विश्व नर्स दिवस: फुलमनी ब्राउद के लिए नर्सिंग है सेवा और समर्पण का पर्याय, महामारी में भी नहीं डिगी सेवा-भावना

0
विश्व नर्स दिवस: फुलमनी ब्राउद के लिए नर्सिंग है सेवा और समर्पण का पर्याय, महामारी में भी नहीं डिगी सेवा-भावना
Advertising
Advertising

विश्व नर्स दिवस: फुलमनी ब्राउद के लिए नर्सिंग है सेवा और समर्पण का पर्याय, महामारी में भी नहीं डिगी सेवा-भावना

हर वर्ष 12 मई को मनाया जाने वाला विश्व नर्स दिवस उन नर्सों को सम्मानित करने का दिन है, जो दिन-रात मरीजों की देखभाल में जुटी रहती हैं। इसी अवसर पर सीवान जिले की सहायक नर्स मिडवाइफ (एएनएम) फुलमनी ब्राउद की प्रेरणादायक कहानी सामने आती है, जिन्होंने नर्सिंग को केवल पेशा नहीं, बल्कि मानव सेवा का माध्यम मानते हुए अपना पूरा जीवन गरीबों और जरूरतमंदों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया।

Trending Videos

Advertising

Advertising

 

Advertising

गरीबी ने सिखाई संवेदनशीलता

फुलमनी ब्राउद का जीवन संघर्षों और सेवा के मेल से बना है। बचपन में गरीबी का गहरा अनुभव करने के बाद उन्होंने तय कर लिया था कि वह हमेशा जरूरतमंदों की सेवा करेंगी। 1989 में नर्सिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने झारखंड के रांची और खूंटी जैसे पिछड़े इलाकों में काम शुरू किया। जहां उन्होंने असहाय और गरीब लोगों की चिकित्सा सेवा में खुद को झोंक दिया।

Advertising

यह भी पढ़ें- Bihar News : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा आदेश, पटाखों और डीजे पर बैन

 

मातृ मृत्यु दर में लाईं गिरावट

फुलमनी ने 2002 में सीवान जिले के गोरेयाकोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में सेवा शुरू की। इसके बाद भीट्ठी गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छह साल तक अपनी सेवाएं दीं। 2008 से वे बसंतपुर सीएचसी में कार्यरत हैं, जहां वे प्रसव कक्ष की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। उनकी सादगी, समर्पण और करुणा की भावना ने उन्हें मरीजों और ग्रामीणों के बीच एक विशेष स्थान दिलाया है।

 

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार रवि रंजन बताते हैं कि फुलमनी ब्राउद ने विगत 17 वर्षों में प्रसव संबंधी देखभाल में जो योगदान दिया है, उससे क्षेत्र में मातृ मृत्यु दर में उल्लेखनीय गिरावट आई है। उनकी सेवाओं के कारण आज भी कई महिलाएं, विशेष रूप से भीट्ठी गांव की गर्भवती महिलाएं, बसंतपुर आकर प्रसव कराना ही बेहतर समझती हैं।

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising