वाराणसी के अंधरापुल चौराहे पर महिला से लाखों की ठगी: पूजा-पाठ का झांसा देकर बैग लेकर फरार हुए ठग, 80 हजार नकद और लाखों की थी ज्वेलरी – Varanasi News h3>
वाराणसी में ठगों ने महिला को पूजा-पाठ का झांसा देकर ठग लिए लाखों की ज्वेलरी और 80 हजार नकद।
वाराणसी में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आयी जौनपुर की महिला से अंधरापुल इलाके में ठगी का मामला सामने आया है। महिला बस से जौनपुर से वाराणसी पहुंची थी। महिला के अनुसार दो युवक उसे पूजा-पाठ का झांसा देकर उसका बैग लेकर फरार हो गए। जिसमें 80 हजार नकद
.
फिलहाल महिला की तहरीर पर चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से महिला के साथ ठगी करने वाले युवकों को तलाश रही है।
कबीरचौरा इलाके में शादी में शामिल होने आयी थी महिला इस संबंध में चेतगंज थाने में तहरीर देते हुए जौनपुर के शकरमंडी धन्नोपुर की रहने वाली रेखा साहू ने बताया- उनकी बेटी शालिनी का ससुराल वाराणसी के कबीरचौरा इलाके में हैं। उसके ससुराल में शादी थी जिसमें शामिल होने के लिए 8 फरवरी को वाराणसी पहुंची थी। यहां बस से दोपहर 3 बजे के बाद पहुंची थी और अंधरापुल चौराहे पर उतरी थी।
ऑटो ढूंढने में मिले दो संदिग्ध, लेकर भागे बैग पीड़िता रेखा साहू ने बताया- वहां खड़े होकर होटल श्री रुद्रा के पास कबीरचौरा जाने के लिए ऑटो ढूंढ रही थी। इसी दौरान दो व्यक्ति पास आये और पूजा-पाठ करने पर कृपा मिलने और धन-धान्य की बढ़ोत्तरी होने का झांसा देकर हाथ में पहना हुआ एक सोने का कड़ा और दो सोने की अंगूठी मेरे हैंडबैग में रखवा दिए। इसके बाद मुझे बातों में उलझाकर दोनों मेरा हैंडबैग लेकर वहां से भाग गए।
बैग में था 80 हजार नकद और जेवर रेखा साहू ने बताया- बैग में पहले से 3 सोने के कड़ा और 3 सोने की अंगूठी और 80 हजार रुपए नकद मौजूद था। ऐसे में लाखों रुपए के जेवर और 80 हजार रुपए नकद लेकर दोनों उचक्के फरार हो गए। इस संबंध में थाना चेतगंज में शिकायत कराई है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, सीसीटीवी फुटेज से उचक्कों की तलाश इस संबंध में चेतगंज थाना प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया- महिला की शिकायत पर बीएनएस की धारा 316(2) और 318(4) में मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला को लेजाकर मौका मुआयना भी करवाया गया है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए जा रहे हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।