वीकेएसयू : ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट का कोर्स होगा शुरू, विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ h3>
-एकेडमिक काउंसिल की बैठक में प्रस्ताव पर होगी चर्चा, अनुमोदन के बाद होगी पढ़ाई
-वीकेएसयू विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने के लिए श्रम मंत्रालय से करेगा एमओयू
आरा। निज प्रतिनिधि
बदलते दौर के साथ अब पढ़ाई, कॅरियर, नौकरी जैसे क्षेत्रों में काफी बदलाव आ चुका है। विद्यार्थी अब अपने सहूलियत के अनुसार अपने कॅरियर का विकल्प चुन रहे हैं, ताकि उसकी पढ़ाई पूरी करने के बाद उसी क्षेत्र में नौकरी भी पा सकें। बिहार का शाहाबाद भी पर्यटन की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण जगह है। साथ ही बिहार में भी कई पर्यटन स्थल हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट का कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है। कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसका सिलेबस और ड्राफ्ट व रेगुलेशन बनाया जा रहा है। इस प्रस्ताव को इस माह होने वाली एकेडमिक काउंसिल की बैठक में रखा जायेगा। वीर कुंवर सिंह विवि में यह कोर्स स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम के तहत दो वर्षीय पीजी अथवा एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के अंतर्गत संचालित होगा।
शाहाबाद में हैं कई पर्यटन स्थल
कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का क्षेत्र चार जिलों में फैला है। भोजपुर, रोहतास, कैमूर और बक्सर जिले में कई पर्यटन स्थल हैं। इनमें भोजपुर के जगदीशपुर का बाबू कुंवर सिंह का किला, आरा के कई प्राचीन मंदिर, रोहतास की पहाड़ी, कैमूर के स्थल और मंदिर, बक्सर के मंदिर और कई स्थल शामिल हैं। इसे ध्यान में रखते हुए यह कोर्स खोलने का निर्णय लिया गया है। बताया कि एकेडमिक काउंसिल में सीट निर्धारण कर इस प्रस्ताव को सरकार और राजभवन में भेजा जायेगा। अनुमोदन होने के बाद इसकी पढ़ाई शुरू की जायेगी। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो अगले सत्र से इसकी पढ़ाई शुरू हो जायेगी। टूरिज्म की पढ़ाई शुरू होने के बाद रोजगार के लिए भोजपुर के विद्यार्थियों को भटकना नहीं पड़ेगा।
श्रम संसाधन विभाग से वीकेएसयू करेगा एमओयू
वीर कुंवर सिंह विवि से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को जॉब के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। विवि न केवल उनके प्लेसमेंट में मदद करेगा, बल्कि ट्रेनिंग की व्यवस्था कर उनको स्किल्ड भी बनायेगी। साथ ही रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने इस दिशा में कवायद तेज कर दी है। बताया कि पूर्व में रोजगार मेला लगाने की घोषणा हुई थी, लेकिन कुछ कारणों से यह कार्य पूरा नहीं हो सका। जल्द ही इसे पूरा किया जायेगा। बताया कि बिहार सरकार श्रम और संसाधन विभाग से वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय एमओयू करेगा। एमओयू के बाद श्रम विभाग और विवि रोजगार मेला आयोजित करेगा। इसमें कई कंपनियां भाग लेंगी। विद्यार्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही प्लेसमेंट सेल भी गठित किया जायेगा, जिसका सीधा फायदा विद्यार्थियों को होगा। कुलपति ने बताया कि हमारी योजना कुछ अलग करने की है। इस दिशा में कुछ निर्णय पूर्व में लिये गये थे। इसका भी अनुपालन जल्द होगा। इस दिशा में कार्य करने को योजना बनायी जा रही है।
प्रतिमा सथल के पास बनेगा पार्क, पर्यटन विभाग से हो रही बात
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के नूतन परिसर में बाबू कुंवर सिंह की भव्य आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी। प्रतिमा स्थल के पास पार्क भी बनेगा। इधर, पार्क के साथ सौंदर्यीकरण का कार्य होगा। लेजर लाइट और साउंड शो के जरिए वीर बांकुडा 1857 के महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की कहानी भी प्रदर्शित की जाएगी। इसके लिए वीर कुंवर सिंह विवि पर्यटन विभाग से बात कर रहा है। प्रतिमा लगाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। बता दें कि यह प्रतिमा काफी भव्य होगी। प्रतिमा का निर्माण कार्य शुरू है। प्रतिमा स्थल का बेसमेंट 25 फुट ऊंचा होगा। इसके बाद 15 फुट की प्रतिमा स्थापित होगी। प्रतिमा पर छह फुट की छतरी होगी। इसके साथ ही उसके ऊपर पांच फुट का विजय ध्वज होगा। कुल 51 फुट लंबा प्रतिमा स्थल होगा।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
-एकेडमिक काउंसिल की बैठक में प्रस्ताव पर होगी चर्चा, अनुमोदन के बाद होगी पढ़ाई
-वीकेएसयू विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने के लिए श्रम मंत्रालय से करेगा एमओयू
आरा। निज प्रतिनिधि
बदलते दौर के साथ अब पढ़ाई, कॅरियर, नौकरी जैसे क्षेत्रों में काफी बदलाव आ चुका है। विद्यार्थी अब अपने सहूलियत के अनुसार अपने कॅरियर का विकल्प चुन रहे हैं, ताकि उसकी पढ़ाई पूरी करने के बाद उसी क्षेत्र में नौकरी भी पा सकें। बिहार का शाहाबाद भी पर्यटन की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण जगह है। साथ ही बिहार में भी कई पर्यटन स्थल हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट का कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है। कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसका सिलेबस और ड्राफ्ट व रेगुलेशन बनाया जा रहा है। इस प्रस्ताव को इस माह होने वाली एकेडमिक काउंसिल की बैठक में रखा जायेगा। वीर कुंवर सिंह विवि में यह कोर्स स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम के तहत दो वर्षीय पीजी अथवा एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के अंतर्गत संचालित होगा।
शाहाबाद में हैं कई पर्यटन स्थल
कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का क्षेत्र चार जिलों में फैला है। भोजपुर, रोहतास, कैमूर और बक्सर जिले में कई पर्यटन स्थल हैं। इनमें भोजपुर के जगदीशपुर का बाबू कुंवर सिंह का किला, आरा के कई प्राचीन मंदिर, रोहतास की पहाड़ी, कैमूर के स्थल और मंदिर, बक्सर के मंदिर और कई स्थल शामिल हैं। इसे ध्यान में रखते हुए यह कोर्स खोलने का निर्णय लिया गया है। बताया कि एकेडमिक काउंसिल में सीट निर्धारण कर इस प्रस्ताव को सरकार और राजभवन में भेजा जायेगा। अनुमोदन होने के बाद इसकी पढ़ाई शुरू की जायेगी। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो अगले सत्र से इसकी पढ़ाई शुरू हो जायेगी। टूरिज्म की पढ़ाई शुरू होने के बाद रोजगार के लिए भोजपुर के विद्यार्थियों को भटकना नहीं पड़ेगा।
श्रम संसाधन विभाग से वीकेएसयू करेगा एमओयू
वीर कुंवर सिंह विवि से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को जॉब के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। विवि न केवल उनके प्लेसमेंट में मदद करेगा, बल्कि ट्रेनिंग की व्यवस्था कर उनको स्किल्ड भी बनायेगी। साथ ही रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने इस दिशा में कवायद तेज कर दी है। बताया कि पूर्व में रोजगार मेला लगाने की घोषणा हुई थी, लेकिन कुछ कारणों से यह कार्य पूरा नहीं हो सका। जल्द ही इसे पूरा किया जायेगा। बताया कि बिहार सरकार श्रम और संसाधन विभाग से वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय एमओयू करेगा। एमओयू के बाद श्रम विभाग और विवि रोजगार मेला आयोजित करेगा। इसमें कई कंपनियां भाग लेंगी। विद्यार्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही प्लेसमेंट सेल भी गठित किया जायेगा, जिसका सीधा फायदा विद्यार्थियों को होगा। कुलपति ने बताया कि हमारी योजना कुछ अलग करने की है। इस दिशा में कुछ निर्णय पूर्व में लिये गये थे। इसका भी अनुपालन जल्द होगा। इस दिशा में कार्य करने को योजना बनायी जा रही है।
प्रतिमा सथल के पास बनेगा पार्क, पर्यटन विभाग से हो रही बात
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के नूतन परिसर में बाबू कुंवर सिंह की भव्य आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी। प्रतिमा स्थल के पास पार्क भी बनेगा। इधर, पार्क के साथ सौंदर्यीकरण का कार्य होगा। लेजर लाइट और साउंड शो के जरिए वीर बांकुडा 1857 के महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की कहानी भी प्रदर्शित की जाएगी। इसके लिए वीर कुंवर सिंह विवि पर्यटन विभाग से बात कर रहा है। प्रतिमा लगाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। बता दें कि यह प्रतिमा काफी भव्य होगी। प्रतिमा का निर्माण कार्य शुरू है। प्रतिमा स्थल का बेसमेंट 25 फुट ऊंचा होगा। इसके बाद 15 फुट की प्रतिमा स्थापित होगी। प्रतिमा पर छह फुट की छतरी होगी। इसके साथ ही उसके ऊपर पांच फुट का विजय ध्वज होगा। कुल 51 फुट लंबा प्रतिमा स्थल होगा।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।