शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कसा गया शिकंजा: 3795 वाहनों को किया गया चेक, 811 वाहनों का चालान, 61 वाहन सीज – Bareilly News

5
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कसा गया शिकंजा:  3795 वाहनों को किया गया चेक, 811 वाहनों का चालान, 61 वाहन सीज – Bareilly News
Advertising
Advertising

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कसा गया शिकंजा: 3795 वाहनों को किया गया चेक, 811 वाहनों का चालान, 61 वाहन सीज – Bareilly News

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो के खिलाफ की गई कार्यवाही 

Advertising

बरेली में बीती रात शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसा। जितने लोग शराब पीकर बाइक या कार चला रहे थे उनके चालान किए गए और कई वाहनों को सीज भी किया गया। दरअसल ज्यादातर एक्सीडेंट की घटनाओं में देखा गया है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने की

.

Advertising

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो की जाँच करती पुलिस

एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर बरेली की सड़को पर एसएसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर समेत तमाम पुलिसकर्मियों ने रात में चैकिंग की। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले एवं चार पहिया वाहनों में बैठकर शराब पीने वालो के विरुद्ध एक विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो की जाँच करती पुलिस

Advertising

अभियान के दौरान सभी सीओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के किसी एक थाने में स्वयं सक्रिय रहकर प्रभावी चैकिंग की गयी। सभी एएसपी द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान का पर्यवेक्षण किया गया। उक्त चेकिंग अभियान में पुलिस टीमों के साथ चेकिंग की कार्यवाही की गयी।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो के खिलाफ की गई कार्यवाही

चेकिंग अभियान के तहत की गई कार्यवाही

Advertising

शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही में कुल 3795 वाहनों को चेक कर 811 वाहनों का चालान किया गया और कुल 61 वाहनों को सीज किया गया।

शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही में थानावार विवरण

थाना बहेड़ी – 189 वाहन चालान व 07 सीज थाना बारादरी – 91 वाहन चालान व 04 सीज थाना भोजीपुरा – 81 वाहन चालान थाना कोतवाली – 60 वाहन चालान 07 सीज

सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों पर भी कसा शिकंजा

सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध कार्यवाही में कुल 393 स्थानों को चेक कर 3200 व्यक्तियों की चेकिंग की गयी जिसमें 330 व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही में टॉप 03 – थानावार विवरण

थाना बारादरी – 47 व्यक्ति ( प्रथम ) थाना नवाबगंज – 42 व्यक्ति ( द्वितीय ) थाना फतेहगंज पश्चिमी – 36 व्यक्ति ( तृतीय )

कार में शराब पीने वालों पर भी हुई कार्यवाही

चार पहिया वाहनों में बैठकर शऱाब पीने वालों के विरूद्ध कार्यवाही में कुल 1108 वाहनों को चेक कर 55 वाहनों का चालान किया गया और कुल 05 वाहनों को सीज किया गया।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising