वाराणसी में युवती से 23 युवकों ने 7दिन गैंगरेप किया: दोस्तों ने बनाया शिकार फिर होटलों में ले जाकर वारदात, FIR में टालमटोल करती रही पुलिस – Varanasi News h3>
वाराणसी में रेप और गैंगरेप की वारदातों ने महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लालपुर पांडेपुर में खिलाड़ी से कार में गैंगरेप के मामले में नया खुलासा हुआ है। युवती के दोस्त ने पहले उसे अपने दोस्तों से मिलवाया और फिर सभी ने मौका पाकर रेप किया।
.
युवती से 29 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक 7 नहीं बल्कि 23 युवकों ने गैंगरेप किया। इसमें 12 युवक आपस में दोस्त हैं, जिन्होंने युवती को बहाने से बुलाकर अलग-अलग जगहों पर ले जाकर बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। वारदात अलग-अलग थाना क्षेत्र में की गई।
पीड़िता के बयान के बाद थानों में हड़कंप की स्थिति बन गई और रात भर दबिश के बाद छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं केस में सात अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है। पुलिस ने 12 नामजद और 11 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आज मामले का खुलासा कर सकती है।
पहले जानिए पीड़िता की मां ने पुलिस को सुनाई आपबीती…
गैंगरेप की शिकार युवती की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी के साथ 23 अलग-अलग युवकों ने गैंगरेप किया। यह वारदात लगातार 29 मार्च से 4 अप्रैल तक चलती रही। 4 अप्रैल को बेटी घर आई तो पूरी घटना की जानकारी हुई। युवती की मां ने बताया कि उनकी बेटी 29 मार्च को अपनी सहेली के घर गई थी। वापसी के दौरान उसे रास्ते में राज विश्वकर्मा मिला। वह उसे लंका स्थित अपने कैफे ले गया और वहां रात भर दुष्कर्म किया। 30 मार्च को उनकी बेटी से रास्ते में समीर अपने दोस्त के साथ मिला। दोनों उनकी बेटी को हाईवे की ओर ले गए और बाइक पर ही दुष्कर्म किए। इसके बाद दोनों उनकी बेटी को नदेसर में छोड़ गए।31 मार्च को उनकी बेटी से सोहेल, अनमोल, दानिश, साजिद और जाहिर मिले। सभी उसे मलदहिया स्थित कांटिनेंटल कैफे ले गए। वहां सभी ने उनकी बेटी को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया।
इसके बाद एक अप्रैल को उनकी बेटी से साजिद अपने दोस्त के साथ मिला। साजिद और उसका दोस्त उनकी बेटी को एक होटल में ले गए। वहां 3 लोग पहले से मौजूद थे। होटल में उनकी बेटी को एक ग्राहक का मसाज करने को कहा गया। उस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। होटल से उनकी बेटी निकली तो रास्ते में इमरान मिला।
दोस्तों के साथ बहकाबे में हो गई शिकार
इमरान उसे जबरन एक होटल में ले गया और दुष्कर्म किया। इसके बाद होटल के बाहर उनकी बेटी को छोड़ कर इमरान भाग गया। इसके बाद उनकी बेटी से साजिद अपने दो दोस्तों के साथ मिला।वह सभी उनकी बेटी को औरंगाबाद में एक गोदाम में ले गए। वहां जैब ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद साजिद उनकी बेटी को किसी कमरे पर ले गया। वहां दो लोगों ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह से उनकी बेटी वहां से निकली और आईपी मॉल सिगरा के सामने आकर बैठ गई।
चाऊमीन में खिलाया नशीला पदार्थ, चौकाघाट पर छोड़कर भागे
दो अप्रैल को आईपी मॉल सिगरा के सामने उनकी बेटी को राज खान अपने दोस्त के साथ मिला। दोनों उनकी बेटी को चाउमीन में नशीला पदार्थ खिला दिए। फिर राज खान ने गलत काम किया और उनकी बेटी को अस्सी घाट पर छोड़ दिया। 3 अप्रैल को उनकी बेटी अपनी सहेली के घर चली गई और नशीले पदार्थ के सेवन के कारण सो गई। शाम के समय सहेली के घर से निकली तो रास्ते में दानिश अपने दोस्त के साथ मिल गया।
दानिश और उसका दोस्त उनकी बेटी को एक होटल में ले गए। वहां सोहेल, शोएब और एक अन्य व्यक्ति मौजूद थे। सभी ने उनकी बेटी को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद उनकी बेटी को चौकाघाट में छोड़ दिया। चौकाघाट से उनकी बेटी अपनी सहेली के घर चली गई और 4 अप्रैल को घर आई तो आपबीती सुनाई।
इस संबंध में डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि युवती की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। युवती को मेडिकल मुआयने के लिए भेजा गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 3 टीम लगाई गई है।
दोस्त के साथ हुक्का बार गई थी प्लेयर
लालपुर पांडेपुर में रहने वाली 18 साल की एथलीट स्नातक की छात्रा है। उसके पिता ड्राइवर हैं। उनके 4 बेटियां और एक बेटा है। एथलीट अपने माता-पिता की सबसे छोटी बेटी है। 2 अप्रैल की शाम एथलीट को उसका मुस्लिम बॉयफ्रेंड सिगरा स्थित हुक्का बार लेकर गया। हुक्का बार से निकलते ही बॉयफ्रेंड ने लड़की को अपने दोस्त की कार में ले गया। दोनों कार की पीछे की सीट पर बैठ गए।
इसके बाद कार से कचहरी इलाके में पहुंचा। यहां प्लेयर के बॉयफ्रेंड ने अपने एक साथी को कार में पीछे बैठा लिया। फिर कार से हुकुलगंज रोड पर पहुंचा। यहां उसके बॉयफ्रेंड ने अपने एक और दोस्त कार में बैठा लिया। फिर कार चला रहे युवक ने कार को रिंग रोड की तरफ दौड़ा दिया। लड़की के बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों ने प्लेयर के साथ रेप किया।