विपक्षी एकताः नीतीश को केजरीवाल नहीं दे रहे भाव? BJP के बयान पर खलबली, JDU ने बजरंगबली को याद किया

1
विपक्षी एकताः नीतीश को केजरीवाल नहीं दे रहे भाव?  BJP के बयान पर खलबली, JDU ने बजरंगबली को याद किया

विपक्षी एकताः नीतीश को केजरीवाल नहीं दे रहे भाव? BJP के बयान पर खलबली, JDU ने बजरंगबली को याद किया

ऐप पर पढ़ें

Nitish Arvind Kejriwal on Opposition unity: विपक्षी एकता पर नीतीश कुमार की मुहिम रंग लाएगी या अधर में लटक जाएगी, यह सवाल बिहार के सियासी गलियारे में जोर शोर से चर्चा में है। खासकर बीजेपी ने इसे और हवा दे दी है। रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से नीतीश और तेजस्वी की मुलाकात के बाद प्रेस ब्रीफिंग में तीनों नेताओं ने जो बातें कहीं, उस पर बीजेपी ने चुटकी ली है।  भाजपा के तंज पर सियासत तेज हो गई है। महागठबंधन के दूसरे दलों ने जवाबी हमला बोला है।

बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ लंबी बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से जो कुछ कहा उसमें विपक्षी एकता को मजबूत करने की कोई बात नहीं थी। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार को लेकर केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश पर विपक्षी दलों को एकजुट करने की बात कही। भाजपा प्रवक्ता का दावा है कि अरविंद केजरीवाल ने नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की मुहिम पर कुछ भी नहीं कहा। केजरीवाल सिर्फ अपनी परेशानी का राग अलापते नजर आए नजर आए। वह ममता बनर्जी से मिलकर देशभर में बीजेपी विरोधी पार्टियों को राज्यसभा में अध्यादेश गिराने के लिए एकजुट करेंगे। जबकि नीतीश कुमार मिशन 2024 और  बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने के मुद्दे पर दिल्ली के सीएम से बात करने गए थे। 

Oppn Unity: खड़गे से आज नीतीश की मुलाकात, तेजस्वी होंगे साथ, विपक्षी एकता पर बनेगी बात? कांग्रेस पर सबकी नजर

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस पार्टी ने अरविंद केजरीवाल को न्योता नहीं दिया। इससे पता चलता है कि एक अवसरवादी दूसरे अवसरवादी को भलीभांति पहचानता है और नीतीश कुमार सब कुछ समझते हुए  अनदेखी कर रहे हैं।  भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि नीतीश की विपक्षी एकता की मुहिम फेल जाएगी।

default -अडाणी मुद्दे पर बीजेपी ने टीम नीतीश को घेरा, सुशील मोदी ने कह- माफी मांगें राहुल गांधी और ललन सिंह

अरविंद सिंह  के इस बयान पर सियासत तेज हो गई है। महागठबंधन के दलों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि भाजपा को जब कर्नाटक में बजरंगबली का गदा लगा तो अध्यादेश लाकर दिल्ली में सरकार को परेशान करने का काम कर रही है। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विपक्षी एकता की जो मुहिम चली है वह गैर भाजपाई दलों का बिहार मॉडल है।  इसमें जैसे-जैसे अन्य दल जुट रहे हैं,  बीजेपी की परेशानी बढ़ती जा रही है। इसीलिए बौखलाहट में भाजपा के नेता बयान बाजी कर रहे हैं।

उधर, आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी  बीजेपी पर हमला बोला। कहा कि  जबसे नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और केजरीवाल एक साथ बैठने लगे हैं, केंद्र सरकार डर गई है। इसीलिए अध्यादेश लाकर दिल्ली सरकार को परेशान किया जा रहा है।  भाजपा अपने मंसूबे में कभी कामयाब नहीं होगी।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News