वैष्णो देवी में रोज 30 क्विंटल चना-हलवे का भोग: पहली बार रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन सिस्टम से क्राउड मैनेजमेंट; मार्ग में 4000 के रुकने की जगह

2
वैष्णो देवी में रोज 30 क्विंटल चना-हलवे का भोग:  पहली बार रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन सिस्टम से क्राउड मैनेजमेंट; मार्ग में 4000 के रुकने की जगह

वैष्णो देवी में रोज 30 क्विंटल चना-हलवे का भोग: पहली बार रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन सिस्टम से क्राउड मैनेजमेंट; मार्ग में 4000 के रुकने की जगह

  • Hindi News
  • National
  • Navratri Vaishno Devi Dham | Radio Frequency Identification System To Manage Croud

कटरा4 घंटे पहलेलेखक: मुदस्सिर कुल्लू

  • कॉपी लिंक

वैष्णो देवी धाम प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है, जो जम्मू-कश्मीर के कटरा में त्रिकूट पर्वत पर स्थित है।

चार दिन से जम्मू रीजन का कठुआ जिला आतंकियों और सुरक्षा बलों की गोलीबारी से सहमा हुआ है, लेकिन वहां से 128 किमी दूर स्थित माता वैष्णो देवी के धाम कटरा में इसकी रत्तीभर भी सुगबुगाहट नहीं है। यहां की हवा में जयकारों की गूंज है।

यात्रा मार्ग पर 6 लंगर, 24 घंटे सेवा, रोज 50 हजार लोगों का खाना अर्द्धकुंवारी में प. बंगाल से आए भक्त योगेश चौधरी श्राइन बोर्ड के लंगर से प्रसाद खाकर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि अविस्मरणीय माहौल है। लंगर में आप कभी भी जाओ, गर्म खाना ही मिलेगा। सीईओ गर्ग के मुताबिक इस बार भीड़ ज्यादा है, इसलिए तीन अतिरिक्त लंगर शुरू किए हैं। कुल 6 लंगर हैं, जहां रोज 50 हजार लोगों के लिए खाना बन रहा है। यहां 24 घंटे की सेवा है। कोई भूखा नहीं जाएगा।

पहले देखिए चैत्र नवरात्र के पहले दिन की तस्वीरें…

यह कटरा में, वैष्णो देवी धाम तक पहुंचने के लिए मुख्य प्रवेश द्वार है।

नवरात्र के पहले दिन यात्री लंबी कतार में लगे रहे। अनुमान के मुताबिक 40 हजार लोगों ने दर्शन किए।

वैष्णो देवी धाम मुख्य भवन, यहां फूलों की आकर्षक सजावट की गई है।

यात्रा मार्ग को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है, जो रात में बेहद खूबसूरत नजर आता है।

पढ़िए जम्मू से NEWS4SOCIALरिपोर्टर की आंखों देखी…

  • मैं अभी माता वैष्णो देवी मंदिर के 12 किमी यात्रा मार्ग के एंट्री पॉइंट पर हूं। ये जगह श्रद्धालुओं से भरी हुई है और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने पहली बार एंट्री गेट के ही ठीक पीछे 2000 लोगों के रुकने के इंतजाम किए हैं। इसकी बुकिंग आप बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते हैं।
  • रविवार सुबह के 10 बज रहे हैं और करीब 8 हजार श्रद्धालु नवरात्र के पहले दिन माता के दर्शन के लिए यात्रा मार्ग पर आगे बढ़ चुके हैं। शनिवार को करीब 38 हजार ने पवित्र गुफा में माता के दर्शन किए थे। आम दिनों में यह संख्या 22 से 30 हजार के बीच होती है।
  • श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुल गर्ग का कहना है कि आज 40 हजार से ज्यादा लोग आएंगे। भीड़ ज्यादा है, इसलिए रोज 30 क्विंटल चना और हलवे का प्रसाद बन रहा है, जो आम दिनों से 10 क्विंटल ज्यादा है।
  • समुद्र तल से 5200 फीट ऊपर स्थित गुफा मंदिर में रोज की तरह माता की दो आरती हो रही हैं। एक सुबह छह तो दूसरी शाम छह बजे।
  • गर्ग के मुताबिक इस बार तीन-चार नई सुविधाएं शुरू की हैं। जैसे- गुफा मंदिर में होने वाली अटका आरती और अर्द्धकुंवारी की गर्भगृह आरती में दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए स्लॉट रिजर्व किए हैं। इनकी बुकिंग ऑनलाइन की जा सकती है। बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए हेलिकॉप्टर और मुफ्त बैटरी कार सर्विस में 20% कोटा रखा है।
  • हेलिकॉप्टर यात्रा का शुल्क 4200 रु. प्रति व्यक्ति है। वाटर एटीएम भी लगाए हैं। अर्द्धकुंवारी में 2000 यात्रियों के रुकने के लिए भवन बनाया है। इमरजेंसी में लोगों को रोकने के सभी इंतजाम यहां मिल जाएंगे।
  • रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमवीर सिंह ने बताया कि पूरे रास्ते की निगरानी ड्रोन व 650 हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कर रहे हैं। पहली बार दो कंट्रोल रूम बनाए हैं, जो रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन सिस्टम की रेडियो तरंगों से यात्रा मार्ग पर भीड़ की स्थिति का आकलन कर इमरजेंसी अलर्ट देते हैं। मंदिर भवन के पास लगे 120 कैमरे फेस रिकग्निशन तकनीक से लैस हैं।

—————————————————

कठुआ एनकाउंटर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

रुई गांव में दिखे 3 आतंकी, घर में घुसकर खाना मांगा, बच्चे को किडनैप किया, सेना पहुंची

जम्मू के कठुआ जिले में 4 दिन से चल रहा ऑपरेशन साफियान रविवार को रुका रहा। इसका फायदा उठाते हुए जंगलों में छिपे 3 आतंकी जुथाना के रुई गांव में देखे गए। रविवार शाम करीब 7:45 बजे काले कपड़े पहने ये तीनों एक घर में घुसे। जहां उन्होंने खाना-पानी मांगा। खाने के बाद वे घर में मौजूद एक 13 साल के बच्चे को अपने साथ ले गए। हालांकि बच्चा पहाड़ी से कूदकर भागने में कामयाब रहा। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News