वेस्ट हलके के नाराज पार्षदों को मनाने में जुटी आप, उनके प्रस्तावों के लिए जल्द मीटिंग होगी – Ludhiana News

6
वेस्ट हलके के नाराज पार्षदों को मनाने में जुटी आप, उनके प्रस्तावों के लिए जल्द मीटिंग होगी – Ludhiana News

वेस्ट हलके के नाराज पार्षदों को मनाने में जुटी आप, उनके प्रस्तावों के लिए जल्द मीटिंग होगी – Ludhiana News

वेस्ट हलका में उपचुनाव से पहले आप के नाराज पार्षदों को मनाने में नेता जुटे हैं। इन नाराज पार्षदांे के प्रस्तावों को मंजूरी के लिए एक और एफएंडसीसी की मीटिंग जल्द हो सकती है। हाउस बोर्ड से पहले इस मीटिंग के कई मायने निकाले जा रहे हैं। सीनियर डिप्टी मेय

.

जनवरी में शपथ लेने के बाद मेयर इंद्रजीत कौर, निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल ने एफएंडसीसी की मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में डिप्टी मेयर प्रिंस जौहर की अनुपस्थिति को लेकर सवाल उठे थे। मीटिंग में एक ही विधानसभा से जुड़े प्रस्तावों को मंजूरी मिलने और लुधियाना वेस्ट हलका की उपेक्षा के आरोप लगे थे।

अब इस सीट पर उपचुनाव घोषित हो चुके हैं और आप ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को प्रत्याशी घोषित किया है। इस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए आप और संजीव अरोड़ा हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। वेस्ट हलका से नाराज चल रहे आप पार्षदों की मीटिंग बुलाकर उनकी समस्याएं पूछी गईं थीं, जिसमें आप पार्षदों ने डेवलपमेंट के कामों का मुद्दा उठाया था।

ऐसे में अब एफएंडसीसी की मीटिंग बुलाने की तैयारी चल रही है जिसमें वेस्ट विधानसभा समेत अन्य हलकों के प्रस्तावों को भी कमेटी मंजूरी प्रदान कर सकती है। इस मीटिंग में प्रस्ताव पास कर नाराज पार्षदों व विधायकों को खुश करने की तैयारी है।

चहेतों को खुश करेंगे

15-20 मार्च के बीच बैठक होगी

नगर निगम हाउस की बैठक होली के बाद हो सकती है। इसे लेकर मेयर इंद्रजीत कौर, सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर, डिप्टी मेयर प्रिंस जौहर और विधायकों में बैठक हो चुकी है लेकिन मीटिंग को लेकर डेट सुनिश्चित नहीं हुई है।

हालांकि मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर भी जल्द मीटिंग होने का दावा कर रहे हैं लेकिन विपक्षी पार्षदों की ओर से डेवलपमेंट, सफाई व्यवस्था आदि मुद्दांें पर हंगामा होने के आसार को देखते हुए इसे टाला जा रहा था। अब वेस्ट विधानसभा हलके में उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए ये मीटिंग 15 मार्च से 20 मार्च के बीच हो सकती है जिसे लेकर सहमति बन चुकी है।

चुनाव को जीतने के लिए पैंतरा

वेस्ट सीट पर जीत दर्ज करना आप के लिए चुनौतीपूर्ण है। क्योंकि इस सीट पर कांग्रेस से पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु उम्मीदवार हो सकते हैं और भाजपा, अकाली भी प्रत्याशी की खोज में है। आप ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है। आप के लिए इस सीट पर जीत दर्ज करना इसलिए जरूरी है कि दिल्ली में आप की हार के बाद यह चुनाव होने जा रहा है। इस चुनाव को जीतने के लिए जोर आजमाइश की जा रही है। राज्यसभा सांसद की लगातार जनहित के मुद्दांें बिजली, पानी, सड़क पर अफसरों के साथ मीटिंग, घोषणाएं आदि कर रहे हैं और आप संगठन आप पार्षदों, प्रभारियों और वॉलंटियर की मीटिंग कर चुका है।

पार्षदों को मानदेय देने के लिए बजट नहीं, जनवरी से वेतन नहीं मिला

मीटिंग में बजट पर लगेगी मुहर: नगर निगम प्रबंधन की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए बजट तैयार किया गया है। जल्द होने वाली मीटिंग में बजट पर मुहर लगेगी। इस बजट में नगर निगम ने आय और व्यय का उल्लेख किया है।

करीब 1040 करोड़ का यह बजट तैयार हुआ है जिसमें कर्मचारियों के वेतन, डीजल, डेवलपमेंट के कामों में होने वाले खर्च आदि का ब्योरा है। साथ ही प्रॉपर्टी टैक्स, कमर्शियलय टैक्स से 150 करोड़ राजस्व प्राप्त करना भी शामिल है। दो साल के बाद निगम बोर्ड इस बजट को मंजूरी देगा। इससे पहले निगम अफसर बजट मंजूरी के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजते थे।

नगर निगम के पार्षदों को प्रत्येक महीने मिलने वाला मानदेय नहीं मिल सका है। प्रावधान के तहत पार्षदों को हर महीने 17 हजार रुपये देने का प्रावधान है जिसमें 15 हजार रुपये मानदेय और दो हजार रुपये मोबाइल खर्चे के रूप में मिलते हैं। जनवरी में शपथ लेने के बाद से 31 जनवरी, एक फरवरी से 28 मार्च तक का मानदेय पार्षदों को मिलना है लेकिन बजट के अभाव में यह राशि नहीं मिल सकी है।

हालांकि नगर निगम प्रबंधन की ओर से पार्षदों के बैंक खातों के बारे में जानकारी मांगी गई है जिसके बाद पार्षदों ने ये जानकारी उपलब्ध करा दी है। पार्षदों को वाहनों में चस्पा करने के लिए स्टिकर भी दिए जाएंगे जिसे छपवाने के लिए निगम ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। पार्षदों को आईडी कार्ड भी मिलेंगे।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News