शराब के लिए पैसे न देने पर मां की हत्या: सीतापुर में फावड़े से काट डाला, बेटा फरार; बड़े भाई ने दर्ज कराई FIR – Sitapur News

3
शराब के लिए पैसे न देने पर मां की हत्या:  सीतापुर में फावड़े से काट डाला, बेटा फरार; बड़े भाई ने दर्ज कराई FIR – Sitapur News
Advertising
Advertising

शराब के लिए पैसे न देने पर मां की हत्या: सीतापुर में फावड़े से काट डाला, बेटा फरार; बड़े भाई ने दर्ज कराई FIR – Sitapur News

अभिषेक सिंह | सीतापुर21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

सीतापुर में बेटे ने शराब के लिए पैसे न देने पर अपनी मां की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। इसके बाद फरार हो गया। चीख–पुकार सुनकर अन्य घर वाले और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। महिला का लहूलुहान हालत में शव पड़ा था। घर वालों ने पुलिस को सूचना दी।

Advertising

पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों और आसपास के लोगों से जानकारी ली। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे की तलाश में टीमें बना दी हैं। दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है, जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दो तस्वीरें देखें…

फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की।

Advertising

महिला की हत्या के बाद घर के बाहर लगी भीड़।

छोटा बेटा मां के साथ नहीं रहता था

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पूर्णागिरि का है। यहां 55 वर्षीय ऊषा देवी अपने बड़े बेटे विपिन और बहू के साथ रहती थीं। उनका छोटा बेटा कपिल अवस्थी शराब का आदी था। वह पास में ही दूसरे मकान में रहता था। गुरुवार की दोपहर को ऊषा देवी बड़े बेटे विपिन के घर से छोटे बेटे कपिल के घर गईं थी।

Advertising

रुपए न देने पर मां से लड़ने लगा

वहां कपिल ने अपनी मां से शराब के लिए पैसे मांगे, जिसे मां ने देने से मना कर दिया। इसके बाद कपिल अपनी मां से लड़ने लगा। उनसे जबरन रुपए की डिमांड करने लगा। कहा, रुपए दीजिए नहीं तो अच्छा नहीं होगा। मां ने कहा, तुम्हें एक फूटी कौड़ी नहीं मिलेगी।

मां की हत्या कर भाग गया आरोपी

मां की बात सुनकर कपिल आया और फावड़ा लेकर आ गया। उसने अपनी मां पर लगातार वार करना शुरू कर दिया। मौके पर ही कपिल की मां की मौत हो गई। जब तक घर वाले और आसपास के लोग पहुंचते, तब तक आरोपी कपिल भाग गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

महिला की हत्या के बाद गुमसुम बैठे घरवाले।

एएसपी और सीओ ने परिजनों से की पूछताछ

अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार और सीओ सिटी अमन सिंह मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लिया। परिजनों और आसपास से लोगों से मामले की जानकारी ली। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

देवर की नशे की लत के कारण अलग रहते थे

आरोपी की भाभी सुधा ने बताया उसका देवर शराब और नशे का आदी था, जिसके चलते दोनों के परिवार अलग-अलग रहते थे। सुधा ने बताया कि वह अपने पति और अपनी सास के साथ घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर स्थित मकान में रहती थीं, जबकि देवर अकेले मकान में रहता था।

चोरी से छोटे बेटे से मिलने गई थी मां

देवरा काफी झगड़ालू था, इसलिए मां उसके पास नहीं रुकती थी। हम लोग भी मां को आने नहीं देते थे। दोपहर को चोरी से मां अपने छोटे बेटे के पास आ गईं। हम लोगों ने काफी तलाश किया और इधर मकान की तरफ आ रहे थे, तभी सूचना मिली कि तुम्हारी सास को देवर ने मार दिया है। सुधा ने बताया कि वह जब घटनास्थल पर पहुंची तो मां के दोनों हाथ बंधे हुए थे और गर्दन पर फावड़ा लगा था।

एएसपी उत्तरी प्रकाश कुमार ने बताया महिला की हत्या करने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसकी सूचना पर पुलिस फोर्स और FSL की टीम ने मौके पर मौजूद साक्ष्य और वारदात में प्रयुक्त फावड़े को जब्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के बड़े बेटे ने छोटे बेटे पर हत्या करने का आरोप लगाया है। तहरीर और परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें-ः

मेरठ में रिटायर्ड दरोगा के पास 16 करोड़ की संपत्ति:30 प्लॉट, स्कूल भी; कमाई से 3 गुना ज्यादा खर्च; विजिलेंस ने की छापेमारी

मेरठ के जाग्रति बिहार में बुधवार को विजिलेंस टीम ने यूपी पुलिस के रिटायर्ड दरोगा महेंद्र सिंह सैनी के 2 मकानों और स्कूल में छापेमारी की। 22 अफसरों की टीम ने 7 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। जांच में पता चला कि दरोगा ने अपनी इनकम से 147% अधिक रुपया खर्च किया। दरोगा के पास 16 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति का पता चला है। टीम ने 10 बैंक खातों के कागजात, 30 भूमि बैनामे, स्कूल के डॉक्यूमेंट्स कब्जे में लिए। पढ़ें पूरी खबर…

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising