विनेश फोगाट के गृहजिले में बृजभूषण: राजपूत सभा ने चांदी का मुकुट पहनाया, खाप पंचायतें विरोध में; MP-MLA ने मंच साझा नहीं किया – Charkhi dadri News h3>
पहलवान व भाजपा नेता योगेश्वर दत्त को सम्मानित करते बृजभूषण, उनके साथ पहलवान रचना परमार भी साफा पहने खड़ी हैं।
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के BJP नेता बृजभूषण शरण सिंह कड़ी सुरक्षा के बीच हरियाणा में पहलवान विनेश फोगाट के गृहजिले चरखी दादरी में पहुंच गए हैं। यहां बृजभूषण ने वियतनाम में अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने व
.
गांव बौंद कलां में यह कार्यक्रम राजपूत सभा ने रखा है लेकिन खाप पंचायतें इसका विरोध कर रही हैं। फोगाट खाप का कहना है कि बृजभूषण के खिलाफ विनेश फोगाट की अगुआई में पहलवानों ने आंदोलन किया था। उनके आने से आपसी भाईचारा खराब होगा। रोहतक की नहरा खाप ने भी विरोध किया है। वहीं राजपूत सभा ने चेतावनी दी कि अगर असामाजिक तत्व विरोध करने पहुंचे तो इनका इलाज किया जाएगा।
कार्यक्रम पहुंचे बृजभूषण का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने पहलवान रचना परमार को सम्मानित किया
इससे पहले भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से BJP सांसद चौधरी धर्मबीर और दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान बृजभूषण से पहले कार्यक्रम में पहुंचे। सांसद ने थोड़ी देर संबोधन किया, इसके बाद वह और विधायक सांगवान कार्यक्रम से चले गए। उन्होंने इसके पीछे समय के अभाव की वजह बताई।
बृजभूषण के आने से पहले सांसद चौधरी धर्मबीर और विधायक सुनील सांगवान मंच पर पहुंचे। इस दौरान सामने सम्मान समारोह में आए लोग भी बैठे दिख रहे हैं।
इसके बाद मंच से पहले सांसद धर्मबीर नीचे उतरे और फिर विधायक सांगवान भी वहां से चले गए।
बृजभूषण के दौरे के विरोध-समर्थन में किसने क्या कहा…
- फोगाट खाप बोली- बृजभूषण को बुलाना नकारात्मक संदेश: फोगाट खाप के सचिव कुलदीप फोगाट, प्रतिनिधि कृष्ण फोगाट, भारतीय किसान यूनियन युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने कहा कि खिलाड़ी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उसका सम्मान होना चाहिए और जोरदार होना चाहिए। वो एक समाज या क्षेत्र की नहीं बल्कि देश की बेटी है। लेकिन कार्यक्रम में महिला खिलाड़ियों का अपमान करने वाले बृजभूषण शरण को बुलाना समाज के लिए एक नकारात्मक संदेश है।
- राजपूत सभा ने कहा- स्वयंभू नेता विरोध कर रहे: वहीं राजपूत सभा चरखी दादरी के जिला प्रभारी पवन सांजरवासियां ने कहा कि खिलाड़ी के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वो एक किसान की बेटी है। कुछ असामाजिक तत्व व स्वयंभू नेता ही इसका विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा कोई विरोध नहीं है। उन्होंने कहा कि बृजभूषण का पंवार बत्तीसी खाप जोरदार स्वागत करेगी।
सम्मान समारोह में गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकलकर पहुंची पहलवान रचना परमार।
तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
बृजभूषण के कार्यक्रम से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…