वोट प्रतिशत बढ़ाने में सभी वोटरों की सहभागिता अहम

7
वोट प्रतिशत बढ़ाने में सभी वोटरों की सहभागिता अहम

वोट प्रतिशत बढ़ाने में सभी वोटरों की सहभागिता अहम


सत्ता संग्राम :
वोट प्रतिशत बढ़ाने में सभी वोटरों की सहभागिता अहम

डीडीसी ने युवा मतदाताओं को वोट करने का दिलाया संकल्प

अपने अभिभावकों को वोट देने के लिए प्रेरित करने की छात्रों से अपील की

फोटो :

टाउन वोटर 01 : बिहारशरीफ टाउन हॉल में सोमवार को मतदाता जागरूकता सेमिनार में शामिल डीडीसी वैभव श्रीवास्तव व अन्य।

टाउन वोटर 02 : बिहारशरीफ टाउन हॉल में सोमवार को क्विज व भाषण प्रतियोगिता में शमिल बच्चे व अन्य।

बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता।

शहर के टाउन हॉल में सोमवार को मतदाता जागरूकता के लिए सेमिनार किया गया। डीडीसी वैभव श्रीवास्तव ने युवाओं को वोट देने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही वोट प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है। सभी के वोट काफी महत्वपूर्ण हैं। अपना मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। बच्चों के बीच क्विज व भाषण प्रतियोगिताएं करायी गयीं।

उन्होंने युवाओं से अपील की कि अभिभावकों व पास-पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने युवाओं से कहा कि जिनकी आयु 18 वर्ष पूरा हो चुका है, वे अपना नाम वोटर लिस्ट में अवश्य जुड़वायें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। ‘पहले मतदान फिर जलपान… का नारा लगाकर युवा मतदाताओं को वोट के प्रति प्रेरित किया। ‘मेरा पहला वोट देश के नाम… का मिशन पूरा करने में सहयोग करने की अपील की।

एक जून को मतदान :

भीषण गर्मी व सूर्य की किरणों से बरसती आग के बीच 44 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान की स्थिति जिले में बन चुकी है। लोकसभा चुनाव के लिए एक जून को जिले के 2364 बूथों पर मतदान होना है। भीषण गर्मी व देह जलाने वाली कड़क धूप में वोट प्रतिशत बढ़ाना जिले के अधिकारियों के लिए चुनौती से कम नहीं है। वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन पुरजोर तरीके से मतदाता जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी कर रही है। कई इलाकों में तेज गति से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

लोगों ने लिया संकल्प :

डीडीसी ने सभागार में मौजूद युवा मतदाताओं व शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को शपथ दिलायी। ‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपने पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे व स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कार्यक्रम में हस्ताक्षर अभियान चलाकर युवा मतदाताओं को जागरूक किया गया। साथ ही, सेल्फी प्वाइंट पर उत्सुकता पूर्वक अपना फोटो खिंचवाकर युवा महिला/पुरुष मतदाता काफी प्रसन्न दिखे।

खिलाड़ी हुए सम्मानित :

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त रग्बी खेल के युवा महिला खिलाड़ी नालंदा की बेटी स्वेता शाही को डीडीसी ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। युवा महिला खिलाड़ी ने युवा महिला वोटर को घर की दहलीज पार कर चुनाव में वोट करने की अपील की। ताकि, वोट प्रतिशत बढ़ने में सभी की सहभागिता हो सके। मौके पर एसडीओ अभिषेक पलासिया, समग्र शिक्षा डीपीओ राजग कुमार गिरि, एमडीएम डीपीओ अनिल कुमार, लेखा-योजना संभाग की डीपीओ कविता कुमारी, मीडिया प्रभारी धनंजय कुमार, मृत्युंजय कुमार, नूरसराय डायट से मो. महफूज व अन्य मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News