वाह रे यूपी पुलिस! दुष्कर्म पीड़िता 160 दिन से थाने के चक्कर काट रही, न केस दर्ज किया न मेडिकल टेस्ट कराया

53
वाह रे यूपी पुलिस! दुष्कर्म पीड़िता 160 दिन से थाने के चक्कर काट रही, न केस दर्ज किया न मेडिकल टेस्ट कराया

वाह रे यूपी पुलिस! दुष्कर्म पीड़िता 160 दिन से थाने के चक्कर काट रही, न केस दर्ज किया न मेडिकल टेस्ट कराया

Agra Rape Victim Case: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दुष्कर्म पीड़िता की 160 दिनों से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आगरा पुलिस ने पीड़िता का केस दर्ज नहीं किया, न ही उसका मेडिकल टेस्ट कराया। पीड़िता का आरोप है कि उसके दो देवरों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था, अब उसे जान का खतरा है।

 

Agra rape case police not file complaint

हाइलाइट्स

  • आगरा में दुष्कर्म पीड़िता का पुलिस ने नहीं किया केस दर्ज
  • 160 दिन से थाने के चक्कर काट रही, बताया- मुझे है जान का खतरा
  • पीड़िता का आरोप है कि पति भी आप्रकृतिक सेक्स करता है
आगरा: यूपी के आगरा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दुष्कर्म पीड़िता पिछले 160 दिन से अपनी फरियाद लेकर पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रही है। आगरा पुलिस ने केस दर्ज करना तो दूर पीड़िता की मेडिकल जांच तक नहीं कराई। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस आरोपियों के दवाब में काम कर रही है, उसे लगातार जान का खतरा महसूस हो रहा है। थाना मंटोला क्षेत्र की रहने वाली एक पीड़िता के साथ 9 जुलाई को उसके दो देवरों ने ससुराल में ही दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने जब इसकी शिकायत अपने पति से की तो उसने और ससुरालवालों ने घर में ही बंद कर दिया। किसी तरह से इसकी जानकारी उसके मायके वालों को हुई तो वे पुलिस को लेकर युवती के ससुराल पहुंचे और उसे घर से मुक्त करवाया।

पुलिस पीड़िता को थाने ले आई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस पति और दो ननदों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। हालांकि कुछ समय बाद सभी को छोड़ दिया। जबकि आरोपी दोनों देवर अफसर और कासिम मौके से फरार हो गए। पीड़िता का कहना है कि वह लगातार आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए थाना मंटोला और पुलिस अधिकारियों की चौखट पर फरियाद लगा चुकी है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस भागदौड़ में अब तक 160 दिन बीत चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया न ही मेडिकल जांच कराई। वहीं अब मंटोला थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि ये मामला उनके संज्ञान में नहीं है। अगर पीड़िता उनके पास आएगी तो वह मामले की जांच करवाएंगे।

तीन बार काउंसलिंग करा चुकी है पुलिस

शाहगंज की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी एक मई 2022 को मंटोला में हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद से उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। पति शराब का आदी है। घटना के बाद उसने अपनी शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया। वह तीन बार परिवार परामर्श केंद्र जा चुकी है, लेकिन वहां भी उसे न्याय नहीं मिला है। पीड़िता का कहना है कि उससे एक कागज पर धोखे से अंगूठे का निशान लगवा लिया था। वह न्याय के लिए दर-दर भटक रही है।

पति करता था अप्राकृतिक सेक्स

पीड़िता ने बताया कि उसका पति आए दिन शराब पीकर घर आता था और उसके साथ मारपीट करता था। इसकी शिकायत जब ससुराल वालों से करती थी तो वे उसे ही धमकाते थे। आरोप है कि पति उसके साथ अप्राकृतिक सेक्स करता था। पीड़िता ने बताया कि जब वह थाने में अपनी शिकायत लेकर पहुंची तो थाने में मौजूद एक सिपाही उसे धमकाता था, उसकी ननद थाने में अपनी पहचान का रसूख दिखाती है। अब उसे तलाक लेने पर मजबूर किया जा रहा है।
रिपोर्ट – सुनील साकेत

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News