विमेंस ट्राई-सीरीज फाइनल में आज भारत Vs श्रीलंका: हेड टु हेड में भारत 30 मैच से आगे, स्नेह टूर्नामेंट की टॉप विकेट टेकर

0
विमेंस ट्राई-सीरीज फाइनल में आज भारत Vs श्रीलंका:  हेड टु हेड में भारत 30 मैच से आगे, स्नेह टूर्नामेंट की टॉप विकेट टेकर
Advertising
Advertising

विमेंस ट्राई-सीरीज फाइनल में आज भारत Vs श्रीलंका: हेड टु हेड में भारत 30 मैच से आगे, स्नेह टूर्नामेंट की टॉप विकेट टेकर

कोलंबो1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

श्रीलंका में हो रहे विमेंस वनडे ट्राई-सीरीज का फाइनल आज भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। मैच सुबह 10 बजे से आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। सीरीज की तीसरी टीम साउथ अफ्रीका थी, जो पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर रहकर बाहर हो गई।

Advertising

इंडियन विमेंस ट्राई-सीरीज की टेबल टॉपर रही। टीम ने 4 मैच में 3 मुकाबले जीते। लीग मैच में भारतीय टीम को एकमात्र हार श्रीलंका से मिली। टीम ने 3 विकेट से भारत को हराया। वहीं श्रीलंका विमेंस ने 4 मैच में से 2 जीते। टीम को भारत ने पहले मैच में 9 विकेट से और आखिरी मैच अफ्रीका ने 76 रन से हराया।

हेड टु हेड में भारत का दबदबा

भारत और श्रीलंका विमेंस ने अब तक वनडे में 34 मैच खेले हैं। इसमें से भारत को 30 में जीत मिली है जबकि श्रीलंका मात्र 3 मुकाबले जीत पाया है। एक मैच बेनतीजा भी रहा है। भारत का इस फॉर्मेट में दबदबा रहा है।

Advertising

जेमिमा टॉप स्कोरर, स्नेह टॉप विकेट टेकर

पूरी ट्राई सीरीज में भारत का टॉप ऑर्डर शानदार फॉर्म में रहा है। टीम से ओपनर प्रतिका रावल ने 2 और स्मृति मंधाना ने एक फिफ्टी लगाई है। जेमिमा रोड्रिग्स टीम की टॉप स्कोरर है। उन्होंने 4 मैच में 201 रन बनाए हैं। इसमें पिछले मैच का शतक भी शामिल है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जेमिमा ने 123 रन की शानदार पारी खेली थी।

बॉलिंग डिपार्टमेंट में स्पिनर्स ने शानदार बॉलिंग की है। भारत की स्नेह राणा सीरीज की टॉप विकेट टेकर है। उन्होंने 4 मैच में 11 विकेट लिए हैं। इसमें 43 रन देकर 5 विकेट भी शामिल है, जो की उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। स्नेह के अलावा श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने 5-5 विकेट लिए हैं।

Advertising

हर्षिता SL की टॉप बैटर, विहंगा के नाम 9 विकेट

हर्षिता समविक्रमा इस सीरीज में श्रीलंका की टॉप बैटर रही है। उन्होंने 4 मैच में 44.25 की औसत से 177 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 77 का रहा। गमाची परेरा ने 124 और कविशा दिलहारी ने 121 रन बनाए हैं।

बॉलिंग में सीरीज से ही वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाली देवमी विहंगा 3 मैच में 9 विकेट लेकर टीम के लिए टॉप बॉलर बनी हुई है। उनका बेस्ट भी 43 रन देकर 5 विकेट है। वहीं कप्तान चमारी अट्टापटटू ने 4 मैच में 5 विकेट चटकाए हैं।

पिच और टॉस रिपोर्ट

कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम की पिच संतुलित हैं। बल्लेबाजों को शुरुआत में संभलकर खेलना होगा, फिर एक बार सेट होने के बाद वह बड़ा स्कोर बना सकते हैं। यहां दूसरी पारी में स्पिनरों को मदद मिलती है।

यहां 1999 से विमेंस वनडे क्रिकेट के 20 मैच खेले गए हैं। जिसमें टॉस जीतने वाली टीम ने 11 मैच जीते हैं, वहीं दूसरी बैटिंग कर रही टीम को 9 बार हार मिली है। टॉस जीतने वाली कैप्टन पहले बैटिंग करना चाहेगी।

मौसम अपडेट आज कोलंबो में बारिश होने की 25% संभावना है। यहां धूप के साथ बादल भी रहेंगे। तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है। हवा 19 KM/H की रफ्तार से चलेगी।

दोनों टीमें:

भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, काशवी गौतम, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, एन चरणी, यस्तिका भाटिया, अमनजोत कौर, तेजल हसबनिस और शुचि उपाध्याय।

श्रीलंका टीम: चमारी अटापट्टू (कप्तान), कविशा दिलहारी, इनोशी प्रियदर्शनी, विशमी गुणरत्ने, हंसिमा करुणारत्ने, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, मल्की मदारा, हर्षिता समाराविक्रमा, मनुडी नानायककारा, हासिनी परेरा, पिउमी वाथसाला, इनोका राणावीरा, अनुष्का संजीवनी, रश्मिका सेववंडी, नीलाक्षिका सिल्वा और देवमी विहंगा।

खबरें और भी हैं…
Advertising