विधायक के साथ फोटोशूट की बात पर भड़के कांग्रेसी नेता: कहा- भ्रष्टाचारी के साथ फोटो नहीं खिंचवाऊंगा; समर्थक भिड़े; MLA के भांजे का हाथ तोड़ने का आरोप – Nagaur News

3
विधायक के साथ फोटोशूट की बात पर भड़के कांग्रेसी नेता:  कहा- भ्रष्टाचारी के साथ फोटो नहीं खिंचवाऊंगा; समर्थक भिड़े; MLA के भांजे का हाथ तोड़ने का आरोप – Nagaur News
Advertising
Advertising

विधायक के साथ फोटोशूट की बात पर भड़के कांग्रेसी नेता: कहा- भ्रष्टाचारी के साथ फोटो नहीं खिंचवाऊंगा; समर्थक भिड़े; MLA के भांजे का हाथ तोड़ने का आरोप – Nagaur News

ईद की नमाज के बाद मकराना से कांग्रेस विधायक जाकिर हुसैन गैसावत और कांग्रेस नेता अजीज गहलोत के बीच विवाद हो गया। दोनों आमने-सामने हो गए और जमकर एक दूसरे से गाली-गलौज की। इस दौरान दोनों के समर्थक भी इकट्ठा हो गए और आपस में धक्का-मुक्की की। हाथापाई की न

Advertising

.

मामले में विधायक ने कांग्रेसी नेता के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। आरोप है कि कांग्रेस नेता अजीज गहलोत ने शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक गैसावत को भ्रष्टाचारी कहा और अभद्र भाषा का उपयोग किया। वहीं अपने समर्थकों के साथ आकर उनके भतीजे का हाथ तोड़ दिया।

Advertising

घटना के 4 वीडियो भी सामने आए हैं। पूरा मामला डीडवाना-कुचामन जिले के मकराना में शनिवार को ईदगाह में ईद की नमाज के बाद सुबह 7 बजे हुआ।

पूरा विवाद मकराना परिषद के कब्रिस्तान में सड़क निर्माण और अन्य कार्यों शिलान्यास के दौरान हुआ।

शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे विधायक

Advertising

विधायक ने रिपोर्ट में बताया कि शनिवार को मकराना में ईदगाह कब्रिस्तान खसरा नंबर 685 में 50 लाख की लागत से सीसी चौक निर्माण और कब्रिस्तान वजूखाना से भाखरो की ढाणी सड़क निर्माण (17) लाख के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। ये निर्माण कार्य विधायक कोष से होने से हैं।

ईद की नमाज के बाद शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया था। इस दौरान कार्यक्रम में कांग्रेस नेता अजीज गहलोत भी पहुंचे थे। यहां अंजुमन कमेटी सहित विधायक और समाजजन भी कब्रिस्तान के गेट के पास स्थित वजूखाने में जमा हुए थे।

अब तस्वीरों में समझिए पूरा मामला…

Advertising

विधायक गैसावत सड़क और सीसी चौक निर्माण शिलान्यास के लिए पहुंचे थे। इस दौरान विधायक और के साथ फोटोशूट के लिए स्थानीय कांग्रेस नेता को बुलाया तो वह भड़क गया।

दोनों के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। FIR विधायक ने दर्ज करवाई है, इसमें उनके भांजे का हाथ तोड़ने का आरोप है।

हंगामे के दौरान पुलिस दोनों पक्षों को शांत करती रही।

गहलोत को फोटो शूट के लिए भड़के

रिपोर्ट में बताया कि इस दौरान अजीज गहलोत को मंच पर विधायक गैसावत के साथ फोटो खिंचवाने के लिए बुलाया गया तो उसने गाली गलौज करते हुए कहा कि मैं इस भ्रष्टाचारी के साथ फोटो नहीं खिंचवाऊंगा।

इसके बाद लोगों के समझाने पर तो वहां से चला गया लेकिन, अपने भतीजे-भांजों के साथ दोबारा आया और लाठी डंडों से मारपीट कर दी।

रिपोर्ट में बताया कि गहलोत और उसके साथ आए समर्थकों ने मेरे साथ मारपीट करने की कोशिश की। मुझे बचाने आए मेरे भांजे फरीन का हाथ तोड़ डाला। वहीं शिलान्यास कार्यक्रम में लाए सामान को तोड़ डाला। ऐसे में मौजूद पुलिस जाब्ते को बीच-बचाव करना पड़ा।

विधानसभा चुनाव में मांगा था टिकट

बता दें कि 2023 विधानसभा चुनाव में गहलोत ने कांग्रेस से मकराना सीट के लिए टिकट की दावेदारी जताई थी। लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। 26 मई को अजीज गहलोत ने माताभर में एक शराब ठेके के विरोध में हुए धरने को संबोधित करते हुए विधायक जाकिर हुसैन पर शराब ठेकेदार से रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। वहीं, विधायक भी कई मौकों पर गहलोत के खिलाफ तीखे बयान दे चुके हैं। दोनों के बीच लंबे समय से बयानबाजी का दौर चल रहा था।

एक दूसरे से आपस में धक्का मुक्की करते समर्थक

कंटेंट सहयोग: जावेद रांदड़

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising