pradesh News
Advertising
Advertising

शहडोल में रेलवे ट्रैक डूबा, जिला अस्पताल में भरा पानी: बरगी डैम के 9, जोहिला बांध के चार गेट खुले; VIDEO में एमपी का हाल – Madhya Pradesh News

गेट खुलने से बरगी बांध का नजारा मनमोहक हो गया है।

Advertising

मध्यप्रदेश के जिलों में लगातार बारिश से नदियां उफान पर है। झरने फूट गए हैं। डैमों के गेट खोल दिए गए हैं। रविवार को भी कई जिलों में बारिश हुई। जबलपुर में नर्मदा का जलस्तर बढ़ने पर बरगी डैम के 9 गेट खोले गए। निचले इलाकों में प्रशासन ने अलर्ट जारी किया ह

.

Advertising

शहडोल में जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड समेत तीन वार्डाें में पानी भर गया। यहां से मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा। वहीं रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक डूब गई। इससे ट्रेनों की आवाजाही 4 घंटे प्रभावित रही। कटनी में भी रेलवे अंडरब्रिज पर 3 फीट तक पानी भरा है।

शिवपुरी में भदैया कुंड और पवा झरना बहने लगा है। इसे देखने लोग परिवार समेत पहुंच रहे हैं।

10 तस्वीरों में देखिए मध्यप्रदेश में मौसम का हाल…

Advertising

जबलपुर में बरगी डैम के 9 गेट खोल दिए गए हैं। इसे लेकर जिला प्रशासन और बरगी बांध प्रबंधन ने नर्मदा नदी के निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है।

उमरिया में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम के रविवार दोपहर को 4 गेट खोल दिए गए। इससे पहले एक गेट से पानी छोड़ा जा रहा था।

जिले के कई गांवों में पानी भर गया है। घरों का शहडोल से एसडीआरएफ की टीम यहां पहुंची है और परिवार की मदद कर रही हैं।

Advertising

शिवपुरी जिले में पोहरी का पवा झरना 100 फीट की ऊंचाई से गिर रहा है, जिसे देखने अब पर्यटक पहुंचने लगे हैं।

भदैया कुंड के फूटने पर यहां का नजारा मनमोहक हो गया है। यहां कई लोग परिवार के साथ पहुंच रहे हैं।

तेज बारिश के कारण रेलवे स्टेशन के एक और दो पर भी पानी भर गया। इस कारण यहां चार घंटे तक ट्रेनों का आवागमन बंद रहा। पांच ट्रेनें तीन से चार घंटे तक देरी से चलीं।

कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड समेत तीन वार्डों में पानी भर गया है। अस्पताल प्रशासन मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।

रेलवे स्टेशन परिसर स्थित जीआरपी थाना पूरी तरह जल मग्न हो गया है। थाने में रखे दस्तावेज, कम्प्यूटर और रिकॉर्ड फाइलें पानी में डूब गई हैं। पुलिसकर्मी बाल्टी से पानी निकालने में जुटे हैं।

शहडोल से छत्तीसगढ़ के रास्ते में एक कार नाले में बह गई।

कटनी में साउथ रेलवे स्टेशन के रास्ते पर तीन फीट तक पानी भरा हुआ है। आर्डिनेंस फैक्ट्रीकर्मियों को लंबा फेरा लगाना पड़ रहा है। कुछ कर्मचारी पानी में से ही निकल रहे हैं।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising