वेब सीरीज, जिन्हें YouTube पर फ्री में देख सकते हैं आप, कहानी से लेकर ट्विस्ट, उड़ा देंगे होश

20
वेब सीरीज, जिन्हें YouTube पर फ्री में देख सकते हैं आप, कहानी से लेकर ट्विस्ट, उड़ा देंगे होश

वेब सीरीज, जिन्हें YouTube पर फ्री में देख सकते हैं आप, कहानी से लेकर ट्विस्ट, उड़ा देंगे होश

ओटीटी पर आए दिन कोई न कोई वेब सीरीज और फिल्म रिलीज होती रहती है। नेटफ्लिक्स से लेकर प्राइम वीडियो और सोनी लिव जैसे तमाम ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हैं, जहां पर ढेर सारा मसाला पड़ा है। लेकिन इसे सिर्फ पैसे खर्च करके ही देखा जा सकता है। हालांकि कई ऐसे ऐप्स और प्लेटफॉर्म भी हैं, जहां आप मुफ्त में फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं। पर आज हम आपको ऐप्स या ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में नहीं, बल्कि उन वेब सीरीज के बारें में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप मुफ्त में देख सकते हैं। और वो भी यूट्यूब पर। तो फिर चलिए देर किस बात की।

1. NCR Days

NCR Days का एक सीजन आ चुका है, जिसे काफी पसंद किया गया था। अब जल्द ही इसका दूसरा सीजन भी आएगा। खबर है कि ‘एनसीआर डेज’ का दूसरा सीजन इस साल जुलाई या अगस्त में सकता है। इस वेब सीरीज की कहानी एक छोटे शहर के लड़के की जिंदगी को दिखाती है। वह एक ऐसे शहर में पढ़ रहा है, जो उसकी जिंदगी और सोच से एकदम उलट है। उसका दृष्टिकोण एकदम विपरीत है। कहानी मोनू और निधि की है। मोनू बहुत ही संकीर्ण सोच वाला है और वह बेमन से एमबीए की पढ़ाई के लिए एनसीआर आ जाता है। लेकिन इसी बीच उसकी गर्लफ्रेंड के मां-बाप उसकी शादी किसी और योग्य लड़के से करने का फैसला करते हैं। NCR Days में निखिल विजय, हीर कौर, अरुण कुशवाह, राघविका कोहली और रजत दहिया हैं। IMDB पर इसकी रेटिंग 10 में से 9.1 है।

साउथ की नंबर वन थ्रिलर वेब सीरीज, जिसका ‘विक्रम वेधा’ से है कनेक्शन, हैरतअंगेज ट्विस्ट खोल देंगे दिमाग

2. Kota Factory

‘कोटा फैक्ट्री’ देश की पॉप्युलर हिंदी वेब सीरीज में शुमार है। इसे पहली बार 16 अप्रैल 2019 में टेलिकास्ट कियागया था। यह वेब सीरीज राजस्थान के मशहूर शहर कोटा पर बनी है। कोटा हमेशा से ही मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए जाना जाता रहा है। वहां देश के कोने-कोने से बच्चे इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करने के लिए आते हैं। ‘कोटा फैक्ट्री’ में दिखाया गया है कि वहां आने वाले छात्रों को किन समस्याओं और हालातों से दो-चार होना पड़ता है। ‘कोटा फैक्ट्री’ के दो सीजन आ चुके हैं। इसमें जितेंद्र कुमार, रेवती पिल्लई, रंजन राज, उर्वी सिंह और अहसास चन्ना समेत कई और कलाकार नजर आए थे। IMDB पर इसकी रेटिंग 9/10 है।

navbharat times -Tamil Web Series Hindi: सूर्या और विजय सेतुपति की हिंदी में डब खतरनाक तमिल वेब सीरीज, कभी उठी थी बैन की मांग

3. The Reunion

‘द रीयूनियन’ की कहानी ऐसे दोस्तों की है, जिनकी यादे, रिश्ते और दोस्ती तक दांव पर लगी है। करीब 10 साल बाद सारे दोस्त अपने उसी स्कूल में जाते हैं, जहां से पढ़ाई की थी। तब उन्हें कुछ चीजें देख अहसास होता है कि आगे बढ़ने के लिए पीछे मुड़कर देखना भी जरूरी होता है। इस वेब सीरीज को आईएमडीबी पर 10 में से 9.4 और 8.7 तक की रेटिंग मिली है।

navbharat times -Web Series on OTT: पांच वेब सीरीज, जो खोल देंगी दिमाग के सारे तार, हर मर्डर के पीछे छिपे हैं गहरे राज!

4. Adulting

यह वेब सीरीज 2018 में स्ट्रीम की गई थी और अभी तक इसके दो सीजन आ चुके हैं। कहानी दो ऐसी महिलाओं की है, जो मुंबई में भागदौड़ के बीच कदम जमाने की कोशिश कर रही हैं। इस वेब सीरीज में आयशा अहमद और यशस्विनी दायमा नजर आईं। इसकी IMDB रेटिंग 7.6/10 है।

5. Man’s World

एक और वेब सीरीज, जिसे यूट्यूब पर फ्री में देखा सकता है, वह है Man’s World. क्या हो, अगर एक महिला, किसी मर्द के साथ उसी तरह पेश आए, जैसे वह उसके साथ आता है? इस वेब सीरीज की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। यह एक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें गौरव पांडे लीड रोल में हैं। इसे यूट्यूब के अलावा प्राइम वीडियो पर भी देखा जा सकता है। आईएमडीबी पर इसकी रेटिंग 7.5/10 है।