विधायक जयपुर में रहेंगे लग्जरी फ्लेट में | MLA will live in luxury flat in Jaipur | News 4 Social

11
विधायक जयपुर में रहेंगे लग्जरी फ्लेट में | MLA will live in luxury flat in Jaipur | News 4 Social

विधायक जयपुर में रहेंगे लग्जरी फ्लेट में | MLA will live in luxury flat in Jaipur | News 4 Social

जयपुरPublished: Nov 29, 2023 01:33:16 pm

  • विधायकों को फ्लैट आवंटन के लिए विधानसभा ने शुरू की कब्जे की कार्रवाई
  • हाउसिंग बोर्ड को फ्लैट का कब्जा देने के दिए निर्देश
  • विधायकों ने लिए नए बने हैं 160 फ्लैट

विधायक जयपुर में रहेंगे लग्जरी फ्लेट में

विधायक जयपुर में रहेंगे लग्जरी फ्लेट में

प्रदेश में नई विधानसभा के गठन के लिए 199 सीटों पर मतदान के बाद 3 दिसम्बर को मतगणना की तैयारी तेजी से चल रही है। उधर, विधानसभा सचिवालय ने नए विधायकों को आवास आवंटन के लिए नए बने 160 फ्लेट का कब्जा राजस्थान आवासन मंडल से लेने की प्रक्रिया तेज कर दी है। यह फ्लेट हाल ही बनकर तैयार हुए हैं। जिनका मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकार्पण किया था।
विधानसभा सचिवालय के अनुसार दिसम्बर के दूसरे सप्ताह तक राजस्थान आवासन मंडल फ्लेट का कब्जा विधानसभा को सौंप देगा। इसके बाद नए विधायकों की शपथ के साथ ही फ्लेट आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी। बताया जा रहा है कि नए प्लेट का कब्जा 10 दिसंबर तक विधानसभा को मिल जाएगा। आवासों का आवंटन सामान्य प्रशासन विभाग व विधानसभा की ओर से किया जाएगा।

एेसे होगा आवंटन
प्रदेश में 200 विधानसभा सीटें हैं। अभी 199 सीटों पर चुनाव हुआ है। एक पर स्थगित होने के कारण बाद में होगा। 200 विधायकों में से 160 को नए फ्लेट दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री सहित 30 मंत्रियों और विधानसभा अध्यक्ष के लिए सिविल लाइंस व गांधी नगर में बंगले बने हुए हैं। शेष 9 विधायकों के लिए बजाज नगर व अन्य स्थानों पर मकान आवंटन होगा।

50 हजार आवास भत्ता होगा बंद
अब तक सभी विधायकों के लिए फ्लेट नहीं होने की स्थिति में 50 हजार प्रतिमाह आवास भत्ता दिया जा रहा था। लेकिन अब फ्लेट का आवंटन होने से यह भत्ता नहीं मिलेगा। अब तक कई विधायक भत्ता लेकर जयपुर में स्थिति अपने फ्लेट व किराए पर रह रहे थे।

पहले नहीं थी एक जगह रहने की व्यवस्था
इससे पहले विधायकों के रहने के लिए एक जगह आवास उपलब्ध नहीं थे। मुख्यमंत्री और मंत्री सिविल लाइस में रहते आए हैं, लेकिन विधायकों को गांधी नगर, जालूपुरा, विधायकपुरी, लालकोठी में आवास आवंटित होते थे। यह पहली बार होगा लगभग सभी विधायक एक जगह रहेंगे।

विधायक को यह सुविधा
वेतन – 40 हजार रुपए प्रतिमाह
निर्वाचन क्षेत्र भत्ता – 70 हजार रुपए प्रतिमाह
टेलीफोन भत्ता – 2500 रुपए प्रतिमाह
दैनिक भत्ता – 2 हजार रुपए प्रतिमाह (विधानसभा सत्र चलने और समिति की बैठक होने पर)
यात्रा भत्ता – 3 लाख रुपए तक का किराया पुनर्भरण, एक वित्तीय वर्ष में
चिकित्सा – आरजीएचएस के तहत चिकित्सा सुविधा
विधायक कोष – 5 करोड़ रुपए सालाना, क्षेत्र में अपनी अनुशंसा पर काम करा सकते हैं

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News