शराब की तस्करी करते प्रेमी जोड़ा समेत 7 अरेस्ट: बंगाल से पूर्णिया में लग्जरी बस से तस्करी, 258 लीटर शराब जब्त – Purnia News h3>
Advertising
पूर्णिया में शराब की तस्करी करने वाले प्रेमी जोड़े को पुलिस ने पकड़ा है। इनके साथ एक महिला तस्कर भी गिरफ्तार हुई है। 4 अन्य तस्कर भी पकड़ाए है। 258 लीटर शराब जब्त हुआ है। लग्जरी बस से शराब की तस्करी कर रहे थे। गिरोह की लीडर वांटेड महिला शराब तस्कर है
.
भट्ठा बाजार टीओपी पुलिस ने कार्रवाई की है। तीनों तस्कर मिलकर गिरोह को ऑपरेट करते थे। शराब के धंधे से तीनों ने खूब संपत्ति बनाई। पुलिस ने इस अंतरजिला शराब तस्कर गिरोह के 4 अन्य धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है। गिरोह के सभी सदस्य पश्चिम बंगाल से विदेशी शराब लाते और उसे लग्जरी बस में रखते थे। बिहार के अलग-अलग जिलों तक पहुंचाते और फिर वहां से कस्टमर के बीच सप्लाई करते थे।
वांटेड अंतरजिला महिला शराब तस्कर की पहचान मानसी थाना के चकहुसैनी वार्ड-8 की रहने वाली दुर्गा देवी उर्फ द्रोपदी देवी उर्फ लक्ष्मी देवी के रूप में हुई है। शातिर महिला तस्कर असली पहचान छिपाकर शराब की तस्करी करती थी। वो जब भी पकड़ी जाती नाम और पहचान बदलकर पुलिस को बताती थी। शातिर शराब तस्करी के मामले में पहले भी 5 बार जेल की सजा काट चुकी है।
4 अन्य धंधेबाजों भी गिरफ्तार
भट्ठा बाजार टीओपी पुलिस ने जय जगदंबे नाम की लग्जरी बस से 258 लीटर विदेशी शराब के साथ अंतरजिला महिला शराब तस्कर, शराब की तस्करी करने वाले प्रेमी जोड़े समेत गिरोह में शामिल 4 अन्य धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने अंतरजिला शराब तस्कर गिरोह का भंडाफोड किया है।
बस से पश्चिम बंगाल से पूर्णिया होते हुए बेगूसराय जा रही थी। भट्ठा बाजार टीओपी पुलिस ने पूर्णिया बस स्टैंड पर छापेमारी कर शातिर धंधेबाजों को पकड़ा। पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
किशनगंज के रहने वाले है प्रेमी और प्रेमिका
पकड़े गए तस्करों में मानसी थाना के चकहुसैनी वार्ड-8 निवासी संजीत साह की पत्नी दुर्गा देवी उर्फ द्रोपदी देवी उर्फ लक्ष्मी देवी, प्रेमी किशनगंज के दिगलबैंक निवासी मो. खलील के बेटे मो. सरफराज और प्रेमिका किशनगंज निवासी सावनी प्रवीण है।
बेगूसराय के नौलागढ़ वार्ड-10 निवासी हरिवंश सिंह के बेटे सुजीत सिंह, बस कंडक्टर बेगूसराय के परमानंदपुर वार्ड-11 निवासी अजय कुमार चौधरी के बेटे गोपाल चौधरी ,बस के खलासी विकमपुर वार्ड-10 निवासी रामनिवास सिंह के बेटे चन्द्रकांत कुमार उर्फ राजा , और अतरूआ मनसेदपुर वार्ड-1 निवासी राकेश कुमार रॉकी के रूप में की गई है।
भट्ठा बाजार टीओपी प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दालकोला बंगाल की ओर से आ रही बस में स्टाफ की मिलीभगत से बस में बैठे कुछ तस्कर यात्री बनकर भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर पूर्णिया आ रहे हैं।
बस को चिह्नित करते हुए लाइन बाजार में कार्रवाई
एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम में शामिल एसआई ज्योति कुमारी, पी.टी.सी. संतोष कुमार सिंह, सिपाही राकेश कुमार ,धनंजय कुमार और फुलेन्द्र कुमार ने पूर्णिया बस स्टैंड पहुंचकर आने-जाने वाली बस पर कड़ी नजर रखनी शुरू की। इसी बीच लाइन बाजार की ओर से बस आती हुई दिखाई दी। बस को चिह्नित करते हुए पुलिस टीम ने बस का घेराबंदी की और बस की तलाशी ली।
तलाशी और पूछताछ के क्रम में अंतरजिला शराब तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। साथ ही गिरोह की सरगना महिला तस्कर, शराब तस्करी के धंधे में शामिल प्रेमी जोड़ा समेत 4 अन्य धंधेबाजों को खेप के साथ धर दबोचा।
पुलिस ने बस में छिपाकर रखी गई 8 कार्टून, 2 झोला, 1 बैग विदेशी शराब भी बरामद किया। बस से कुल 258.80 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है। शुरुआती पूछताछ में गिरफ्तार प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे को मौसेरे भाई बहन बताया। सख्ती से पूछताछ में दोनों ने रिश्ते का राज खोला और एक दूसरे को प्रेमी जोड़ा बताया। दोनों ने बताया कि शराब की तस्करी से दोनों ने खूब संपत्ति बनाई और दोनों अक्सर ट्रिप पर जाती थी।