शराब माफिया के खिलाफ बिहार – झारखंड की संयुक्त टीम की छापेमारी

7
शराब माफिया के खिलाफ बिहार – झारखंड की संयुक्त टीम की छापेमारी
Advertising
Advertising

शराब माफिया के खिलाफ बिहार – झारखंड की संयुक्त टीम की छापेमारी

ऐप पर पढ़ें

Advertising

शराब के धंधेबाजों पर लगाम लगाने को लगातार कार्रवाई हो रही है। खासकर उत्पाद विभाग की छापेमारी चेकपोस्ट से लेकर गांव की गलियों में चल रही है। लोकसभा चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग की बिहार और झारखंड के अधिकारियों की संयुक्त विशेष टीम का गठन किया गया। इसमें गया के साथ ही हजारीबाग, पलामू और चतरा के आबकारी विभाग के अधिकारी शामिल हैं। गया और झारखंड की सीमावर्ती इलाकों में टीम विशेष अभियान चला रही है। करीब हफ्ते भर में एक हजार से अधिक शराब व 75 हजार किलो से अधिक जावा महुआ भी जब्त किया गया है। साथ ही आधा दर्जन से अधिक चुलाई शराब भी भट्ठी तोड़ी गई है। कार्रवाई लगातार जारी है।
ड्रोन की मदद से दो दर्जन से अधिक तोड़ी गई चुलाई शराब की भट्ठी

उत्पाद सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चल रहा है। आबकारी गया की टीम के अलावा एक्साइज हजारीबाग, चौपारण थाना, चतरा का हंटरगंज व पलामू को उत्पाद विभाग के अधिकारी संयुक्त छापेमारी कर रहेहैं। गया में एक्साइज इंस्पेक्टर गणेश चंद्र,एसआई राजेश कुमार व एएसआई अंजली कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हैं। 27 मार्च को डुमरिया के रब्दी पहाड़ इलाके में पलामू जिले के अधिकारियों के साथ छापेमारी की गई। 90 लीटर चुलाई शराब व सात हजार किलो जावा महुआ जब्त किया गया। भदपर थाना क्षेत्र के बड़हिया डीह पहाड़ क्षेत्र से 12600 किलो जावा महुआ व 164 लीटर चुलाई शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले 26 मार्च को चौपारण थाना क्षेत्र के भगहर के जंगल में छापेमारी के दौरान 73000 किलो जावा महुआ और 340 लीटर महुआ शराब पकड़ी गई। दर्जनों शराब भट्ठी तोड़ी गई। इसी तरह 24 मार्च को टीम ने चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जबरा से 500 लीटर महुआ शराब 12000 किलो जावा महुआ पकड़ी। आधा दर्जन शराब भट्ठी तोड़ी गई।

Advertising

सीमावर्ती इलाकों के पहाड़ी और जंगली क्षेत्रों में कर रहे छापेमारी

उत्पाद सहायक आयुक्त ने बताया कि संयुक्त टीम पहाड़ी और जंगली इलाकों में ड्रोन की मदद से छापेमारी कर रही है। यही कारण है कि हफ्ते भर की कार्रवाई में दर्जनों चुलाई शराब भट्ठी पकड़कर तोड़ी गई। इसके अलावा उत्पाद जांच चौकी, डोभी में झारखंड की ओर से आने वाली गाड़ियों की स्कैनर से जांच की जा रही है। क्साइज इंस्पेक्टर गणेश चंद्र ने बताया कि शहर में होम डिलीवरी करने वालों पर विशेष नजर है। ग्रामीण इलाकों में देसी शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने को अलग-अलग टीम लगी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising