वाह रे क्रिकेट, दो देशों के पीएम को कर दिया आमने-सामने, फिर हुई हैरान करने वाली घटना

6
वाह रे क्रिकेट, दो देशों के पीएम को कर दिया आमने-सामने, फिर हुई हैरान करने वाली घटना
Advertising
Advertising


वाह रे क्रिकेट, दो देशों के पीएम को कर दिया आमने-सामने, फिर हुई हैरान करने वाली घटना

नई दिल्ली:एशेज सीरीज 2023 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। पांच मैचों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच एशेज का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस सीरीज का क्रेज सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर ही देखने को नहीं मिल रहा है बल्कि इसके बाहर भी दोनों देशों की भिड़ंत जारी है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।दरअसल हाल ही में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पीएम नाटो के समिट में भाग लेने गए थे। वहां पर दोनों की मुलाकात हुई तो एक बड़ा ही खास बैंटर देखने को मिल गया। समिट तो नाटो का था लेकिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पीएम ने पहले एशेज की बात की। ऋषि सुनक और एंथनी अल्बनीज के बीच की यह मुलाकात तब खास हो गई जब दोनों पीएम क्रिकेट को लेकर आमने सामने आ गए।

इस दौरान हुआ यूं कि ऑस्ट्रेलियाई पीएम जब इंग्लैंड के पीएम ऋषि सुनक से मिल रहे थे उन्होंने अपने बैग से एक पोस्टर निकाला निकाला जिसमें लिखा था 2-1 से आगे। इस पर इंग्लैंड के पीएम ने भी एक पोस्टर निकाली जो कि तीसरे टेस्ट मैच में जीत की थी।
इसी दौरान पोस्टर के माध्यम से जॉनी बेयरस्टो के रन आउट का भी जिक्र हुआ तो इंग्लैंड के पीएम ने एक ऐसी बात कह दी कि एंथनी अल्बनीज कुछ बोल ही नहीं पाए। ऋषि सुनक ने पोस्टर निकालने के बजाया कहा कि हम अपने साथ सैंडपेपर लेकर नहीं आए हैं।

बता दें कि ऋषि सुनक ने सैंडपेपर का जिक्र कर ऑस्ट्रेलिया को केपटाउन टेस्ट मैच की याद दिलाई जिसमें उनके तीन बड़े खिलाड़ियों पर डेविड वॉर्नर, स्टिव स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट शामिल थे। इन तीनों पर बैन भी लगा था।

Advertising

पीएम के बीच कैसे शुरू हुआ यह मामला

Advertising

दरअसल यह पूरा मामला जॉनी बेयरस्टो के रन आउट को लेकर था। लॉर्ड्स टेस्ट के चौथी पारी में बेयरस्टो को जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने आउट किया वह काफी चर्चा में रहा। पारी में बेयरस्टो ने कैमरून ग्रीन के बाउंसर को विकेटकीपर के पास जाने दिया था। इस दौरान बेयरस्टो को लगा कि गेंद डेड हो चुकी है।

हालांकि ऐसा नहीं हुआ था। बेयरस्टो गेंद निकलने के तुरंत बाद अपना क्रीज छोड़कर बेन स्टोक्स से बात करने के लिए निकल पड़े। इतने में एलेक्स कैरी ने थ्रो कर गेंद को विकेट पर मारा और अपील कर दी। इस तरह बेयरस्टो को आउट करार दे दिया गया।

यही से ये पूरा मामला शुरू हो हुआ। कई लोगों का मानना था कि बेयरस्टो के साथ गलत हुआ ऑस्ट्रेलिया ने खेल भावना का परिचय नहीं दिया तो कुछ का मानना ये था कि ऑस्ट्रेलिया नियम का ही पालन किया उसने कोई गलती नहीं की। बेयरस्टो का यह रन आउट खूब सुर्खियों में रहा। उनका विकेट भी टर्निंग पॉइंट्स साबित हुआ और ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतने में सफल रही।
INDW vs BANW: बांग्लादेश के घर में दहाड़ी भारत की शेरनियां, अंतिम टी20 मैच हारकर भी सीरीज की अपने नाम
INDW vs BANW: आखिरी टी20 में मिली हार से बौखलाई हरमनप्रीत कौर, वनडे सीरीज से पहले जारी किया फरमान
Ashwin 700 Wickets: इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट, अश्विन बोले- यह सफर इतना भी आसान नहीं रहा



Source link

Advertising