शरीफुल ही है सैफ का हमलावर! जांच में मैच हुए फिंगरप्रिंट, अब फाइनल रिपोर्ट का इंतजार – News4Social

2
शरीफुल ही है सैफ का हमलावर! जांच में मैच हुए फिंगरप्रिंट, अब फाइनल रिपोर्ट का इंतजार – News4Social
Advertising
Advertising

शरीफुल ही है सैफ का हमलावर! जांच में मैच हुए फिंगरप्रिंट, अब फाइनल रिपोर्ट का इंतजार – News4Social

Image Source : X
सैफ अली खान और शरीफुल इस्लाम

अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आरोपी शरीफुल के फिंगरप्रिंट मुंबई पुलिस के कई सैंपल से मेल कर गए हैं। ऐसे में पुलिस के लिए शरीफुल को कोर्ट में दोषी साबित करना आसान होगा। मुंबई पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट के जांच के लिए जो सैंपल भेजे गए थे, उनमें से कुछ की रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में कुछ फिंगरप्रिंट मैच हो गए हैं। हालांकि, फिलहाल पुलिस फाइनल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

Advertising

सैफ अली खान के फ्लैट में काम करने वाले दो कर्मचारियों ने भी बांग्लादेशी युवक शरीफुल फकीर की पहचान उस हमलावर के रूप में की है, जिसने पिछले महीने लूट के इरादे से अभिनेता के घर में घुसने के बाद उन पर चाकू से कई बार वार किए थे। 

Advertising

पिछले महीने गिरफ्तार हुआ था शरीफुल

शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर (30) उर्फ ​​​​विजय दास को पिछले महीने सैफ पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में है। अधिकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने सैफ पर हमले से जुड़े मामले के सिलसिले में यहां आर्थर रोड जेल में बुधवार को पहचान परेड (आईपी) कराई। उन्होंने बताया कि अभिनेता के फ्लैट में काम करने वाली एलियाम्मा फिलिप (56) और घरेलू सहायक जुनू ने शरीफुल की पहचान उस व्यक्ति के रूप में की, जिसने सैफ पर हमला किया था। अधिकारी के अनुसार, पहचान परेड एक तहसीलदार और पांच पंचों की मौजूदगी में आयोजित कराई गई। उन्होंने बताया कि फिलिप इस मामले में प्राथमिक गवाह है, क्योंकि वारदात वाली रात आरोपी ने उस पर भी कथित तौर पर हमला किया था। 

16 जनवरी को सैफ पर हुआ था हमला

मुंबई पुलिस ने पिछले महीने कहा था कि चेहरे के मिलान के लिए की गई जांच से पुष्टि हुई है कि सैफ पर हमले के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी युवक का चेहरा बांद्रा इलाके की सतगुरु शरण अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज में देखे गए व्यक्ति से मेल खाता है। सैफ 12 मंजिला सतगुरु शरण अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में रहते हैं। शरीफुल 16 जनवरी को तड़के सैफ के फ्लैट में कथित तौर पर लूटपाट के इरादे से घुसा था और उसने अभिनेता पर चाकू से छह बार वार किया था, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया था। उसे तीन दिन बाद पड़ोसी ठाणे जिले से गिरफ्तार किया गया था। हमले के बाद सैफ को पास के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी दो सर्जरी की गई थी। अभिनेता को 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। (भाषा इनपुट के साथ)

Advertising

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News

Advertising