वीकेएसयू : पार्ट थर्ड 2022 के अंक पत्र में त्रुटि से विद्यार्थी परेशान

5
वीकेएसयू : पार्ट थर्ड 2022 के अंक पत्र में त्रुटि से विद्यार्थी परेशान

वीकेएसयू : पार्ट थर्ड 2022 के अंक पत्र में त्रुटि से विद्यार्थी परेशान

ऐप पर पढ़ें

-सुधार के लिए चक्कर लगा रहे विद्यार्थी
-कुलपति ने लिया संज्ञान, सुधार का आदेश

आरा। निज प्रतिनिधि

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से जारी अंक पत्र में त्रुटियों से विद्यार्थी परेशान हैं। अंक पत्र में त्रुटि सुधार के लिए विद्यार्थी कॉलेज और विवि का चक्कर लगा रहे हैं। वहीं अंक पत्र सुधार के नाम पर शुल्क भी जमा लिया जा रहा है, जबकि अंक पत्र में त्रुटि का जिम्मेवार रिजल्ट प्रकाशित करने वाली एजेंसी है। दरअसल मामला स्नातक पार्ट थर्ड सत्र 2019 -22 के अंक पत्र से जुड़ा है। विवि की ओर से जारी अंक पत्र में त्रुटियों से विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। कन्या उत्थान योजना का आवेदन करने सहित अन्य जगहों पर आवेदन करने में दिक्कत आ रही है। साथ ही अंक पत्र सुधार के लिए विद्यार्थियों से निर्धारित शुल्क भी लिए जाने का मामला सामने आया है, जबकि इसमें विद्यार्थियों को कोई गलती नहीं है। एजेंसी की गलती का खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है।

अंक पत्र में क्या है त्रुटि

बता दें कि स्नातक पार्ट थर्ड सत्र 2019-22 का अंक पत्र विवि की ओर से कॉलेजों में भेज दिया गया है। अंक पत्र को विद्यार्थियों के बीच वितरित किया जा रहा है। इधर, कई विद्यार्थियों के अंक पत्र में कम्पोजीशन (रचना) विषय कॉलम में पार्ट वन और टू की जगह पार्ट वन ही दो जगह अंकित किया गया है, जबकि इस कॉलम में एक जगह पार्ट वन के बाद पार्ट टू का अंक पत्र होना चाहिए। हालांकि अंक सही है, लेकिन पार्ट वन दो जगह अंकित किया गया है, जबकि ऐसा नहीं रहना चाहिए।

कुलपति ने लिया संज्ञान

अंक पत्र में त्रुटि के कारण कई तरह की आ रही समस्याओं से विद्यार्थियों ने कुलपति को बुधवार को अवगत कराया। इसके बाद कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने संज्ञान लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश परीक्षा विभाग को जारी किया। इसके बाद विवि की ओर आदेश पत्र जारी किया गया।

शुल्क नहीं देने का आदेश हुआ जारी

विद्यार्थियों की शिकायत के बाद विवि ने स्नातक पार्ट थर्ड सत्र 2022 के लिए प्रकाशित किये गये अंक पत्र में कम्पोजीशन वाले कॉलम में दो जगह अंकित पार्ट वन को सुधारने के लिए छात्र छात्राओं को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं दिए जाने की बात कही गयी है। अंक पत्र का सुधार बिना शुल्क दिए ही होगा। जिनके अंक पत्र में त्रुटि है, वे आवेदन जमा करेंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News