वीरवार रात 8.55 बजे से 2.30 बजे तक ब्लैक आउट… जरूरत के अनुसार आगे भी ब्लैक आउट करेगा प्रशासन घबराने की जरूरत नहीं, 3 दिन… – Amritsar News

0
वीरवार रात 8.55 बजे से 2.30 बजे तक ब्लैक आउट… जरूरत के अनुसार आगे भी ब्लैक आउट करेगा प्रशासन घबराने की जरूरत नहीं, 3 दिन… – Amritsar News
Advertising
Advertising

वीरवार रात 8.55 बजे से 2.30 बजे तक ब्लैक आउट… जरूरत के अनुसार आगे भी ब्लैक आउट करेगा प्रशासन घबराने की जरूरत नहीं, 3 दिन… – Amritsar News

डीसी साक्षी साहनी ने पाक-भारत के बीच तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिस पर लोग इमरजेंसी केसों में मदद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, प्रशासन हर स्थितियों पर नजर रख रहा है। जरूरत के अनुसार ब

Advertising

.

पुलिस सहायता के लिए डॉयल 112 पर संपर्क करें। जबकि प्रशासन से मदद के लिए फोन नंबर 79738-67446 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिले में आवश्यक वस्तुओं, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, दवाइयां, पशु चारा या अन्य किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है।

Advertising

डीसी ने आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी पर रोक लगाने को टास्क फोर्स गठित कर दी है। साथ ही शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। गठित टास्क फोर्स का नेतृत्व जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक व जिला मंडी अधिकारी करेंगे।

डीसी ने हेल्पलाइन नंबर 0183-22564966, मंडी बोर्ड (सब्जियों और फलों सहित मंडी से संबंधित मुद्दों के लिए) 0183-22564966, पशुओं के इलाज को लेकर डॉ. मनदीप सिंह के मो. 97803-00111, डॉ. रविंदर सिंह कंग से नंबर 98147-02028 और पशु चारे के लिए 0183-2506669 या डॉ. गुरपाल सिंह के मो.नं. 94788-21363 पर संपर्क कर सकते हैं।

इसलिए अनावश्यक सामग्रियों की खरीद कर कालाबाजारी को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो कालाबाजारी करेगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। NEWS4SOCIALटीम | अमृतसर भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच वीरवार रात 9.40 बजे अमृतसर के सीमावर्ती रुदाला में बम धमाके जैसी आवाज सुनकर लोग सड़क पर आ गए।

Advertising

हालांकि मौके पर कुछ नहीं मिला। इसके अलावा जिले में ए​हतियात के तौर पर रात 8.55 बजे से ब्लैक आउट रहा। वहीं डीसी साक्षी साहनी का कहना है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 79738-67446 पर संपर्क करें। डीसी का कहना है कि प्रशासन हर स्थिति पर नजर रख रहा है।

इसके अलावा तनाव के चलते पंजाब के सभी स्कूल कॉलेज 3 दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। वहीं वीरवार रात को पाकिस्तान की ओर से पठानकोट, जम्मू, राजस्थान में किए हमलों के चलते लोग पूरी रात सतर्क रहे। गुरुनगरी में लोगों ने ब्लैक आउट में प्रशासन का पूरा सहयोग किया और घर में कोई रोशनी नहीं की।

लोगों ने जनरेटर तक बंद रखे। वहीं बुधवार देर रात पाकिस्तान की ओर से एयरपोर्ट से 18 किलोमीटर दूर 4 गांवों में दागे गए रॉकेट के अवशेष वीरवार सुबह मिले। गांववालों की सूचना पर आर्मी की टीम गांवों में पहुंची और रॉकेट इकट्ठा किए। अमृतसर के गांव दुधाला, जेठूवाल, मक्खन विंडी और पंधेर कलां में गिरे रॉकेट आर्मी ने कब्जे में लिए।

Advertising

बताया जाता है कि यह रॉकेट भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों की सेना इस्तेमाल करती हैं। पाकिस्तान की तरफ से हमले में इस्तेमाल किए गए इन रॉकेट को भारत के डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही न्यूट्रलाइज कर दिया। रॉकेट फटे नहीं, यानी एक्सप्लोड नहीं हुए।

हालांकि रॉकेट के खेतों में गिरने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। दूसरी ओर जेठूवाल और मक्खन विंडी गांवों में भी रॉकेट के अवशेष मिले। मक्खन विंडी में गिरे रॉकेटों में से एक जीवित भी था, जिसे सेना के बम निरोधक दस्ते की ओर से गांववालों के सहयोग से डिफ्यूज किया गया।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News

Advertising