विश्व संगीत दिवस, प्रदेश भर में होंगी संगीत सभाएं: भोपाल में डेविड वाल्टर्स इंडो फ्रेंच म्यूजिक करेंगे परफॉर्म – Bhopal News

4
विश्व संगीत दिवस, प्रदेश भर में होंगी संगीत सभाएं:  भोपाल में डेविड वाल्टर्स इंडो फ्रेंच म्यूजिक करेंगे परफॉर्म – Bhopal News
Advertising
Advertising

विश्व संगीत दिवस, प्रदेश भर में होंगी संगीत सभाएं: भोपाल में डेविड वाल्टर्स इंडो फ्रेंच म्यूजिक करेंगे परफॉर्म – Bhopal News

मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग ने 21 जून को विश्व संगीत दिवस पर संपूर्ण प्रदेश में सुरों के उत्सव का आयोजन किया है। राजधानी भोपाल से लेकर नरसिंहगढ़, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, मैहर, खंडवा, धार और जबलपुर तक संगीत एवं ललित कला महाविद्यालयों में संगीत

Advertising

.

भोपाल में डेविड वाल्टर्स और रीता देव की प्रस्तुति संगीत दिवस का प्रमुख आयोजन भोपाल स्थित जनजातीय संग्रहालय में शाम 7 बजे से होगा। इसमें सुप्रसिद्ध फ्रेंच गायक डेविड वाल्टर्स अपनी इंण्डो-फ्रेंच म्यूजिक प्रस्तुति देंगे, वहीं दिल्ली की सुविख्यात गायिका रीता देव शास्त्रीय गायन से वातावरण को सुरमय बनाएंगी। यह आयोजन ऑलियांज फ्रांसिस के सहयोग से होगा और इसमें प्रवेश पूर्णतः नि:शुल्क रहेगा।

Advertising

भोपाल में रीता देव देंगी शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति।

प्रदेश भर में प्रस्तुतियां

  • भोपाल के जनजातीय संग्रहालय में फ्रांस के सिंगर डेविड वाल्टर्स – इंण्डो-फ्रेंच म्यूजिक की प्रस्तुति देंगे, इसके अलावा नई दिल्ली की कलाकार रीता देव शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगी।
  • नरसिंहगढ़ के शासकीय संगीत महाविद्यालय में अभिजीत सुखदाणे शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति देंगे।
  • ग्वालियर के शासकीय संगीत महाविद्यालय में स्थानीय कलाकारों की गायन सभा होगी, वहीं दिल्ली की शिल्पा अरुण कुमार भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुत करेंगी; ललित कला महाविद्यालय में भोपाल की निधि चोपड़ा शिल्पकला पर डेमोन्सट्रेशन और व्याख्यान देंगी।
  • उज्जैन के शासकीय संगीत महाविद्यालय में ओरछा की दिव्या जांगिड़ शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगी।
  • मंदसौर के शासकीय संगीत महाविद्यालय में इंदौर की कविता तिवारी कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगी।
  • मैहर के शासकीय संगीत महाविद्यालय में महेश-अमित मलिक की युगल वायलिन वादन प्रस्तुति होगी।
  • इंदौर के शासकीय संगीत महाविद्यालय में आयुष मोरोने सितार वादन और पुणे की रुचिरा काले शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगी।
  • खंडवा के शासकीय संगीत महाविद्यालय में दिल्ली की नवनीता चौधरी शास्त्रीय गायन करेंगी, वहीं ललित कला महाविद्यालय में भोपाल के नीरज अहिरवार मूर्तिकला पर डेमोन्सट्रेशन देंगे।
  • धार के शासकीय संगीत महाविद्यालय में भोपाल की सुरेखा कामले शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगी, वहीं ललित कला महाविद्यालय में वरिष्ठ चित्रकार एल.एन. भावसार चित्रकला पर व्याख्यान व लाइव डेमो देंगे।
  • जबलपुर के ललित कला महाविद्यालय में भोपाल की गिरिजा वायंगणकर शिल्पकला पर व्याख्यान और डेमोन्सट्रेशन देंगी।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising