वाराणसी में अब TDS एजेंसी लेगा मीटर रीडिंग: अधिशासी अभियंताओं को मिली है जिम्मेदारी, बिलिंग समस्या दूर करने में जुटा बिजली विभाग – Varanasi News

3
वाराणसी में अब TDS एजेंसी लेगा मीटर रीडिंग:  अधिशासी अभियंताओं को मिली है जिम्मेदारी, बिलिंग समस्या दूर करने में जुटा बिजली विभाग – Varanasi News
Advertising
Advertising

वाराणसी में अब TDS एजेंसी लेगा मीटर रीडिंग: अधिशासी अभियंताओं को मिली है जिम्मेदारी, बिलिंग समस्या दूर करने में जुटा बिजली विभाग – Varanasi News

वाराणसी जनपद में मीटर रीडिंग में गड़बड़ी और बिल वितरण में देरी आदि की शिकायतों को देखते हुए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने रीडिंग की जिम्मेदारी नई एजेंसी टीडीएस को दे दी। एजेंसी ने काम संभाल लिया एवं समस्त विद्युत वितरण खंडों के अधिशासी अभिय

Advertising

.

अब नयी कंपनी लेगी शहर में मीटर की रीडिंग

Advertising

कंपनी ने भरोसा दिया कि मीटर रीडिंग की समय-समय पर जांच होती रहेगी ताकि किसी प्रकार की अनियमितता न हो सके। शहर से लेकर गांव तक मीटर रीडिंग से संबंधित शिकायतें सामने आ रही थीं। इसमें गलत रीडिंग, अधिक बिलिंग और मीटर रीडरों द्वारा अनियमितता के आरोप थे। इसे गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग ने नई एजेंसी नियुक्त करने के साथ उनके कार्य की निगरानी के लिए विशेष जांच अभियान शुरू किया।

घर घर जाकर लेने मीटर रीडिंग,फोटो भी करना होगा अपलोड।

शहर के इन स्थानों से शुरू हुआ अभियान

Advertising

निदेशक (वाणिज्य) शिशिर ने कंचनपुर क्षेत्र में और अधिशासी अभियंताओं की टीम ने अर्दली बाजार, भेलूपुर, चौकाघाट, लोहता समेत विभिन्न क्षेत्रों में जांच की। मीटर रीडरों द्वारा दर्ज रीडिंग की सटीकता, समयबद्धता व उपभोक्ताओं के साथ उनके व्यवहार की जांच की। जिले में कुल 343 मीटर रीडर की तैनाती की गई है।

बिलिंग संबंधित समस्या भी दूर करने में लगा है विभाग

अधिशासी अभियंता गौरव सिंह ने बताया ओसीआर एवं प्रो बिलिंग के माध्यम से कार्य कराया जाएगा। इससे बिलिंग संबंधित समस्या भी दूर हो जाएंगी। अब घर बैठकर इससे मीटर रीडर रीडिंग नहीं कर पाएंगे। मौके पर जाकर ही बिलिंग कर पाएंगे। इससे त्रुटि की संभावना भी कम हो जाएंगी। ओसीआर में मीटर की फोट खींचकर तुरंत अपलोड करना होता है।

Advertising

सभी मीटर रीडर प्रशिक्षित हैं और उनकी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी। इसके लिए विभाग ने डिजिटल रीडिंग सिस्टम को और मजबूत कर दिया है। उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने बिल की नियमित जांच करें और किसी भी विसंगति की स्थिति में तुरंत स्थानीय उपकेंद्र शिकायत दर्ज करें।

इससे क्या फायदे होंगे?

भ्रष्टाचार पर रोक: रीडिंग की पारदर्शिता और समयबद्धता से गलत बिलिंग एवं अवैध रीडिंग की समस्या में कमी।

तुरंत जांच: OCR फोटो अपलोड से रियल‑टाइम मापन, जिससे समय‑समय पर त्रुटियों को पकड़ा जा सकेगा।

जागरूक उपभोक्ता: खुद अपने बिल पर नजर रखने से उपभोक्ता भी अनियमितताओं की पहचान कर सकेंगे।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising