वाह अक्षर वाह! हलक में थी फैंस की जान, फिर ‘बापू’ का कमाल, ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच

123
वाह अक्षर वाह! हलक में थी फैंस की जान, फिर ‘बापू’ का कमाल, ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच


वाह अक्षर वाह! हलक में थी फैंस की जान, फिर ‘बापू’ का कमाल, ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच

मुंबई: आखिरी गेंद तक चले रोमाचंक मैच में भारत ने श्रीलंका को 2 रन से हराकर तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस जीत में भारत के लिए पहला मैच खेल रहे युवा फास्ट बोलर शिवम मावी की बड़ी भूमिका रही। अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य शिवम ने भारत को दूसरे ओवर में पहला विकेट दिलाया। उनके चार विकेट और युवा पेसर उमरान मलिक के दो विकेट की बदौलत भारत यह मैच जीतने में सफल रहा।

श्रीलंका को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे। स्पिनर अक्षर पटेल ने इस ओवर में 10 रन दिए। कप्तान दासुन शनाका (45 रन, 27 गेंद, 3 फोर, 3 सिक्स) ने श्रीलंका की उम्मीदें जगाईं और अंत में चमिका करुणारत्ने (23 रन, 16 गेंद) की कोशिश के बावजूद भारत आखिरी गेंद पर मैच अपने पक्ष में करने में सफल रहा।

  • पहली गेंद: रजिता, वाइड
  • पहली गेंद: रजिता, एक रन
  • दूसरी गेंद: करुणरत्ने, 0
  • तीसरी गेंद: गेंद: करुणरत्ने, सिक्स
  • चौथी गेंद: करुणरत्ने, 0
  • 5वीं गेंद: करुणरत्ने, 1 रन, रन आउट (मदुशंका)
  • आखिरी गेंद: करुणरत्ने, 1 रन, रन आउट (रजिता)

दीपक-अक्षर की पार्टनरशिप
इससे पहले मौजूदा एशिया कप चैंपियन श्रीलंका के कप्तान शनाका के टॉस जीतकर पहले बोलिंग के फैसले से भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या उत्साहित थे। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहें तो वह ऐसा ही करना चाहते थे। वानखेड़े की पिच पर भारत ने तेज शुरुआत की लेकिन श्रीलंकाई स्पिनर्स ने बीच के ओवर्स में भारत की रन गति पर ब्रेक लगाते हुए 15वें ओवर तक 94 रन पर पांच विकेट निकाल लिए। ऐसे में दीपक हूडा (41* रन) ने अक्षर पटेल (31* रन, 20 गेंद) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए केवल 35 गेंदों में 68* रन की नाबाद साझेदारी कर डाली। इस पार्टनरशिप से भारत पांच विकेट पर 162 के मजबूत स्कोर तक पहुंच सका।

ईशान ने दी तेज शुरुआत
इस फॉर्मेट में ईशान किशन और शुभमान के रूप में भारत की नई जोड़ी मैदान पर उतरी। ईशान ने कासुन रजिता की पहली ही गेंद पर दो रन लेने के बाद तीसरी पर सिक्स और अंतिम दो गेंदों पर चौके जड़े। इस ओवर से 17 रन आए। गिल ने भी अपने स्कोरिंग की शुरुआत कवर बाउंड्री के बाहर चौका लगाकर की। दो ओवर्स के बाद भारत के खाते में 26 रन थे। हालांकि, तीसरे में गिल को श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर महीष तीक्षणा ने विकेट के आगे फंसा लिया।

घर में नहीं चमके सूर्य
इस मैच की पूर्व संध्या पर बीसीसीआई ने वानखेड़े स्टेडियम में प्रैक्टिस करते सूर्यकुमार यादव (7 रन) का विडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था। इसके साथ लिखा था, ‘एक नया साल, एक नई शुरुआत, एक नया उप-कप्तान’। उम्मीद थी कि टी20 में दुनिया का यह नंबर-1 बल्लेबाज पिछले साल की अपनी धमाकेदार लय को नए साल में आगे बढ़ाएगा। हालांकि, साल के पहले ही मैच और वह भी अपने होमग्राउंड पर पहला इंटरनैशनल मैच उनके लिए यादगार नहीं रहा। पावरप्ले में भारत के खाते में दो विकेट पर 41 रन ही थे। दूसरे छोर से विकेट गिरे तो ईशान (37 रन, 29 गेंद) की रन बनाने की गति भी कम हो गई। नंबर-4 पर उतरे संजू सैमसन (5 रन, 6 गेंद) ने एक और मौका गंवाया। हार्दिक ने 27 गेंदों में 29 रन बनाए और जब स्लॉग ओवर्स में स्पीड बढ़ाने की बारी आई तो वह भी आउट हो गए।

IND vs SL highlights: आखिरी गेंद में श्रीलंका से जीता भारत, हुड्डा के बाद डेब्यूटेंट मावी का दिखा मैजिकnavbharat times -Ind vs Sl T20: शिवम मावी ने डेब्यू ओवर में ही डाली तूफानी गेंद, चारों खाने चित हुआ बल्लेबाजnavbharat times -Ind vs Sl T20: ईशान किशन में दिखी धोनी की झलक, पीछे भागते हुए हवा में उड़कर लपका असंभव कैच!



Source link