Advertising

विधानसभा चुनाव को लेकर 85 बीएलओ को दिया प्रशिक्षण – Munger News

3
विधानसभा चुनाव को लेकर 85 बीएलओ को दिया प्रशिक्षण – Munger News

Advertising

विधानसभा चुनाव को लेकर 85 बीएलओ को दिया प्रशिक्षण – Munger News

Advertising

चकाई| जनसुराज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र सिन्हा अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष शुक्रवार से आमरण अनशन पर बैठेंगे। डॉ धर्मेन्द्र सिन्हा ने बताया कि चकाई को अनुमंडल बनाना, रेलवे लाइन से जोड़ने, चकाई बाजार में पिछले

Advertising

.

चकाई|बीते बुधवार की रात आठ बजे के करीब प्रखंड के खास चकाई गांव में लगे ट्रांसफॉर्मर के निकट 11000 वोल्ट के बिजली के तार पर वज्रपात होने से लगभग 50 मीटर से अधिक बिजली का तार जल गया। इसके प्रभाव से आस पास के कई घरों में चल रहा पंखा, टीवी, बिजली का मीटर भी जल गया। खास चकाई निवासी सह अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि ग्यारह हजार वोल्ट के तार पर ठनका गिरने से उनके यहां एवं उनके अन्य पड़ोसियों के यहां काफी क्षति हुई है। वहीं जब इस घटना की सूचना देने के लिए बिजली विभाग के जेई कृष्णनंदन कुमार को फोन लगाया तो रात को उन्होंने फोन नहीं उठाया और ना ही चकाई पावर हाउस के बिजली कर्मियों ने फोन उठाया। वहीं इस घटना से पूरा गांव का बिजली लगभग 20 घंटे से बाधित है। जेई से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कल भारी बारिश होने और कई जगह ठनका गिरने के कारण कई जगह तार क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके मरम्मत में बिजली कर्मी लगे थे। गुरुवार को तार कि मरम्मती हेतु खास चकाई गांव बिजली मिस्त्री को भेज दिया गया है।

Advertising

चकाई|भाकपा माले लोकल कमेटी ठाढी का दूसरा सम्मेलन ठाढी पंचायत के बाराटांड में किया गया। सम्मेलन में दर्जनों पार्टी सदस्य मौजूद थे।सम्मेलन में प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि पंचायत एवं प्रखंड में गरीबों की सभी योजनाओं में लूट का अंबार लगा हुआ है। चकाई अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज, परिमार्जन के सवाल पर राजस्व कर्मचारी एवं अंचल अधिकारी जनता को लूट खाने को तैयार हैं, इनके खिलाफ मजबूत गोलबंदी कर मुकम्मल संघर्ष की जायेगी। वहीं प्रखंड में सैकडों तालाब पोखर लघु सिंचाई विभाग की योजना चल रही है, लेकिन सभी जगहों पर लूट चल रहा। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि हर सरकारी योजनाओं पर जनता मजबूत हस्तक्षेप करें, नहीं तो सब लूट कर संवेदक चले जायेंगे।

Advertising

गिद्धौर|प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को सभी 60 मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण जिला निर्वाचन कार्यालय के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हुआ। प्रशिक्षण का संचालन असेम्बली लेवल मास्टर ट्रेनर शिक्षक सह बीएलओ राजवंश केशरी ने किया। प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार ने किया। उन्होंने सभी बीएलओ को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योग्य आवेदकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाए। मृत, दोहरी प्रविष्टि वाले और स्थान परिवर्तन कर चुके मतदाताओं का नाम सूची से हटाया जाए। मतदाता सूची में सुधार के लिए सभी बीएलओ को सक्रिय रहने को कहा गया। मुंगेर| प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) और एमवाई भारत पोर्टल के संयुक्त तत्वावधान में जन औषधि अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम (इएलपी) को लेकर गुरुवार को एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन सत्र आयोजित किया गया। सिस्को वेब एक्स प्लेटफॉर्म पर आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएमबीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि दधीच ने की। इस दौरान इएलपी के उद्देश्यों और कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाया गया। यह कार्यक्रम 1 से 30 जून के बीच आयोजित होगा। जिसमें प्रतिभागी युवाओं को स्वास्थ्य सेवा, दवा वितरण, स्टॉक प्रबंधन एवं सामाजिक सहभागिता का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising