वीडियो: कभी राहुल गांधी ने शाहरुख से मांगी थी नेताओं के लिए सलाह, एक्टर ने दिखाया था सच का आईना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। मोदी समाज की मानहानि मामले में उन्हें जहां एक ओर जमानत मिल गई है, वहीं उनकी सांसदी बर्खास्त हो चुकी है। इस कारण राहुल गांधी को अपना सरकारी आवास भी खाली करना पड़ा है। इस बीच ट्विटर पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मंच पर शाहरुख खान हैं और सामने राहुल गांधी के साथ ही तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से लेकर बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर भी बैठे हुए हैं। राहुल इस दौरान शाहरुख से पूछते हैं कि अगर वह देश के राजनेताओं को कोई एक सलाह देना चाहें तो वह क्या होगी? शाहरुख इस पर तो पहले खिलखिलाकर हंस पड़ते हैं, लेकिन फिर अपने चुटीले अंदाज में वह राजनेताओं का ‘सच से सामना’ करवाते हैं।
वायरल हो रहे इए एक मिनट के वीडियो क्लिप में Rahul Gandhi मंच पर मौजूद Shahrukh Khan से पूछते हैं, ‘राजनेताओं के लिए आपकी एक सलाह क्या होगी?’ इस पर शाहरुख चुटकी लेते हुए कहते हैं, ‘मुझे खुशी है यह बहुत ही सिंपल सवाल है। एक सलाह, जिसका सभी राजनेता पालन करेंगे और हमारा देश अद्भुत बन जाएगा।’ शाहरुख हंसते हुए कहते हैं, ‘देखिए कि आपने ये सवाल भी किससे पूछा है!’
शाहरुख बोले- मैं एक्टर हूं, कमाने के लिए झूठ बोलता हूं
शाहरुख इसके बाद कहते हैं, ‘मैं एक एक्टर हूं। मैं जिंदगी जीने के लिए पर्दे पर झूठ बोलता हूं। धोखा देता हूं और सबको ठगता रहता हूं। मैं पर्दे पर यही सब दिखा रहा हूं। जबकि असल जिंदगी में मैं भीतर से बिल्कुल भी ठोस व्यक्तिव का इंसान नहीं हूं।’ शाहरुख के इतना कहने पर सामने बैठे सभी मेहमान हंस पड़ते हैं। लेकिन शाहरुख मुस्कुराते हुए इसके आगे जो कहते हैं, वो चुटीले अंदाज में ही सही, लेकिन दिल को छू जाती है।
शाहरुख ने राजनेताओं से कहा- रिश्वत न लें, गलत चीजें न करें
शाहरुख वीडियो में आगे कहते हैं, ‘मैं उन सभी का बहुत सम्मान करता हूं, जो देश चलाते हैं या देश के लिए निस्वार्थ सेवा करते हैं।’ अपने ह्यूमर के लिए मशहूर शाहरुख इसके बाद हंसते हुए कहते हैं, ‘एक सलाह के तौर पर यही कि आइए हम टेबल के नीचे से पैसे न लें, गलत चीजें न करें। अगर हम सबकुछ सही तरीके से करते हैं, तो हम पैसे भी कमाएंगे और हम सब खुश भी रहेंगे। इतना ही नहीं, हम सब एक महान और बहुत ही गर्वित राष्ट्र का निर्माण करेंगे।’
शाहरुख ने दी सलाह- जहां तक संभव हो ईमानदार बनें
शाहरुख के इतना कहते ही मनमोहन सिंह से लेकर तमाम लोग जमकर तालियां बजाने लगते हैं। शाहरुख अपनी बात को खत्म करते हुए कहते हैं, ‘इसलिए अगर मुझे राजनेताओं को अपनी ओर से कोई एक सलाह देनी होगी तो मैं यही कहूंगा कि प्लीज, जहां तक संभव हो सके ईमानदार बने रहिए।’ शाहरुख के इस वीडियो की जमकर तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स कह रहे हैं कि ‘किंग खान’ ने हंसते-मुस्कुराते हुए भी वह बात कह दी जो हर हिंदुस्तानी देश के राजनेताओं से कहना चाहता है।
NAMCC Launch :सलमान खान और आर्यन का बॉन्ड देख फैंस को आई करण-अर्जुन की याद, टिकी सबकी निगाहें
शाहरुख ने इसी तरह ‘नफरत’ करने वालों को दी थी नसीहत
शाहरुख अपने मजेदार जवाबों के लिए काफी मशहूर हैं। वह अक्सर बड़ी लापरवाही से हंसते हुए ऐसी बातें कह जाते हैं जिसका असर बहुत गहरा होता है। इसी तरह पिछले दिनों ‘पठान’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी उन्होंने अपने को-स्टार्स दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की ओर इशारा करते हुए कहा था कि तीनों इस फिल्म के लिए अमर, अकबर और एंथनी की तरह हैं। अनेकता में एकता और प्यार ही हम सब को जोड़कर रखती है और फिल्में यही सिखाती हैं।
वायरल हो रहे इए एक मिनट के वीडियो क्लिप में Rahul Gandhi मंच पर मौजूद Shahrukh Khan से पूछते हैं, ‘राजनेताओं के लिए आपकी एक सलाह क्या होगी?’ इस पर शाहरुख चुटकी लेते हुए कहते हैं, ‘मुझे खुशी है यह बहुत ही सिंपल सवाल है। एक सलाह, जिसका सभी राजनेता पालन करेंगे और हमारा देश अद्भुत बन जाएगा।’ शाहरुख हंसते हुए कहते हैं, ‘देखिए कि आपने ये सवाल भी किससे पूछा है!’
शाहरुख बोले- मैं एक्टर हूं, कमाने के लिए झूठ बोलता हूं
शाहरुख इसके बाद कहते हैं, ‘मैं एक एक्टर हूं। मैं जिंदगी जीने के लिए पर्दे पर झूठ बोलता हूं। धोखा देता हूं और सबको ठगता रहता हूं। मैं पर्दे पर यही सब दिखा रहा हूं। जबकि असल जिंदगी में मैं भीतर से बिल्कुल भी ठोस व्यक्तिव का इंसान नहीं हूं।’ शाहरुख के इतना कहने पर सामने बैठे सभी मेहमान हंस पड़ते हैं। लेकिन शाहरुख मुस्कुराते हुए इसके आगे जो कहते हैं, वो चुटीले अंदाज में ही सही, लेकिन दिल को छू जाती है।
शाहरुख ने राजनेताओं से कहा- रिश्वत न लें, गलत चीजें न करें
शाहरुख वीडियो में आगे कहते हैं, ‘मैं उन सभी का बहुत सम्मान करता हूं, जो देश चलाते हैं या देश के लिए निस्वार्थ सेवा करते हैं।’ अपने ह्यूमर के लिए मशहूर शाहरुख इसके बाद हंसते हुए कहते हैं, ‘एक सलाह के तौर पर यही कि आइए हम टेबल के नीचे से पैसे न लें, गलत चीजें न करें। अगर हम सबकुछ सही तरीके से करते हैं, तो हम पैसे भी कमाएंगे और हम सब खुश भी रहेंगे। इतना ही नहीं, हम सब एक महान और बहुत ही गर्वित राष्ट्र का निर्माण करेंगे।’
शाहरुख ने दी सलाह- जहां तक संभव हो ईमानदार बनें
शाहरुख के इतना कहते ही मनमोहन सिंह से लेकर तमाम लोग जमकर तालियां बजाने लगते हैं। शाहरुख अपनी बात को खत्म करते हुए कहते हैं, ‘इसलिए अगर मुझे राजनेताओं को अपनी ओर से कोई एक सलाह देनी होगी तो मैं यही कहूंगा कि प्लीज, जहां तक संभव हो सके ईमानदार बने रहिए।’ शाहरुख के इस वीडियो की जमकर तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स कह रहे हैं कि ‘किंग खान’ ने हंसते-मुस्कुराते हुए भी वह बात कह दी जो हर हिंदुस्तानी देश के राजनेताओं से कहना चाहता है।
NAMCC Launch :सलमान खान और आर्यन का बॉन्ड देख फैंस को आई करण-अर्जुन की याद, टिकी सबकी निगाहें
शाहरुख ने इसी तरह ‘नफरत’ करने वालों को दी थी नसीहत
शाहरुख अपने मजेदार जवाबों के लिए काफी मशहूर हैं। वह अक्सर बड़ी लापरवाही से हंसते हुए ऐसी बातें कह जाते हैं जिसका असर बहुत गहरा होता है। इसी तरह पिछले दिनों ‘पठान’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी उन्होंने अपने को-स्टार्स दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की ओर इशारा करते हुए कहा था कि तीनों इस फिल्म के लिए अमर, अकबर और एंथनी की तरह हैं। अनेकता में एकता और प्यार ही हम सब को जोड़कर रखती है और फिल्में यही सिखाती हैं।